आपके मन में भी यह सवाल है कि बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं क्या? तो एकदम सही जगह आए हुए क्योंकि मैं आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो उम्मीदवार बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर चुके हैं या तो करने वाले हैं उनके मन में यह सवाल जरूर होंगे।
क्योंकि काफी सारे स्टूडेंट मेडिकल के क्षेत्र में अलग-अलग कोर्स करते हैं और वह जॉब करना नहीं चाहते हैं दूसरे के अंडर में वह चाहते हैं कि खुद का ही क्लीनिक खोलकर सेवा करूं।
वर्तमान समय में ज्यादातर युवा चिकित्सा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है कोई बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के बाद क्लीनिक खोलना चाहता है, कोई तो जॉब करना चाहता है तथा कोई तो उच्च स्तर की पढ़ाई करना चाहता है ताकि आगे चलकर एक अच्छी पोस्ट पर काम कर सकें।
तो साथियों आप सभी को मैं बता दूं कि टेंशन लेने का जरूरत नहीं क्योंकि मैं आपके सवाल बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं– B.Sc Nursing Ke Baad Clinic Khole Sakte Hai Kya इसी के बारे में बताने जा रहा हूं तो हमारे इस लेख को जरूर अंत पढ़े ताकि पूरी जानकारी मिल सके।
बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं क्या?
जी हां, बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं, लेकिन सिर्फ एक योग्य डॉक्टर की नियुक्ति के तहत आप एक नर्स के रूप में ड्रेसिंग, टीकाकरण इत्यादि जैसे सेवाओं को दे सकते हैं। बीएससी नर्सिंग कोर्स को करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं।
क्योंकि भारत में बीएससी नर्सिंग का कोर्स 4 साल की एक स्नातक डिग्री है, जिसमें की मानव शरीर रचना, पोषण एवं अनुवांशिकी के साथ-साथ नर्सिंग के कार्यों को सिखाया जाता है।
बीएससी नर्सिंग करने के बाद आपको प्राइवेट एवं गवर्नमेंट सेक्टर में अच्छी पोस्ट पर जॉब मिल जाते हैं आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के बाद किसी भी अस्पतालों में तथा अन्य विभागों में जॉब कर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग का कोर्स मेडिकल के क्षेत्र में एक ग्रेजुएशन की डिग्री होती है इस कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा विज्ञान विषय से भौतिकी, रासायन, बायोलॉजी तथा इंग्लिश विषय लेकर पढ़ाई करना आवश्यक है।
क्या बीएससी नर्सिंग दवा लिख सकती है?
जी हां बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप दवा लिख सकते हैं उस स्थिति में जब प्राथमिक उपचार के निवारक देखभाल में स्वतंत्र रूप से दवा लिखने का अधिकार दिया जाता है नर्सों को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम 2019 के तहत यह अधिकार दिया गया है।
यदि आप डॉक्टर के हिसाब से दवा लिखना चाहते हैं तो लिख नहीं सकते हैं क्योंकि यह अधिकार आपको नहीं दिया गया यह सिर्फ नर्सों को प्राथमिक उपचार के उद्देश्य के लिए अधिकार को दिया जाता है जबकि अस्पताल में डॉक्टर रहने पर दवा नहीं लिख सकते हैं।
क्लीनिक खोलने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?
क्लीनिक खोलने के लिए बी फार्मा यानी कि बैचलर इन फार्मेसी की डिग्री करना पड़ता है तभी जाकर आप क्लीनिक या मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं अन्यथा डिग्री ना होने के कारण आप क्लीनिक नहीं खोल सकते हैं।
बी फार्मा की डिग्री करने के बाद आपको डिप्लोमा इन फार्मेसी का रजिस्ट्रेशन बीसीसीआई में करवाना अनिवार्य होता है जब आपको लाइसेंस दिया जाता है तब जाकर आप क्लीनिक या मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
मेडिकल स्टोर चलाने के लिए आपको यह जानकारी होना बहुत जरूरी होता है कि कौन सी दवा किस बीमारियों के लिए दिया जाता है।
बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?
बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको किसी एक ऐसे व्यक्ति को ढूंढना होगा जिसके पास डिग्री हो उसके नाम पर लाइसेंस बनवाकर मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। जिसमें कि आपको उस व्यक्ति को फार्मासिस्ट के तौर पर रखना अनिवार्य है बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोलने का यही रास्ता है अन्यथा आप बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर खोलना संभव नहीं है।
10वीं के बाद कौन सा नर्सिंग कोर्स सबसे अच्छा है?
