वनरक्षक में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए : नंबर, भर्ती, कैसे बनें, योग्यता, हाइट, दौड़, सैलरी, तैयारी, MP वनरक्षक

Rate this post

हम बताने वाले हैं कि वनरक्षक में पास होने के लिए न्यूनतम मार्क्स कितने लाने होंगे इसी के बारे में संपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं। अगर साथियों आप भी वनरक्षक में जॉब करना चाहते हैं या तो वनरक्षक नौकरी के लिए परीक्षा दिए हुए हैं तो जाहिर सी बात है कि 

आपके मन में भी यह सवाल होंगे कि वनरक्षक में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? (Vanrakshak me pass hone ke liye kitne marks chahiye).

वनरक्षक में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए– Vanrakshak me pass hone ke liye kitne marks chahiye

हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि वनरक्षक की वैकेंसी आवेदन करने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए, “वनरक्षक में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए”, वनरक्षक के लिए हाइट क्या होनी चाहिए, वनरक्षक की सैलरी कितनी होती है इत्यादि जैसे सवालों के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

वनरक्षक में Pass होने के लिए कितने Marks चाहिए?

वनरक्षक में पास होने के लिए सामान्य (General)वर्ग की उम्मीदवारों को लगभग 70% से 80% नंबर लाने चाहिए, जबकि ओबीसी (OBC) एवं पिछड़ा वर्ग कि विद्यार्थियों के लिए 60% से 70% अंक लाने चाहिए तथा एससी/एसटी (SC/ST) श्रेणी के उम्मीदवारों को 50% से 60% नंबर लाने चाहिए।

Category Percentage Marks
GENERAL 70-80% नंबर
OBC & OTHER 60-70% अंक
SC/ST50-60% नंबर

साथियों आप सभी को मैं बता दूं कि यह कोई निर्धारित अंक नहीं है। फॉरेस्ट गार्ड की कट ऑफ मार्क्स (Forest Guard Cut Off Marks) पर निर्भर करती है वनरक्षक में पास होने के लिए कितने नंबर प्राप्त करने होंगे।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

वनरक्षक भर्ती विवरण 2023-24 (Vanrakshak Bharti Details in hindi)

वनरक्षक में पासिंग मार्क्स 50-60, 60-70, 70-80% पास अंक
वनरक्षक के लिए योग्यताएं10वीं एवं 12वीं कक्षा पास 
वनरक्षक के लिए हाइटमहिला 150 cm, पुरुष 163-165 cm
सीना की चौड़ाई79 सेंटीमीटर
वनरक्षक में दौड़पुरुष 25 Km 4 घंटे तथा महिला 14 Km 4 घंटे
वनरक्षक की सैलरी5,200 रुपए से लेकर 20,200 रुपए

MUST READS:–

वनरक्षक कैसे बनें? (Forest Guard Kaise Kare)

वनरक्षक बनने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने पड़ते हैं तो लिए वह जानते हैं:–

  • सबसे पहले 10वीं एवं 12वीं कक्षा पास करें
  • अपने राज्य के द्वारा निकाली गई वैकेंसी को आवेदन करें।
  • वनरक्षक की लिखित परीक्षा पास करें।
  • इसके बाद फिजिकल टेस्ट पास करें।
  • अब इंटरव्यू क्लियर करें।
  • आखरी में आपको ट्रेनिंग दी जाती है इसके बाद अब वनरक्षक बन सकते हैं।

वनरक्षक के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? (Forest Guard Ke Liye Qualification)

वनरक्षक के लिए योग्यता की बात किया जाए तो न्यूनतम 10वीं एवं 12वीं कक्षा पास मांगी जाती है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना अनिवार्य है, तब जाकर आप वनरक्षक के लिए एलिजिबल होते हैं। ‌

वनरक्षक में कई प्रकार की पदों की नियुक्ति की जाती है, उन सभी पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग मांगी जाती है।

किसी में दसवीं पास किसी में 12वीं पास किसी में कोई और उन पदों के हिसाब से क्राइटेरिया को पूरा करना अति आवश्यक है।

वनरक्षक के लिए हाइट क्या होनी चाहिए? (Forest Guard Ke Liye Height)

अगर आप भी वनरक्षक यानी कि फॉरेस्ट गार्ड की जॉब करना चाहते हैं तो इसकी हाइट न्यूनतम 150-165 सेंटीमीटर होनी चाहिए। यदि आप पुरुष उम्मीदवार हैं तो कोई आपकी हाइट 163-165 सेंटीमीटर तथा महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई की बात किया जाए तो 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

Forest Guard Me Kitni Height Chahiye

  • पुरुष उम्मीदवार के लिए ऊंचाई 163-165 cm चाहिए।
  • महिला उम्मीदवार के लिए ऊंचाई 150 cm चाहिए।

वनरक्षक के लिए सीना की चौड़ाई क्या होनी चाहिए?

