डी फार्मा कितने साल का होता है | D Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai

4.2/5 - (5 votes)

क्या साथियों आप D Pharma कोर्स करना चाहते हैं यानी कि खुद का Medical Store खोलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बने रहिए, क्योंकि इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि डी फार्मा कितने साल का होता है – D Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai.

जो विद्यार्थियाँ मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके मन में अक्सर सवाल होते हैं कि डी फार्मा कितने साल का होता है या d-pharma की अवधि (D Pharma Course Duration) कितने दिनों की होती है?

हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि यदि आप d-pharma का कोर्स करना चाहते हैं तो इस कोर्स को करने के लिए कितने दिनों की समय लगते हैं, ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि डी फार्मा कितने साल का होता है (d pharma kitne saal ka hota hai).

डी फार्मा कितने साल का होता है | d pharma kitne saal ka hota hai
D Pharma Course Duration

आज के समय पर मेडिकल स्टोर का बिजनेस काफी चल रहे हैं चाहे आप कहीं  से भी क्यों ना हो चाहे आप शहर से आते हैं या गांव से आते हैं हर जगह मेडिकल स्टोर्स देखने को मिल ही जाते हैं।

यदि हेल्थ सेक्टर में अपना कैरियर बनाने के लिए रुचि रखते हैं  तो उनलोगों को मैं बता दूं कि फार्मेसी एक अच्छा विकल्प है, जोकि फार्मेसी में विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध होते हैं जिनमें से एक d-pharma भी है।

हम बताने जा रहे हैं कि डी फार्मा कोर्स की अवधि (D Pharma Course Duration) के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं तथा इसके अलावा भी कई सारे सवालों के बारे में जानेंगे।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Q.1डी फार्मा कितने साल का होता है (d pharma kitne saal ka hota hai)
Q. 2D Pharma क्या है (What is D Pharma in Hindi)
Q. 3डी फार्मा की फीस कितनी है ( D Pharma ki Fees kitni hai)
Q. 4डी फार्मा के बाद नौकरी कौन-कौन सी मिल सकती है?
Q. 5डी फार्मा की सैलरी कितनी होती है? (D Pharma Ki Salary Kitni Hoti Hai)

डी फार्मा कितने साल का होता है (D Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai)

डी फार्मा कोर्स की अवधि कुल 2 साल और 3 महीने (2 Years & 3 Months) होती है, जिसमें की 2 साल कॉलेज की पाठ्यक्रम को पूरा करना पड़ता है तथा 3 महीने फार्मेसी का प्रशिक्षण लेना होता है। डी फार्मा के कोर्स को पूरा करने के लिए दो साल का समय लगता है, जिसमें की सेमेस्टर के द्वारा बांटा गया है। 2 सालों में कुल 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर 6-6 महीने का होता है। 

डी फार्मा की कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देना होता है जोकि उस प्रवेश परीक्षा में तैयारी के लिए भी कुछ समय लगता है, जोकि ऊपर में हमने बताया गया हैं उस समय में नहीं जोड़ा जाता है।

जो विद्यार्थी d-pharma के कोर्स करना चाहते हैं उन विद्यार्थियों की d-pharma परसों की अवधि के बारे में यानी कि समय के बारे में जानकारी प्राप्त हो गया कि D Pharma की Course करने पर कितने दिनों का समय लगता है।

अब हम जानने वाले हैं कि डी फार्मा कोर्स क्या है, डी फार्मा कोर्स को करने के लिए कितना खर्चा होते हैं, डी फार्मा करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है, डी फार्मा की सैलरी कितनी होती है? इन सभी के बारे में आगे जानने वाले हैं।

डी फार्मा कितने साल का होता है (d pharma kitne saal ka hota hai)

D Pharma क्या होता है (What is D Pharma in Hindi)

डी फार्मा एक Pharmacy में Diploma कोर्स होता है, जिस का फुल फॉर्म Diploma in Pharmacy होता है। इसे हिंदी में फार्मासी में डिप्लोमा करना होता है इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष 3 महीने की होती है‌। इस कोर्स को वह उम्मीदवार कर सकते हैं जो लोग 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है। जिसमें विषय Physics, Chemistry, Mathematics, Biology इन विषयों से पास करना होगा।

D Pharma के स्टूडेंट्स को अलग-अलग लोगों से जुड़े दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता है यानी कि किस बीमारी के लिए कौन सा दवाई लेना चाहिए यही सब के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आपको मेडिकल लाइसेंस भी प्राप्त होता है।

