आज हम जानेंगे कि BDS के लिए नीट में कितने अंक चाहिए (BDS Ke Liye NEET Mein Kitne Number Chahiye) इसी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप भी बीडीएस कोर्स में प्रवेश पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बने रहिए।
क्योंकि हम इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देने जा रहे हैं की बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए हमें NEET की परीक्षा में कितने Marks लाने होंगे। जिससे कि BDS कोर्स में एडमिशन मिल सके।
आप सभी को बताना चाहूंगा कि नीट प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक ना आने पर एमबीबीएस कोर्स में दाखिला नहीं मिल पाते हैं वह समय आपके पास दूसरा ऑप्शन मिलता है BDS कोर्स चुनने का इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर एक डॉक्टर बन सकते हैं।
यदि आपके मन में प्रश्न है कि सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए BDS कोर्स के लिए नीट में कितने अंक चाहिए? होते हैं हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।
BDS के लिए नीट में कितने अंक चाहिए? (BDS Ke Liye NEET Mein Kitne Number Chahiye)
BDS कोर्स के लिए NEET में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 580+ अंक, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 570+ अंक, एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 470+ तथा एसटी (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450+ नंबर लाने चाहिए। तभी जाकर सरकारी डेंटल कॉलेजों में एडमिशन मिल पाएंगे।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए | 580+ अंक |
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए | 570+ अंक |
एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए | 470+ नंबर |
एसटी (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए | 450+ नंबर लाने चाहिए। |
BDS कोर्स के लिए सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए नीट प्रवेश परीक्षा में अलग नंबर मांगे जाते हैं, जबकि प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए NEET ENTRANCE EXAM में पास होना चाहिए तब आपको प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन दे दिए जाएंगे, हालांकि सरकारी डेंटल कॉलेजों में ऐसा नहीं होता है।
डेंटल गवर्नमेंट कॉलेज में कुछ क्राइटेरिया होते हैं उस क्राइटेरिया को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को उस कॉलेज में प्रवेश दिए जाते हैं यदि आप चिकित्सा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए नीट प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है तभी जाकर आप चिकित्सा कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं।
BDS Course में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आइए अब बताने जा रहे हैं प्रत्येक वर्गों के अनुसार कितने कितने नंबर मांगे जाते हैं:–
BDS कोर्स के लिए NEET में सामान्य वर्ग / जनरल के अंक
यदि आप सामान्य वर्ग के उम्मीदवार हैं तो बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीट की परीक्षा में कम से कम 580+ नंबर लाने होंगे। यदि आप इतना नंबर से ऊपर लाते हैं तो सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आराम से एडमिशन मिल पाएंगे। बीडीएस कोर्स के अलावा यदि आप किसी और कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं।
BDS कोर्स के लिए NEET में OBC वर्ग के अंक
बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार हैं तो आपको बता दें कि नीट की परीक्षा में 570+ नंबर लाना होगा, तब जाकर आपको सरकारी कॉलेजों में प्रवेश आराम से मिल जाएंगे। यदि आप बीडीएस कोर्स के अलावा किसी अन्य कोर्सों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं।
BDS कोर्स के लिए NEET में SC वर्ग के अंक
बीडीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए एससी कैटेगरी के अभ्यर्थी को नीट की परीक्षा में 470+ नंबर लाने होते हैं सरकारी कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए यदि से कम नंबर लाते हैं तो प्राइवेट कॉलेजों में आपका एडमिशन आराम से हो जाएंगे।
BDS कोर्स के लिए NEET में ST वर्ग के अंक
एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीट की परीक्षा में 450+ नंबर लाने होंगे जिससे कि आपको सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिल जाएंगे।
सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए भारत के कौन से राज्य से आते हैं या काउंसलिंग होता है तो राज्य में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए कम हो सकते हैं।
नीट 2024 बीडीएस के लिए कटऑफ (अपेक्षित)
वर्ग | पर्सेंटाइल | नीट 2024 कटऑफ मार्क्स (अपेक्षित) |
सामान्य | 50वां पर्सेंटाइल | 715-117 |
जनरल-पीडब्ल्यूडी | 45वां पर्सेंटाइल | 116-105 |
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग | 40वां पर्सेंटाइल | 116-93 |
एससी/एसटी/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी | 40वां पर्सेंटाइल | 104-93 |
- नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है?
- नीट के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत
- नीट एग्जाम के बाद क्या करें?
- नीट करने के फायदे
- नीट में कितने चांस मिलते है?
- एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए?
- बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या?
बीडीएस कोर्स क्या है? (BDS Course Kya Hai)
बीडीएस कोर्स दांतो के लिए मेडिकल क्षेत्र में एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है। BDS का फुल फॉर्म Bachelor of Dental Surgery होता है। BDS कोर्स की अवधि 5 साल के होते हैं, जिसमें की 4 साल कॉलेज की पढ़ाई होती है एवं 1 साल इंटर्नशिप करना पड़ता है। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद सरकारी और निजी हॉस्पिटल्स में दंत चिकित्सक (Dental Doctor) के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
BDS Course Details In Hindi
कोर्स स्तर | अंडरग्रेजुएट |
फुल फॉर्म | बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी |
प्रवेश प्रक्रिया | एंट्रेंस एग्जाम (NEET) |
परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर आधारित |
कोर्स की अवधि | 5 वर्ष (4 वर्ष + 1 वर्ष इंटर्नशिप) |
योग्यता | न्यूनतम 50% अनिवार्य विषयों के साथ 10+2 में Physics, Chemistry, Biology |
औसत पाठ्यक्रम शुल्क | 1-6 लाख रूपये प्रति वर्ष |
औसत प्रारंभिक वेतन | 4-10 लाख (लगभग) वार्षिक |
बीडीएस कोर्स के लिए कॉलेजों की सूची
- इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बाराणसी
- मानसरोवर कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस भोपाल
- गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुम्बई
- मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस मणिपाल, आदि
- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद
- किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ
- मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस दिल्ली
- श्री बांके बिहारी डेंटल कॉलेज गाजियाबाद
- श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली
- इरा मेडिकल कॉलेज लखनऊ आदि।
बीडीएस कोर्स की फीस कितनी है?
