UP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए | UP Police Main Kitni Height Chahiye

3.4/5 - (5 votes)

यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य से आते हैं और उत्तर प्रदेश पुलिस बनने की सपना देख रहे हैं तो एकदम सही जगह आए हुए हैं क्योंकि आपके मन में भी यह प्रश्न जरूर होंगे कि UP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए– UP Police Main Kitni Height Chahiye.

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी प्रदान करने वाले हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस की शारीरिक योग्यताएं क्या-क्या मांगी जाती है इसी के बारे में आज का यह लेख संपूर्ण केंद्रित है।

UP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए (UP Police Main Kitni Height Chahiye)

यूपी पुलिस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको शारीरिक योग्यता एवं शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) के बारे में जानकारी करना अति आवश्यक है क्योंकि यदि आप शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं। 

और शारीरिक योग्यता पूरा नहीं कर पाते हैं तो आप यूपी पुलिस भर्ती के फॉर्म को आवेदन नहीं कर सकते हैं, इसीलिए आपको पता होना चाहिए कि UP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए?

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा केवल योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कराए जाते हैं यह बोर्ड उन स्टूडेंट्स की सुनहरा मौका दिया जाता है। जो यूपी पुलिस में सेवा करना चाहता है तो वैसे इच्छुक उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती के फॉर्म को आवेदन कर सकते हैं। 

UP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए (UP Police Main Kitni Height Chahiye)

यूपी पुलिस की हाइट जनरल/ओबीसी/एससी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 168 सेंटीमीटर एवं एसटी वर्ग की उम्मीदवारों के लिए 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। तथा यूपी पुलिस में जनरल/ओबीसी/एससी महिला उम्मीदवारों के लिए 152 सेंटीमीटर एवं एसटी वर्ग अभ्यर्थी को 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

पुलिस में हाइट (UP Police Constable Height)

यूपी पुलिस भर्ती 2024 (Uttar Pradesh Police Bharti)

भर्ती का नामयूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024
डिपार्टमेंट का नामउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ
पदों का नामकांस्टेबल, सिविल पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, अग्निशमन सेवा
आयोजनउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती
आवेदन की प्रक्रियाOnline
Official Websitehttps://uppbpb.gov.in/

इसे जरूर पढ़े:

UP पुलिस में छाती की चौड़ाई कितनी होनी चाहिए? 

श्रेणी का नाम (Category)पुरुष (Male)महिला (Female)
सामान्य वर्ग (General)79-84 सेमीN/A
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)79-84 सेमीN/A
अनुसूचित जाति (SC)79-84 सेमीN/A
अनुसूचित जनजाति (ST)77-82 सेमीN/A

UP पुलिस में दौड़ कितनी होती है? (UP Police Mein Daur Kitni Hoti Hai)

यूपी पुलिस में दौड़ की बात किया जाए तो पुरुष उम्मीदवारों के लिए 4.8 किलोमीटर दूरी को 28 मिनट में तय करनी होती है, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 2.4 किलोमीटर दूरी को 16 मिनट में पूरी करनी होती है।

प्रकार (Type)पुरुष (Male)महिला (Female) 
Running4.8 Km2.4 Km
Time28 Minutes16 Minutes

UP पुलिस की योग्यता क्या होनी चाहिए?

यूपी पुलिस कांस्टेबल की योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास होनी चाहिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय बोर्ड या विश्वविद्यालय से तथा यूपी यानी कि उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई (SI) की योग्यता ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए तभी जाकर इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती के प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस की उम्र सीमा (UP Police Age Limit In Hindi)

श्रेणीउम्र सीमा
जनरल (पुरुष)18 वर्ष से 22 वर्ष
जनरल (महिला)18 वर्ष से 25 वर्ष
ओबीसी/ SC/ ST (पुरुष उम्मीदवार)18 वर्ष से 28 वर्ष
ओबीसी/ SC/ ST (महिला उम्मीदवार)18 वर्ष से 31 वर्ष तक

FAQ’S:– 

प्रश्न 1:  यूपी पुलिस में ऊंचाई कितनी होनी चाहिए?

उत्तर– यूपी पुलिस में ऊंचाई की बात किया जाए तो न्यूनतम 152 सेंटीमीटर महिला उम्मीदवारों की हाइट तथा पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियां के लिए छूट का प्रावधान है।

प्रश्न 2: यूपी पुलिस में आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

उत्तर– यूपी पुलिस में न्यूनतम आयु सीमा की बात किया जाए तो 18 वर्ष से 25 वर्ष तक आयु सीमा होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्गों की उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान दिया गया है।

प्रश्न 3: यूपी पुलिस में योग्यताएं क्या होनी चाहिए?

उत्तर– यूपी पुलिस कांस्टेबल की योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास तथा एस आई पदों के लिए योग्यताएं स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

UP पुलिस में हाइट कितनी चाहिए (UP Police Main Kitni Height Chahiye)
FINAL WORDS:–

हमारे इस लेख में आपने जाना कि यूपी पुलिस में हाइट कितनी चाहिए (UP Police Main Kitni Height Chahiye) इसी के बारे में संपूर्ण जानकारी हमने दिए हैं। यदि आप भी निर्धारित किए गए हाइट की योग्य है तो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए फॉर्म आवेदन कर सकते हैं। और इसमें शामिल होकर देश की सेवा कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now