जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है? | GNM Course Kitne Saal Ka Hota Hai

5/5 - (3 votes)

यदि आप भी GNM का कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि जीएनएम का कोर्स कितने साल का होता है (GNM course kitne saal ka hota hai) तो साथियों इस आर्टिकल में बने रहिए इस लेख में GNM Course की अवधि के बारे में जानने वाले हैं।

ऐसे विद्यार्थी जो लोग जीएनएम का कोर्स करना चाहते हैं, उनके मन में अक्सर सवाल आते हैं कि GNM Course का Duration कितनी है यानी की जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?

जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है? | GNM course kitne saal ka hota hai 2022
GNM Course Duration

इस लेख में अंत तक बने रहिए क्योंकि ऐसे उम्मीदवार जो लोग Medical के क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते हैं और एक मिडिल क्लास फैमिली का मेडिकल के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना आर्थिक रूप से मुश्किल होता है।

क्योंकि उच्च शिक्षा जैसे कि एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस, जैसे कोर्सों को करने के लिए लाखों रुपए खर्चा होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी कोर्स हैं जोकि हजारों रुपए में भी हो जाते हैं। और उन कोर्सों को करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है – gnm course kitne saal ka hota hai, जीएनएम कोर्स की सैलरी कितनी होती है, जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है इससे जुड़े और भी सवालों के बारे में जानने वाले हैं।

जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है? (GNM Course Kitne Saal Ka Hota Hai)

जीएनएम कोर्स की अवधि (GNM Course Duration) 3.5 साल यानी कि साढ़े तीन वर्ष होती है। जीएनएम कोर्स को करते समय विद्यार्थियों को 3 साल तक नर्सिंग की पढ़ाई करनी पड़ती है अंत के 6 महीने इंटर्नशिप यानी की ट्रेनिंग करना होता है।

Gnm के Course में दाखिला लेने के लिए 12वीं कक्षा पास होने चाहिए यदि आप Nursing के Field में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो एक नर्स के रूप में कैरियर बना सकते हैं।

जीएनएम कोर्स क्या है (What is GNM Course in Hindi)

जीएनएम कोर्स एक Diploma कोर्स होता है GNM का फुल फॉर्म “जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी” होता है। gnm कोर्स की अवधि 3 वर्ष 6 महीने का होता है। यदि आप जीएनएम का कोर्स करते हैं तो एक नर्स के रूप में काम कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स की खास बात यह है कि जीएनएम का कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं, जबकि नर्सिंग की पढ़ाई एएनएम कोर्स को सिर्फ लड़कियां ही कर सकती है।

अगर आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं या मेडिकल के क्षेत्र में ग्रेजुएट करना चाहते हैं तो ANM या GNM Course करने के बाद B.Sc. Nursing का कोर्स कर सकते हैं यदि और उच्च शिक्षा प्राप्त करना है तो M.Sc. Nursing का भी Course कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स फीस कितनी है (GNM Course Fees In Hindi)

जीएनएम कोर्स की फीस (GNM course fees in Hindi) की बात किया जाए तो औसतन लगभग ₹15,000 से लेकर ₹3,00,000 तक खर्चा पड़ सकती है।

जीएनएम कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है। सरकारी कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस काफी कम होते हैं, जबकि प्राइवेट कॉलेजों के तुलना में यदि आर्थिक स्थिति आपकी उतनी सही नहीं है। 

तो एंट्रेंस एग्जाम देकर सरकारी कॉलेजों (Government College) में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। एकदम कम पैसों में जन्म का कोर्स कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स के लिए सरकारी कॉलेजों की फीस (GNM Course Ke Liye Government College Fees)

जीएनएम कोर्स के लिए सरकारी कॉलेजों की फीस निम्न है:-

IPGMERफीस लगभग 15,000 रुपए 
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटीफीस लगभग 40,000 रुपए
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसफीस लगभग 25,000 रुपए
GMCH चंडीगढ़फीस लगभग 40,000 रुपए
TD मेडिकल कॉलेजफीस लगभग 60,000 रुपए
जीएनएम कोर्स के लिए सरकारी कॉलेजों की फीस

जीएनएम कोर्स के लिए कुछ टॉप कॉलेज एवं उनकी फीस 

जीएनएम कोर्स के लिए कुछ टॉप कॉलेज तथा उनकी फीस  के बारे में हमने बताया है:-

जीएनएम कोर्स के लिए कुछ टॉप कॉलेज के सूचीजीएनएम कोर्स की फीस
Dr NTR University of Health Sciences, VijayawadaGNM कोर्स की फीस लगभग 22,000 रुपए
Banaras Hindu UniversityGNM कोर्स की फीस लगभग 40,000 रुपए
Uttar Pradesh University of Medical Sciences, SaifaiGNM कोर्स की फीस लगभग 43,000 रुपए
Sri Guru Ram Das University of Health Sciences, Amritsar GNM कोर्स की फीस लगभग 89,250 रुपए 
Guru Nanak College of Nursing, Dhahan KaleranGNM कोर्स की फीस लगभग 1,51,000 रुपए
Hind Institute of Medical Sciences, BarabankiGNM कोर्स की फीस लगभग 1,62,000 रुपए
Maharishi Markandeshwar University, SolanGNM कोर्स की फीस लगभग 1,70,000 रुपए
Lord Krishna College of Nursing, DatiaGNM कोर्स की फीस लगभग 1,70,000 रुपए
Peoples University, Bhopal GNM कोर्स की फीस लगभग 1,92,000 रुपए
IIMT University, MeerutGNM कोर्स की फीस लगभग 2,14,500 रुपए
Jamia Hamdard, New DelhiGNM कोर्स की फीस लगभग 2,25,000 रुपए
Jagannath Gupta Institute of Medical Sciences and Hospital, KolkataGNM कोर्स की फीस लगभग 2,55,000 रुपए
Shri Guru Ram Rai University, DehradunGNM कोर्स की फीस लगभग 2,53,000 रुपए
Sharda University, Greater NoidaGNM कोर्स की फीस लगभग 2,50,000 रुपए
YBN University, RanchiGNM कोर्स की फीस लगभग 3,03,500 रुपए
जीएनएम कोर्स के लिए कुछ टॉप कॉलेज एवं उनकी फीस 
FAQ’S :

Q 1. जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?

Ans जीएनएम कोर्स की अवधि (GNM Course Duration) 3.5 साल होती है।

Q 2. जीएनएम कोर्स फीस कितनी है?

Ans औसतन लगभग ₹15,000 से लेकर ₹3,00,000 तक खर्चा पड़ सकती है।

Q 3. जीएनएम कोर्स क्या है?

Ans जीएनएम कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स होता है GNM का फुल फॉर्म “जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी” होता है। जीएनएम कोर्स की अवधि 3 वर्ष 6 महीने का होता है।

MUST READS:-
FINAL WORDS:-

तो दोस्तों आज का यह पोस्ट जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है? | GNM course kitne saal ka hota hai आपलोगों को कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताइए। 

अगर वाकई में पसंद आया तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें। यदि इस पोस्ट जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है? से संबंधित आपलोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें बेहिचक बता सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now