नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है, Nepal Se MBBS India Mein Manya Hai, Is MBBS from Nepal valid in India, क्या नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है?
जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि भारत में डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस करना अनिवार्य है। यदि आपके मन में भी प्रश्न है कि क्या नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है (Nepal Se MBBS India Mein Manya Hai) तो इस लेख में बने रहिए।
क्योंकि हम इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। एमबीबीएस कोर्स की अवधि भारत में साढ़े पांच वर्ष की होती है। MBBS की पढ़ाई करने के लिए बारहवीं कक्षा के बाद MBBS कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं।
कुछ स्टूडेंट्स पुलिस बनना चाहता है, कोई इंजीनियर, इंडियन आर्मी तथा कोई डॉक्टर बनना चाहता है। यदि आप भी उनमें से हैं और एक डॉक्टर बनना चाहते हैं एवं हमारे देश के नागरिकों का सेवा करना चाहते हैं।
तो इससे अच्छा कोई काम हो ही नहीं सकता है। डॉक्टर को भगवान की नजर से देखते हैं और इसका समाज में अलग ही मान सम्मान, इज्जत मिलते हैं। डॉक्टर का पद सर्वश्रेष्ठ पदों की सूची में आते हैं।
इस लेख में हम यही जानेंगे कि क्या नेपाल से MBBS भारत में मान्य है? स्टूडेंट्स Nepal से एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं या नहीं? नेपाल से एमबीबीएस करना उन विद्यार्थियों के लिए सही है या नहीं?
हर साल MBBS की पढ़ाई करने के लिए नीट की परीक्षा में लाखों विद्यार्थियां देते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही विद्यार्थियां सफल हो पाते हैं। एमबीबीएस की पढ़ाई करना हर किसी की बस की बात नहीं होती है। जो उम्मीदवार पूरे लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करना चाहता है वोही MBBS की पढ़ाई कर सकता है।
जिन लोगों के मन में सवाल होते हैं कि क्या नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है– Nepal Se MBBS India Mein Manya Hai इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत से एमबीबीएस की पढ़ाई करना काफी मुश्किल हो जाते हैं।
क्योंकि एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या लाखों में होते हैं लेकिन सीटों की संख्या की बात किया जाए सिर्फ हजारों में होते हैं जिसके कारण कुछ छात्र भारत से एमबीबीएस की पढ़ाई कर पाते हैं।
इसलिए बाकी स्टूडेंट्स बाहर से यानी कि विदेशों से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं। विदेशों से एमबीबीएस करने का खास बात यह है कि कम पैसों में अच्छी गुणवत्ता वाले पढ़ाई कर सकते हैं जबकि भारत में एमबीबीएस की फीस काफी अधिक होते हैं।
नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है (Nepal Se MBBS India Mein Manya Hai)
जी हां, नेपाल से एमबीबीएस की पढ़ाई करने पर भारत में मान्य हैं। नेपाल में MBBS पढ़ाई की मान्यता भारत के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission) के द्वारा मान्यता दी गई है।
Nepal से MBBS की पढ़ाई करने के बाद Students को भारत में प्रैक्टिस (Practice) करने के लिए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के द्वारा लिए जाने वाले मेडिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (Medical Screening Test) को पास करना अनिवार्य होता है।
भारत सरकार के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के द्वारा नेपाल या विदेशों से किए जाने वाले एमबीबीएस उम्मीदवारों को उसके प्रमाणीकरण या वैधता को जांचता है। यदि कोई स्टूडेंट्स ने पास एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करता है तो उन्हें राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के स्क्रीनिंग टेस्ट में पास करने होते हैं।
तभी जाकर भारत में प्रैक्टिस करने की परमिशन दिया जाता है। नेपाल से एमबीबीएस की पढ़ाई को करने के बाद इस प्रक्रिया को आसानी से कर सकते हैं। जो उम्मीदवार नेपाल से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें।
नेपाल भारत का पड़ोसी देश है यानी कि भारत से सटा हुआ है यहां से मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन आसानी से ले सकते हैं। नेपाल में कई ऐसे मेडिकल कॉलेज है जिस की मान्यता भारत के NMC, WHO तथा UNESCO जैसे संगठनों के द्वारा मान्यता दी गई है।
ALSO READS
➢ | एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? |
➢ | बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या? |
➢ | कम फीस वाले प्राइवेट मेडिकल कॉलेज कौन है? |
➢ | सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी है? |
भारतीय विद्यार्थी नेपाल में MBBS के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
