यदि आप सरकारी कॉलेजों से B Pharma करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा– B Pharma Government College Kaise Milega. हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी मिल जाएंगे इसे जानने से पहले बी फार्मा के बारे में जानते हैं।
आज के समय पर Medical के क्षेत्र में Students ज्यादा आना पसंद इसलिए करते हैं, क्योंकि मेडिकल के कोई भी कोर्स कर लेते हैं जैसे कि B Pharma, D Pharma, GNM Nursing, MBBS, BDS इत्यादि तो आसानी से नौकरियां मिल जाते हैं।
B Pharma का फुल फॉर्म Bachelor of Pharmacy होता है, जिसे हिंदी में फार्मासी में स्नातक कहा जाता है यह एक चिकित्सा के क्षेत्र में बैचलर डिग्री का कोर्स होता है जिसमें की औषधि एवं दवाइयों से जुड़ी जानकारियां दी जाती है।
अगर आपके मन में भी प्रश्न है कि बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा (B Pharma Government College Kaise Milega) तो आइए अब बताने जा रहे हैं।
बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा (B Pharma Government College Kaise Milega)
बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बी फार्मा का एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा तभी जाकर आपको बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिल पाएगा।
बी फार्मा के लिए एंट्रेंस एग्जाम कई सारे हैं जैसे कि:– GPAT, MHT CET, OJEE-P, Jamia Hamdard Pharmacy, MET, NIPER JEE, GUJCET, GITAM GAT, RUHS-P, Goa CET, UPSEE, KCET इनमें से किसी भी प्रवेश परीक्षा को पास करके सरकारी कॉलेजों में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।
ये जो प्रवेश परीक्षा होता है राज्य के अनुसार भी लिया जाता है जो कि सभी राज्यों के लिए अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम होते हैं।
इनमें से किसी भी एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई कर लेते हैं तो बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज मिल जाएंगे।
यदि आपके मन में सवाल आ रहे हैं कि हम बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेजों में ही एडमिशन क्यों लें तो मैं उनलोगों को बताना चाहूंगा कि सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने का फायदा यह है कि कम पैसों में बी फार्मा की पढ़ाई पूरी हो जाएगी।
इसके साथ ही सरकारी कॉलेजों की मान्यता ज्यादा होती है यानी कि सरकारी कॉलेजों की प्राथमिकता पहले दी जाती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में बी फार्मा की फीस काफी ज्यादा होते हैं।
बी फार्मा करने के लिए प्राइवेट कॉलेजों में वहीं छात्र एडमिशन लेने के लिए जाते हैं जिन विद्यार्थियों का एडमिशन सरकारी कॉलेजों में नहीं हो पाया है। सरकारी कॉलेजों के लिए अच्छे अंक बहुत जरूरी है।
बी फार्मेसी क्या है? (B Pharma Course Details In Hindi)
बी फार्मेसी एक डिप्लोमा कोर्स है, जोकि मेडिकल के क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री की पढ़ाई होती है। B-Pharma या फार्मेसी का पूरा नाम Bachelor of Pharmacy होता है इस कोर्स की अवधि 4 साल का होता है।
अगर 12वीं कक्षा में आपने साइंस स्ट्रीम से पीसीबी ग्रुप लेकर पढ़ाई किए हुए हैं तो बी फार्मा करने के लिए आप योग्य हैं।
बी फार्मा की पढ़ाई में दवाइयों और इलाज के बारे में जानकारी दी जाती है। कौन सा दवाई किस बीमारी के लिए दिया जाता है?
बी फार्मा का कोर्स करने के बाद आप खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं यदि आप किसी क्लीनिक में Job करना नहीं चाहते हैं और आप चाहते हैं कि खुद मेडिकल शॉप हो तो कर सकते हैं।
बी फार्मा की पढ़ाई को पूरी करने के लिए कुल 4 वर्ष का समय लगता है जिसमें कि इन 4 सालों में कुल 8 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है यानी कि प्रत्येक साल 2 सेमेस्टर लिए जाएंगे।
बीफार्मा के बाद क्या करें?
