रेलवे पुलिस में कितनी हाइट चाहिए: जानिए योग्यता के बारे में

5/5 - (1 vote)

इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं कि रेलवे पुलिस में कितनी हाइट चाहिए, रेलवे पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023-24, रेलवे पुलिस में छाती की चौड़ाई कितनी होनी चाहिए, रेलवे पुलिस में दौड़ कितनी होती है, पुलिस की योग्यता क्या होनी चाहिए? इन सभी सवालों के बारे में हमने पूरी जानकारी दी है। 

रेलवे पुलिस में कितनी हाइट चाहिए (Railway Police Mein Kitni Height Chahiye)

अगरआप भी रेलवे पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं तोइन सभी के बारे में आपको जानकारी होना अति आवश्यक है मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको जानकारी हो जाएगी की रेलवे पुलिस में कितनी हाइट चाहिए? इसके अलावा भी कई सारी चीजों के बारे में जानकारियां मिलेगी।

रेलवे पुलिस में कितनी हाइट चाहिए (Railway Police Mein Kitni Height Chahiye)

रेलवे पुलिस में सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर एवं महिला उम्मीदवारों की हाइट 157 सेमी. होनी चाहिए, जबकि ओबीसी तथा एससी वर्ग के उम्मीदवारों की हाइट168 सेंटीमीटर एवं महिला उम्मीदवारों की हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा एसटी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट165 सेंटीमीटर एवं महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 सेंटीमीटर मांगी जाती है।

Railway Protection Force (RPF) Constable Height

श्रेणी (Category)पुरुष (Male)महिला (Female)
सामान्य वर्ग (General)168 cm157 cm
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)168 cm157 cm
अनुसूचित जाति (SC)168 cm157 cm
अनुसूचित जनजाति (ST)165 cm150 cm

इसे जरूर पढ़े:

रेलवे पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023-24 (Railway Police Constable Bharti)

डिपार्टमेंट का नामRailway Protection Force (RPF)
पदों का नामRPF Constable
आयोजनMinistry of Railways
आवेदन की प्रक्रियाOnline
Official websitehttps://indianrailways.gov.in/

रेलवे पुलिस में छाती की चौड़ाई कितनी होनी चाहिए? 

श्रेणी का नाम (Category)पुरुष (Male)महिला (Female)
सामान्य वर्ग (General)80/5 cmN/A
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)80/5 cmN/A
अनुसूचित जाति (SC)80/5 cmN/A
अनुसूचित जनजाति (ST)77/82 cmN/A

इसे जरूर पढ़े:

रेलवे पुलिस में दौड़ कितनी होती है?

रेलवे पुलिस में दौड़ की बात किया जाए तो पुरुष उम्मीदवारों की रनिंग 1600 मीटर की होती है जोकी इन्हें 5 मिनट 45 सेकंड के अंदर दौड़ को पूरी करनी पड़ती है, जबकि महिला उम्मीदवारों की दौड़ 1600 मीटर की ही होती है। लेकिन इन्हें समय 8 मिनट 30 सेकंड का दिया जाता है इसके अंदर रनिंग को पूरा करना होता है।

प्रकार (Type)पुरुष (Male)महिला (Female) 
Running1600 Meters 1600 Meters 
Time5 Min 45 Sec8 Min 30 sec

रेलवे पुलिस की योग्यता क्या होनी चाहिए?

रेलवे पुलिस कांस्टेबल की योग्यता की बात किया जाए तो कम से कम 10वीं पास होने चाहिए। रेलवे पुलिस में कई सारे पदों की भर्ती निकाली जाती है। उन सभी पदों की योग्यता अलग-अलग मांगी जाती है जैसे की 10वीं,12वीं,डिप्लोमा,स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आरपीएफ में क्या-क्या डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं?

रेलवे पुलिस प्रोटेक्शन (RPF) के लिए डॉक्यूमेंट निम्नलिखित मांगी जाती है:–

  • आधार 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 10वीं और 12वीं पास का सर्टिफिकेट
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • पेन कार्ड इत्यादि।

FAQ’S:– रेलवे पुलिस में कितनी हाइट चाहिए (Railway Police Mein Kitni Height Chahiye)

प्रश्न 1:  रेलवे पुलिस में हाइट कितनी होनी चाहिए?

उत्तर– रेलवे पुलिस में हाइट 150 सेंटीमीटर से 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। रेलवे पुलिस में महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 150से 157 सेमी मांगी जाती है, जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 165 से 168 सेंटीमीटर मांगी जाती है अलग-अलग वर्गों के अनुसार रेलवे पुलिस में हाइट को अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

प्रश्न 2: आरपीएफ की योग्यता क्या होती है?

उत्तर– RPF की योग्यता 10वीं एवं12वीं कक्षा पास होनी चाहिए तथा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग और भी योग्यताएं मांगी जाती है।

प्रश्न 3: रेलवे पुलिस में आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

उत्तर– रेलवे पुलिस में उम्र सीमा की बात किया जाए तो न्यूनतम 18 वर्ष होने चाहिए तथा अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।

FINAL WORDS:– रेलवे पुलिस में कितनी हाइट चाहिए (Railway Police Mein Kitni Height Chahiye)

उम्मीद करता हूँ की ये पोस्ट रेलवे पुलिस में कितनी हाइट चाहिए (Railway Police Mein Kitni Height Chahiye) पसंद आया होगा यदि पसंद आया है तो निचे  कमेंट बॉक्स जरूर बताये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now