MP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए 2023: शारीरिक मापन परीक्षण में उम्मीदवारों की ऊंचाई, छाती

Rate this post

क्या साथियों आप भी MP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए इस प्रश्न का जवाब चाहते हैं तो एकदम सही जगह पर आए हुए हैं क्योंकि हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देने जा रहे हैं कि MP Police Main Height Kitni Hoti Hai इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

MP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए (MP Police Main Height Kitni Hoti Hai)

मध्य प्रदेश पुलिस में शारीरिक मापन परीक्षण के मापदंड राज्य की पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा तय किये जाते है, महिला एवं पुरुष वर्ग की उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शारीरिक योग्यताएं होती है।

नीचे बताए गए मापदंडों को पूरा करते हैं तो एमपी यानी कि मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए क्राइटेरिया को पूरा करना अति आवश्यक है, तभी जाकर एमपी पुलिस भर्ती में शामिल हो सकते हैं अन्यथा शामिल नहीं हो पाएंगे।

MP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए (MP Police Main Height Kitni Hoti Hai)

Madhya Pradesh Police Constable: मध्य प्रदेश (MP) पुलिस में हाइट पुरुष उम्मीदवारों कीबात किया जाए तो 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवारों की हाइट 158 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा पुरुष की छाती की बात किया जाए तो 76 से 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए एवं 5 सेंटीमीटर फुलाना चाहिए।

श्रेणी (Category)पुरुष (Male)महिला (Female)
सामान्य वर्ग (General)168 सेंटीमीटर 158 सेंटीमीटर
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)168 सेंटीमीटर158 सेंटीमीटर
अनुसूचित जाति (SC)168 सेंटीमीटर158 सेंटीमीटर
अनुसूचित जनजाति (ST)168 सेंटीमीटर158 सेंटीमीटर

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023-24 (MP Police Constable Bharti)

डिपार्टमेंट का नामMadhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
पदों का नामConstable
आयोजनMP Police Constable Recruitment 2023-24
आवेदन की प्रक्रियाOnline
Official websitewww.mppolice.gov.in

इसे जरूर पढ़े:

Madhya Pradesh (MP) Police Details In Hindi

ParticularDetails
पद का नामMadhya Pradesh Police Constable Bharti 
दौड़800 मीटर 
दौड़ का समय2 मिनट 45 सेकेंड
ऊंचाई158 cm और 168cm
उम्र 18 से 33 वर्ष
राज्यमध्य प्रदेश

MP पुलिस में छाती की चौड़ाई कितनी होनी चाहिए? 

एमपी पुलिस में छाती की चौड़ाई पुरुष उम्मीदवारों के लिए जनरल/ओबीसी कैटिगरी की चौड़ाई 81 सेंटीमीटर से 86 सेंटीमीटर मांगी जाती है। तथा एससी एवं एसटी कैटिगरी की चौड़ाई 76 सेमी से 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

एमपी पुलिस की अभ्यर्थी को सीना या छाती फुलाने एवं बिना फूलने पर कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना अति आवश्यक है तथा महिला उम्मीदवारों के लिए सीने की कोई माप का प्रावधान नहीं निर्धारित किया गया है।

श्रेणी का नाम (Category)पुरुष (Male)महिला (Female)
सामान्य वर्ग (General)81 cm to 86 cm  N/A
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)81 cm to 86 cm  N/A
अनुसूचित जाति (SC)76 cm to 81 cmN/A
अनुसूचित जनजाति (ST)76 cm to 81 cmN/A

MP पुलिस में दौड़ कितनी होती है?

मध्य प्रदेश पुलिस में पदों के अनुसार दौड़ अलग-अलग समय में निर्धारित किया गया है नीचे सारणी में बताए गए हैं:–

पोस्ट के नाम दौड़दौड़ का समय  
Male (Constable GD)800 मीटर 2 मिनट 45 सेकेंड
Female (Constable GD)800 मीटर 4 मिनट
Homeguard soldier800 मीटर 3 मिनट 15 सेकेंड
Ex-serviceman800 मीटर 3 मिनट 15 सेकेंड

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा (MP Police Constable Age Limit In Hindi)

एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए उम्र सीमा की बात किया जाए तो न्यूनतम 18 वर्ष तथा उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होनी चाहिए। अलग-अलग श्रेणियां के अनुसार छूट का प्रावधान रखा गया है। मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की आयु सीमा कुछ इस प्रकार है:–

  1. मध्य प्रदेश पुलिस की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
  2. एमपी पुलिस के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए।
  3. एमपी पुलिस में अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष का छूट दिया जाता है।

MP पुलिस की योग्यता क्या होनी चाहिए?

एमपी पुलिस कांस्टेबल की योग्यता न्यूनतम आठवी एवं 10वीं पास होना चाहिए। एवं अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग मांगी जाती है जैसे की आठवीं, दसवीं पास, स्नातक की डिग्री, इंजीनियरिंग,कंप्यूटर इत्यादि जैसी योग्यताएं मांगी जाती है।

FAQ’S:– 

प्रश्न 1: एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए ऊंचाई कितनी होनी चाहिए?

उत्तर– एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए सामान्य, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), एससी (अनुसूचित जाति) के पुरुष उम्मीदवार की हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा एसटी (अनुसूचित जनजाति) के पुरुष उम्मीदवार 160 होने चाहिए, जबकि सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों की हाइट 158 सेंटीमीटर होने चाहिए।

प्रश्न 2: एमपी पुलिस में योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर– एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 8वी एवं 10वीं पास होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के श्रेणियां के लिए न्यूनतम आठवीं पास योग्यता है यह योग्यताएं पदों के अनुसार निर्धारित किया गया है।

प्रश्न 3: मध्य प्रदेश पुलिस में दौड़ कितनी होती है?

उत्तर– एमपी पुलिस में पुरुषों के लिए 2 मिनट 40 सेकंड समय में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है तथा महिला उम्मीदवारों के लिए 3 मिनट 30 सेकंड समय में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी पड़ती है। 

FINAL WORDS:–

उम्मीद करता हूं कि आज का यह पोस्ट MP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए (MP Police Main Height Kitni Hoti Hai) आप सभी को जरूर पसंद आया होगा यदि यह पोस्ट वाकई में पसंद आया तो अपने साथियों को भी जरूर शेयर कर दे ताकि उन्हें भी मध्य प्रदेश पुलिस की हाइट के बारे में जानकारी प्रदान हो एवं अपने सपनों को साकार कर पाए। 

MP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए (MP Police Main Height Kitni Hoti Hai)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now