अगर बी फार्मा का कोर्स करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं जैसे कि ड्रग थ्रेपिस्ट, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, ड्रग मैन्युफैक्चरिंग, ड्रग, अनलिसिस्ट, प्रोफेसर, ड्रग इंस्पेक्टर इत्यादि जगहों में यदि आप जॉब करना नहीं चाहते हैं।
और चाहते हैं कि उच्च शिक्षा प्राप्त करें तो B Pharma का कोर्स करने के बाद आप M Pharma का कोर्स कर सकते हैं। एवं आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।
बी फार्मा के बाद नौकरी (B Pharma Ke Baad Government Jobs)
- टीचिंग
- प्रोफेसर
- हेल्थ सेंटर
- रिसर्च एजेंसी
- ड्रग थेरेपिस्ट
- ड्रग इंस्पेक्टर
- मेडिसिन कंपनी
- स्वास्थ्य फार्मेसी
- मेडिकल स्टोर
- औषधि विश्लेषक
- ड्रग तकनीशियन
- तकनीकी फार्मेसी
- ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर
- चिकित्सकीय लिप्यंतरण
बी फार्मा करने के बाद सैलरी (B Pharma Karne Ke Baad Salary)
बी फार्मा करने के बाद सैलरी की बात किया जाए तो सरकारी संस्थानों में लगभग ₹15,000 रुपए से लेकर ₹50,000 तक सैलरी मिल सकते हैं, जबकि प्राइवेट संस्थानों में लगभग ₹10,000 से लेकर 25,000 रुपए तक सैलरी दी जाती है।
बी फार्मा करने के बाद सैलरी कई बातों पर निर्भर करता है कि आप कौन सा पोस्ट पर जॉब कर रहे हैं और किस जगह पर जॉब करते हैं यह भी बहुत मायने रखते हैं। आपके पोस्ट एवं लोकेशन के अनुसार डी फार्मा की सैलरी इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है।
➢ | बी फार्मा कितने साल का होता है? |
➢ | बी फार्मा की फीस कितनी है? |
➢ | डी फार्मा कितने साल का होता है? |
➢ | पायलट का कोर्स कितने साल का होता है? |
भारत में बी फार्मा के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज
भारत में बी फार्मा के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज कौन-कौन से हैं नीचे में उल्लेख किया गया है:–
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
- यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस, चंडीगढ़
- गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
- पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी, नागपुर
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, बीएचयू, वाराणसी
- मणिपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- गोवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) मोहाली, पंजाब
FAQ’S
सवाल– बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा?
जवाब→ बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज तभी मिलेगा जब आप B Pharma के लिए Entrance Exam पास करेंगे तभी जाकर सरकारी कॉलेजों में Admission मिलेगा।
सवाल– बी फार्मा के बाद नौकरी कौन कौन से हैं?
जवाब→ औषधि विश्लेषक, तकनीकी फार्मेसी, रिसर्च एजेंसी, ड्रग तकनीशियन, ड्रग थेरेपिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, चिकित्सकीय लिप्यंतरण, स्वास्थ्य फार्मेसी, हेल्थ सेंटर।
सवाल– बी फार्मा करने के बाद सैलरी कितनी मिलती हैं?
जवाब→ बी फार्मा की वेतन गवर्नमेंट कॉलेजों में लगभग 15,000-50,000 रुपए तक सैलरी मिल सकते हैं, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में लगभग 10,000-25,000 रुपए तक सैलरी मिल सकते हैं।
FINAL WORDS:→
उम्मीद करता हूं कि आज का यह लेख बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा – B Pharma Government College Kaise Milega पसंद आए हो यदि पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें।
बी फार्मा के लिए गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है इसके बारे में आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं।
जो लोग खुद का बिजनेस करना चाहते हैं उन लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि मेडिकल शॉप का बिजनेस बहुत ही बेहतर बिजनेसओं में से एक है। बी फार्मा का कोर्स करने के बाद आप खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।