वनरक्षक के लिए सीना की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए। डिफेंस सेक्टर में फिजिकल बहुत मायने रखते हैं। पुलिस में, आर्मी में तथा अन्य पदों में भी सीना की चौड़ाई न्यूनतम पूरा करना अनिवार्य होता हैं।

तभी जाकर आप इन क्षेत्र में शामिल होने के लिए योग्य होंगे। यदि आप न्यूनतम क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर पाते हैं तो आप इन क्षेत्रों में शामिल नहीं हो सकते हैं।

वनरक्षक में दौड़ कितनी है? (Forest Guard Mein Daur Kitni Hoti Hai)

वनरक्षक में दौड़ 25 किलोमीटर एवं 14 किलोमीटर होती है। दौड़ में पुरुष उम्मीदवारों को 10 Kg का वजन लेकर 4 घंटे में 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है, जबकि महिला उम्मीदवारों को 5 Kg का वजन लेकर 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है।

वनरक्षक की सैलरी कितनी है? (Forest Guard Ki Salary Kitni Hoti Hai)

वन संरक्षण की सैलरी 5,200 रुपए से लेकर 20,200 रुपए तक होती है इसके साथ ही कई सारे भत्ते एवं अलग-अलग राज्य के अनुसार अलग-अलग सुविधा भी दिए जाते हैं। फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी धीरे-धीरे कुछ समय के बाद आपकी सैलरी 62000 प्रति महीने हो जाते हैं। 

आप सभी को बताना चाहूंगा कि वेतन में थोड़ा अंतर हो सकता है क्योंकि अलग-अलग राज्यों के अनुसार वेतन अलग-अलग निर्धारित किए जाते हैं।

वनरक्षक की तैयारी कैसे करें? (Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare)

फॉरेस्ट गार्ड की तैयारी करने के लिए निम्नलिखित निर्देशों को पालन करना अनिवार्य होता है:–

  1. सबसे पहले 10वीं और 12वीं कक्षा पास करें।
  2. फॉरेस्ट गार्ड की सिलेबस को ध्यान से देखें।
  3. इसके बाद पढ़ने का एक निश्चित टाइम टेबल बनाएं।
  4. प्रतिदिन 5 से 6 घंटा न्यूनतम जरूर पढ़ें।
  5. आप पढ़ाई करते वक्त खुद के नोट्स जरूर बनाएं।
  6. जिस विषय पर आपका कमजोर हो उस विषय को ज्यादा ध्यान दें।
  7. पिछले वर्षों के पेपर पर जरूर हल करें।
  8. थोड़ा बहुत तैयारी हो जाने के बाद प्रति दिन टेस्ट लगाएं।
  9. लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल टेस्ट का भी तैयारी जरूर करें।
  10.  Physical Test एवं Written Test तैयारी होने के बाद आप आराम से वनरक्षक की परीक्षा को पास कर सकते हैं।

FAQ’S:–

प्रश्न: वनरक्षक में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

उत्तर– वनरक्षक की परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 70% से 80% नंबर, ओबीसी श्रेणी एवं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60% से 70% अंक तथा एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 50% से 60% नंबर लाने चाहिए।

प्रश्न: वनरक्षक के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?

उत्तर– वनरक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं एवं 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से तथा भारत की नागरिकता होना चाहिए।

प्रश्न: वनरक्षक के लिए हाइट क्या होनी चाहिए?

उत्तर– वनरक्षक के लिए हाइट पुरुष उम्मीदवारों को 163 से 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि महिला उम्मीदवारों को 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

FINAL WORDS:–

ये पोस्ट “वनरक्षक में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए– Vanrakshak mein pass hone ke liye kitne marks chahiye” आप सभी को कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट का जरूर बताएं यदि वाकई में पसंद आया है तो अपने साथियों को भी जरूर शेयर कर दें। 

ऐसे ही और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वाइन कर लें, क्योंकि समय-समय पर नए-नए लेखों की जानकारियां मिलती रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now