बीडीएस कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में औसतन लगभग 10,000 रुपए से लेकर 7,00,000 तक होती है, वहीं अगर प्राइवेट कॉलेजों की फीस की बात करें तो औसतन लगभग 10,000,00 रुपए से लेकर 25,000,00 रुपए तक होती है। आप सभी को मैं बताना चाहूंगा कि मैं आप लोगों को एक आंकड़ा बता दिया हूं सभी अलग-अलग कॉलेजों में बीडीएस कोर्स की फीस अलग अलग हो सकते हैं।
सरकारी कॉलेजों में बीडीएस की फीस (Top Government Colleges Fee in BDS)
College Name | Annual Fee (in INR) |
AIIMS Jodhpur | 2 K – 24 K |
All India Institute of Medical Sciences, Delhi | 1 K – 6 K |
Banaras Hindu University | 10 K – 1 L |
ILBS Delhi – Institute of Liver and Biliary Sciences | 2 L |
JIPMER Puducherry | 13K – 47 K |
King George’s Medical University | 46 K – 2 L |
Madras Medical College, Chennai | 47 K – 3 L |
National Institute of Mental Health and Neurosciences | 12 K – 2 L |
Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences | 27 K – 2 L |
Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology | 2 L |
प्राइवेट कॉलेजों में बीडीएस की फीस (Top Private Colleges Fee in BDS
College Name | Annual Fees (in INR) |
BITS Pilani | 9 L – 20 L |
Christian Medical College, Vellore | 1 K – 3 L |
Dr D.Y. Patil Vidyapeeth, Pune | 23 L |
Kasturba Medical College, Manipal, Manipal Academy of Higher Education | 2 L – 80 L |
Postgraduate Institute of Medical Education and Research | 3 K – 16 K |
Saveetha Institute of Medical and Technical Sciences, Poonamallee | 7 K – 1 Cr |
SOA – Siksha ‘O’ Anusandhan University | 3 L – 7 L |
Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research | 15 K – 1 Cr |
SRM Institute of Science and Technology, Chennai | 30 L |
St. John’s National Academy of Health Sciences | 70 K – 37 L |
Join on Telegram Channel | Click Here |
Join on Telegram Group | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Whatsapp Community | Click Here |
Home Page | Click Here |
FAQ’S:–
प्रश्न ) बीडीएस के लिए क्या योग्यता चाहिए?
उत्तर– बीडीएस के लिए योग्यता 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। प्रत्येक विषय (Physics, Chemistry, Biology) में 50% अंकों के साथ पास करना अति आवश्यक है।
प्रश्न ) BDS कितने साल का होता है?
उत्तर– BDS कोर्स की अवधि 5 साल के होते हैं, जिसमें की 4 साल कॉलेज की पढ़ाई होती है एवं 1 साल इंटर्नशिप करना पड़ता है। बीडीएस कोर्स की अवधि को सेमेस्टर के द्वारा विभाजित किए गए हैं।
प्रश्न ) बीडीएस के लिए नीट में कितना स्कोर चाहिए?
उत्तर– बीडीएस कोर्स के लिए NEET में General Category के उम्मीदवारों को 580 नंबर, OBC Category के उम्मीदवारों को 570, SC Category के उम्मीदवारों को 470 तथा ST उम्मीदवारों के लिए 450 नंबर से अधिक लाने चाहिए।
प्रश्न ) क्या मुझे नीट में 550 अंकों के साथ सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल सकता है?
उत्तर– जी हां, नीट में 550 अंकों के साथ सरकारी मेडिकल कॉलेज बिल्कुल मिल सकता है, लेकिन जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के लिए थोड़ा दिक्कत हो सकता है।
प्रश्न ) नीट में कितने नंबर पर सिलेक्शन होता है?
उत्तर– NEET में सिलेक्शन होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 610+ नंबर, ओबीसी को 600+ नंबर एससी को 550+ नंबर तथा एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 500+ नंबर लाना होता है।
FINAL WORDS:–
हमारी वेबसाइट से इसी प्रकार जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर में दिए गए Telegram एवं Whatsapp ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें ताकि आप सभी को काफी मदद मिल सके।
दोस्तों यह आर्टिकल BDS के लिए नीट में कितने अंक चाहिए? (BDS Ke Liye NEET Mein Kitne Number Chahiye)आप सभी को यदि वाकई में पसंद आया है तो अपने साथियों को भी शेयर कर दें ताकि उन्हें भी सही जानकारी मिल सके।
आशा करता हूं कि बीडीएस कोर्स से संबंधित आप सभी को भली-भांति जानकारियां मिल चुके हैं यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।