सीए का क्या काम होता है: एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को क्या-क्या काम करने होते हैं जानिए सब कुछ

Rate this post

सीए का क्या काम होता है–  CA Ka Kya Kaam Hota Hai अधिकांश कॉमर्स के स्टूडेंट के मन में यह सवाल होते हैं और जाहिर सी बात है होने भी चाहिए।

इस पोस्ट के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम क्या-क्या होता है? इसी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

सीए का क्या काम होता है | CA Ka Kya Kaam Hota Hai
सीए का क्या काम होता है | CA Ka Kya Kaam Hota Hai

आप सभी को लगता होगा कि एक CA यानी कि चार्टर्ड अकाउंट का काम Balance Sheet बनाते होंगे, Tax Return लगाते होंगे।

ज्यादा से ज्यादा Audit करते हैं आप सभी को बता दूं कि इसके अलावा भी कई सारे का के काम होते हैं।

हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं सीए का क्या क्या काम होता है (CA Ka Kya Kaam Hota Hai).

सीए का क्या काम होता है (CA Ka Kya Kaam Hota Hai)

एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम कई सारे होते हैं हमने नीचे उनके कुछ कामों के बारे में बताया है:–

  • Accountant 
  • Taxation
  • Audit
  • Investigation
  • Directorship
  • Secretarial Work
  • Special Company Work
  • Insolvency Professional
  • Cost Accountancy
  • Management Accountancy
  • Management Consultancy इत्यादि।

Must Read:-

  1. सीए बनने के लिए क्या करें? 
  2. CA बनने के लिए क्या पढ़े?

Accountant का काम क्या होते हैं?

अकाउंटेंट का काम क्या होते हैं आइए जानेंगे एक  अकाउंटेंट कार्य होता है Profit and Loss, Balance sheet, Cash flow Statement जैसे फाइनेंशियल स्टेटमेंट बनाते हैं। फाइनेंशियल स्टेटमेंट हर छोटी एवं बड़ी कंपनियों को बने ही पड़ती है। और उन्हें कुछ फाइनेंसियल एडवाइस भी देते हैं।

Taxation का काम क्या होते हैं?

अब जानेंगे Taxation के कामों के बारे में जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि टैक्स दो प्रकार के होते हैं एक होते हैं डायरेक्ट टैक्स एवं दूसरा होता है इनडायरेक्ट टैक्स डायरेक्ट टैक्स के अंतर्गत इनकम टैक्स आते हैं तथा इनडायरेक्ट टैक्स के अंतर्गत जीएसटी आते हैं। इसमें क्लाइंट की रिपोर्ट फाइल करनी होती है एवं जीएसटी में यही काम करने होते हैं जैसे की रिपोर्ट बनाना, ऑडिट करना, क्लाइंट को रिप्रेजेंट करते हैं गवर्नमेंट के सामने इत्यादि जैसे काम होते हैं।

Audit का काम क्या होते हैं?

ऑडिट में कई प्रकार के कम होते हैं आप सभी को दो-तीन ऑडिट के बारे में ही जानकारी होगी आज हम बताने जा रहे हैं कौन-कौन से ऑडिट करने होते हैं। जैसे की Internal Audit, Statutory Audit, Management Audit, Information System Audit, Bank Audit, Sox Audit, Forensic Audit, Energy Audit, Tax Audit,  Cost Audit, Environment Audit, Third Party Audit, Government Audit etc.

इसे जरूर पढ़ें:

✴️बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन कौन से हैं?
✴️बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स कौन से हैं?
✴️सीए बनने के लिए क्या करें? 
✴️CA बनने के लिए क्या पढ़े?
✴️कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करें?

FAQ’S:–

प्रश्न : सीए का काम क्या क्या होते है?

उत्तर– Accountant, Taxation, Audit, Special Company Work, Insolvency Professional, Investigation, Cost Accountancy, Directorship, Secretarial Work इत्यादि काम होते हैं।

प्रश्न : सीए का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

उत्तर– CA का का फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है, इसे अंग्रेजी में Chartered Accountant कहते हैं।

प्रश्न : सीए की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर– सीए यानी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी लगभग 50000 से 80000 रुपए तक प्रति महीने सैलरी होती है। अगर सालाना बात किया जाए तो भारत में औसतन 8 से 10 लाख रुपए होती है। धीरे-धीरे इसकी सैलरी बढ़कर 50 से 60 लख रुपए तक पहुंच जाती है।

FINAL WORDS:–

उम्मीद करता हूं कि आज का यह लेख आप सभी को पसंद आया होगा यदि पसंद आया है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं यदि इस पोस्ट से जुड़े आपका मन में कोई सवाल हो तो बेसिक कमेंट कर पूछ सकते हैं।

ऐसे ही और भी इंटरेस्टिंग इंटरेस्टिंग जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करने ताकि समय-समय पर नए-नए पोस्टों की जानकारी मिलती रहे।

सीए का क्या काम होता है | CA Ka Kya Kaam Hota Hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now