भारतीय विद्यार्थियां जो नेपाल से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए आवेदन करना चाहता है उनलोगों को ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करना पड़ता है। नेपाल से एमबीबीएस (MBBS) करने के लिए आवेदन में निम्नलिखित दस्तावेज लगते हैं जैसे कि Passport Photo, Adhaar Card, 10वीं और 12वीं पास की Marksheet इत्यादि जैसे अन्य दस्तावेज (Documents) भी मांगे जाते हैं।
कई सारे विद्यार्थियों के मन में यह भी सवाल होते हैं कि नेपाल से एमबीबीएस करने के लिए नीट की परीक्षा जरूरी है क्या? तो उनलोगों को मैं बताना चाहूंगा कि नेपाल से एमबीबीएस करने के लिए NEET Exam अनिवार्य हैं। नेपाल में प्रवेश लेने के लिए इन प्रक्रियाओं के द्वारा गुजारना पड़ता है।
कुछ विद्यार्थियों के मन में यह भी प्रश्न होते हैं कि नेपाल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद क्या विदेशों में डॉक्टर बन सकते हैं? जी हां दोस्तों आप विदेशों में भी डॉक्टर बन सकता है।
लेकिन आप जिस देश में प्रैक्टिस करना चाहते हैं उस देश की एक अपनी नियम होती है जैसे कि भारत में स्क्रीनिंग टेस्ट है, उसी प्रकार विदेशों में उनका अलग-अलग टेस्ट है उन देशों की अपनी टेस्ट को पास करने के बाद आपको मान्यता दे दिया जाता है।
नेपाल में MBBS में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज
नेपाल से एमबीबीएस करने के लिए एडमिशन में जरूरी दस्तावेज क्या-क्या है आइए जानेंगे:–
- दसवीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा की सर्टिफिकेट
- नीट का स्कोर कार्ड
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट एवं इनवीग्रेशन लेटर
- जन्म प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र (जहां से आपने पढ़ाई किया हो उस कॉलेज से हस्ताक्षर होना चाहिए)
- राष्ट्रीय प्रमाण पत्र जैसे कि पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि जिसमें की भारत की नागरिकता की पहचान हो।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पेमेंट स्लिप इसके अलावा अन्य डाक्यूमेंट्स भी मांगे जा सकते हैं।
नेपाल से एमबीबीएस करने के लिए जरूरी योग्यताएं?
नेपाल से एमबीबीएस करने के लिए जरूरी योग्यताएं निम्नलिखित है। UG और PG Courses में दाखिला लेने के लिए योग्यताएं थोड़ा अलग हो सकते हैं।
- सबसे पहले 12वीं कक्षा पास होना चाहिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से पास होना अनिवार्य है।
- 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम होना अति आवश्यक है जिसमें कि Physics, Chemistry, Biology विषय होना अनिवार्य है।
- नेपाल में एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य हैं।
- जो उम्मीदवार पीजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए स्नातक की डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए।
- नीट-यूजी (NEET-UG) परीक्षा में पास होना जरूरी है।
- नेपाल में यदि दूसरों देशों से एडमिशन लेना चाहते हैं तो उनके लिए चयन की प्रक्रिया अलग हो सकते हैं।
नेपाल में एमबीबीएस कॉलेज की सूची (Nepal MBBS Colleges List in Hindi)
- B.P Koirala Institute of Health Sciences
- Manipal College of Medical Sciences
- KIST Medical College
- Patan Academy of Health Sciences
- Institute Of Medicine KUSMU
- National Medical College Birgunj, Nepal
- Nepal Medical College
- Nepalgunj Medical College
- College of Medical College & Research Center, Palpa Etc.
ALSO READS:–
- रूस में एमबीबीएस की फीस कितनी है?
- एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है?
- प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस की फीस कितनी है?
- नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी हैं?
FAQ’S:–
प्रश्न 1. क्या नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है?
उत्तर– जी हां, नेपाल से MBBS करने पर भारत में मान्य हैं, लेकिन भारत में प्रैक्टिस करने के लिए मेडिकल स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना पड़ता है।
प्रश्न 2. नेपाल से एमबीबीएस करने के लिए जरूरी योग्यताएं?
उत्तर– नेपाल से एमबीबीएस करने के लिए योग्यता 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम होना चाहिए 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए तथा नीट-यूजी (NEET-UG) परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।
प्रश्न 3. नेपाल में एमबीबीएस कॉलेज कौन कौन से हैं?
उत्तर– B.P Koirala Institute of Health Sciences, Patan Academy of Health Sciences, Manipal College of Medical Sciences, Nepal Medical College इत्यादि।
FINAL WORDS:–
आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है, Nepal Se MBBS India Mein Manya Hai, Is MBBS from Nepal valid in India, क्या नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है?
मुझे उम्मीद है कि आपको आज आर्टिकल पढ़ने के बाद यह पता चल गया होगा कि नेपाल से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहिए या नहीं?
अगर आपको हमारा आर्टिकल पढ़कर यदि वाकई में पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।