दसवीं कक्षा पास करने के बाद आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा कई सारे ऐसे नर्सिंग कोर्स उपलब्ध है जिसे करके अपना करियर बना सकते हैं:–
- Diploma in General Nursing and Midwifery (GNM)
- Certificate in First Aid
- Certificate in General Duty Assistant
- Certificate Course in General Duty Assistant
- Certificate in Maternal and Child Health
- Certificate Course in Nursing Care Assistant
- Certificate in Home-Based Health Care (CHBHC)
- Certificate in General Duty/Nursing Assistant (CGDA)
10वीं के बाद उच्च वेतन वाले नर्सिंग पाठ्यक्रमों की सूची
दसवीं कक्षा के बाद उच्च वेतन वाले नर्सिंग के क्षेत्र में कई सारे कोर्स उपलब्ध है जिसमें कि आपको अच्छी खासी पैकेज दी जाती है:–
Diploma in General Nursing and Midwifery (GNM)
- Staff Nurse
- Nursing Tutor
- Nursing Instructor
- ICU Nurse
- Community Health Nurse
- Emergency Room Nurse
- लगभग औसतन सैलरी 2.5 लाख से ₹400000 प्रति वर्ष
Certificate in General Duty/Nursing Assistant (CGDA)
- Nursing Assistant
- Caregiver
- Ward Attendant
- Patient Care Assistant
- लगभग औसतन सैलरी 1.5 लाख से 3 लाख रुपए प्रति वर्ष
Certificate in First Aid
- First Aid Attendant
- Emergency Response Personnel
- सालाना आपकी सैलरी 1.2 लाख से 2 लाख रुपए
Certificate in Home Based Health Care (CHBHC)
- Home Health Aide
- Personal Care Assistant
- Home Caregiver
- यह कोर्स करते हैं तो आपकी सैलरी 1.5 लाख से ₹3,00,000 प्रतिवर्ष
Certificate in General Duty Assistant
- Nursing Assistant
- Caregiver
- Patient Care Assistant
- Ward Attendant
- सैलरी 1.5 लाख से ₹3,00,000 प्रति वर्ष
Certificate in Maternal and Child Health
- Child Health Nurse
- Maternity Nurse
- Obstetric Nurse
- INR 1.8 to 3 lakhs
Certificate Course in Nursing Care Assistant
- Nursing Assistant
- Caregiver
- Patient Care Assistant
- Ward Attendant
- सैलरी 1.5 लाख से ₹3,00,000 प्रति वर्ष
Certificate Course in General Duty Assistant
- Nursing Assistant
- Caregiver
- Patient Care Assistant
- Ward Attendant
- सैलरी 1.5 लाख से ₹3,00,000 प्रति वर्ष
कम फीस वाले नर्सिंग कॉलेजों की सूची (Top Colleges Nursing Fees In Hindi)
College Name | Average Fees |
AIIMS Delhi | INR 1700 |
PGIMER Chandigarh | INR 6000 |
CMC Vellore | INR 24000 |
National Institute of Mental Health and Neuro Science, Bangalore | INR 21500 |
BHU Varanasi | INR 4000 |
Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research | INR 6000 |
Government Medical College, Chandigarh | INR 69,000 |
Armed Forces Medical College, Pune | INR 1,30,000 |
FAQ’S:–
प्रश्न : बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं क्या?
उत्तर– जी हां, बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं, लेकिन सिर्फ एक योग्य डॉक्टर की नियुक्ति के तहत आप एक नर्स के रूप में ड्रेसिंग, टीकाकरण इत्यादि जैसे सेवाओं को दे सकते हैं।
प्रश्न : बीएससी नर्सिंग का छात्र मेडिकल की दुकान खोल सकता है क्या?
उत्तर– जी नहीं, बीएससी नर्सिंग का छात्र मेडिकल की दुकान नहीं खोल सकता है मेडिकल की दुकान खोलने के लिए आपको बी फार्मा की डिग्री होनी चाहिए तभी जाकर मेडिकल की दुकान खोल सकते हैं।
प्रश्न : 10वी के बाद कौन सा नर्सिंग कोर्स सबसे अच्छा है?
उत्तर– Diploma in General Nursing and Midwifery (GNM), Certificate in General Duty/Nursing Assistant (CGDA), Certificate in First Aid, Certificate in Home-Based Health Care (CHBHC), Certificate in General Duty Assistant, Certificate in Maternal and Child Health, Certificate Course in Nursing Care Assistant, Certificate Course in General Duty Assistant etc.
FINAL WORDS:–
तो साथियों यह आर्टिकल “बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं क्या? – B.Sc Nursing Ke Baad Clinic Khole Sakte Hai Kya‘’आप सभी को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट का जरूर बताएं यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के बाद आप चिकित्सा के क्षेत्र में अपना भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि चिकित्सा के क्षेत्र में वर्तमान समय पर काफी ज्यादा स्कोप हैं।
“बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं क्या? – B.Sc Nursing Ke Baad Clinic Khole Sakte Hai Kya‘’ उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल आप सभी को काफी पसंद आए होंगे यदि वाकई में पसंद आए हैं तो अपने साथियों को भी जरूर शेयर कर दें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पूरी जानकारियां मिल सके।
नए-नए पोस्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।