जिसके बाद आप चाहे तो खुद का मेडिकल शॉप रीटेल या थोक चला सकते है। जब आपकी डी फार्मा की कोर्स पूरी हो जाएगी उसके बाद आपको एक डी फार्मा की लाइसेंस दी जाएगी।

D Pharma Course Details in Hindi

D Pharma Full FormDiploma in Pharmacy
Course Duration2 Years
EligibilityMinimum 55% Marks In 12th
Admission ProcessEntrance Exams/Merit
Entrance Exam Names GUJCET, BITSAT, KCETUPSEE, MHCET, AU AIMEE
Course Feesलगभग 5,000 रुपए से लेकर 2,00,000 रुपए तक
Average Salary10,000 रुपए से लेकर लगभग 50,000 रुपए तक
Job Profilesबिक्री और विपणन कार्यकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, क्लिनिकल फार्मासिस्ट, अस्पताल फार्मेसी निदेशक, अस्पताल स्टाफ फार्मासिस्ट इत्यादि‌

डी फार्मा की फीस कितनी होती है (D Pharma ki Fees kitni hai)

डी फार्मा की फीस अगर आप सरकारी कॉलेज से d-pharma करना चाहते हैं तो सरकारी कॉलेजों की औसतन फीस लगभग 5,000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक खर्चा हो सकती है। जबकि प्राइवेट कॉलेजों की फीस की बात किया जाए तो लगभग 50,000 रुपए से लेकर 2,00,000 रुपए तक खर्चा हो सकती है।

यदि आपलोग d-pharma का कोर्स करना चाहते हैं तो यह सवाल जरूर होंगे कि डी फार्मा की फीस कितनी होती है? (D Pharma ki Fees kitni hai) डी फार्मा कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है।

डी फार्मा की फीस पूरी तरह से कॉलेजों के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं एवं कोर्स पर निर्भर करती है। अब आप सभी को जानकारी प्राप्त हो गये कि डी फार्मा की फीस कितनी होती है (D Pharma ki Fees kitni hai).

डी फार्मा के बाद नौकरी कौन-कौन सी मिल सकती है?

डी फार्मा की कोर्स पूरी करने के बाद आपके पास कई सारे नौकरियों के अवसर प्रदान की जाती है जैसे कि:–

  • मेडिसिन मार्केटिंग (Medician Marketing)
  • मेडिकल एजेंसी (Medical Agency)
  • मेडिकल स्टोर (Medical Store)
  • ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector)
  • रिसर्च सेंटर (Research Center)
  • साइंटिफिक ऑफिसर
  • प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव
  • सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में फार्मासिस्ट
  • ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव

डी फार्मा की सैलरी कितनी होती है? (D Pharma Ki Salary Kitni Hoti Hai)

डी फार्मा की सैलरी की बात किया जाए तो शुरुआती तौर पर औसतन सैलरी लगभग 10,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक सैलरी मिलती है। जब आपका कुछ अनुभव प्राप्त हो जाएंगे उस समय आपका सैलरी में वृद्धि की जाएगी यह सैलरी 20,000 से लेकर ₹35,000 तक मिल सकते हैं।

D Pharma सैलरी यह पूरी तरह से नौकरी के बाद के ऊपर निर्भर करता है यानी कि आप किस पोस्ट पर जॉब कर रहे हैं उसी के अनुसार आपका सैलरी ताई किया जाता है। कई सारे ऐसे सरकारी एवं निजी संस्थान है अत्यधिक अनुभव प्राप्त हो जाने के बाद उच्च पोस्ट पर जॉब मिल जाते हैं और आपकी सैलरी भी लगभग ₹50,000 से भी अधिक हो सकते हैं।

MUST READS
FAQ’S:–

प्रश्न 1. डी फार्मा कितने साल का होता है?

उत्तर डी फार्मा कोर्स की अवधि कुल 2 साल और 3 महीने की होती है।

प्रश्न 2. डी फार्मा की फीस कितनी होती है?

उत्तर सरकारी कॉलेजों की औसतन फीस लगभग 5,000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक खर्चा हो सकती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों की फीस लगभग 50,000 रुपए से लेकर 2,00,000 रुपए तक खर्चा हो सकती है।

प्रश्न 3. डी फार्मा की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर शुरुआती तौर पर औसतन सैलरी लगभग 10,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक सैलरी मिलती है।

FINAL WORDS

डी फार्मा कितने साल का होता है (d pharma kitne saal ka hota hai) ये लेख आपलोगों को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताएं। डी फार्मा कोर्स की अवधि (D Pharma Course Duration) कितने दिनों की होती है उम्मीद करता हूं कि आपलोगों को इसका जवाब मिल चुका हैं। डी फार्मा की कोर्स करने के बाद आप एक खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now