नीट एग्जाम के नियम | NEET Exam Ke Niyam

Rate this post

हम आपको बताने जा रहे हैं कि नीट एग्जाम के नियम (NEET Exam Ke Niyam) क्या क्या है? इसी के बारे में आज की लेख में आप सभी को बताने जा रहे हैं। NEET Exam में शामिल होने से पहले इनके नियम एवं निर्देशों (NEET Rules and Regulations in hindi) को जानना अति आवश्यक है।

नीट परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था NTA के द्वारा पिछले कुछ सालों में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं जैसे कि पुरुष और महिला के लिए नए Dress Code के नियम, परीक्षा हॉल में ले जाने के लिए नियम, परीक्षा हॉल में वर्जित आइटम, नीट ओएमआर शीट भरने के लिए, एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग समय के लिए नियम इत्यादि। दिशा-निर्देशों को उल्लेख किया गया है।

नीट एग्जाम के नियम | NEET Exam Ke Niyam

नीट परीक्षा के सभी गाइडलाइन (NEET Guidelines) के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, बस आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें ताकि NEET Exam के सभी नियमों के बारे में जानकारियां प्राप्त हो एवं बाद में किसी भी प्रकार के परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

नीट एग्जाम के नियम (NEET Exam Ke Niyam)

NTA के द्वारा जारी किए गए नीट परीक्षा के नियम और निर्देश 2023 निम्नलिखित हैं:–

  1. परीक्षा हॉल में ले जाने के लिए समान की अनुमति के नियम
  2. पुरुष और महिला के लिए नए ड्रेस कोड के नियम
  3. परीक्षा हॉल में वर्जित समान के नियम
  4. नीट एग्जाम एक दिवसीय दिशानिर्देश
  5. नीट ओएमआर शीट भरने के लिए नीट के नियम
  6. एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग समय के लिए नीट दिशानिर्देश

नीट परीक्षा के नियम के बारे में जानकारियां (Rules of NEET Exam In Hindi)

परीक्षा हॉल में नीट की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को उपस्थित होने के बाद अपने फेस पर मास्क होना अनिवार्य है। अगर कोई अभ्यर्थी मास्क या दस्ताना साथ में नहीं लाते हैं तो उसे परीक्षा केंद्र की व्यवस्था किया जाएगा।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

प्रवेश पत्र के द्वारा उम्मीदवारों को जागरूक किया जाएगा कि भीड़भाड़ से बचने का पालन अवश्य करें। इसके साथ ही नीट एंट्रेंस एग्जाम के बारे में s.m.s. के द्वारा भी अलर्ट किया जाएगा।

यदि आप एक पारदर्शी पानी की बोतल लाते हैं तो नीट परीक्षा में आपको अनुमति नहीं दी जाती है। तथा एक हैंड सैनिटाइजर 50 मिली तक का परमिशन दिया जाता है। एवं अपना एडमिट कार्ड आईडी प्रूफ जैसे कि आधार वोटर, वोटर कार्ड, डीएल तथा पासपोर्ट या कोई अन्य सरकार द्वारा जारी किए गए फोटो आईडी प्रूफ ले जाना अति आवश्यक है।

NTA के द्वारा जारी किए गए हैं उम्मीदवारों की सुरक्षा को देखते हुए तथा उनके सावधानी पूर्वक को पालन कराते हुए यह नियम जारी किए गए हैं।

पुरुष और महिला के लिए नए ड्रेस कोड के नियम क्या है?

पुरुष और महिला के लिए नए ड्रेस कोड निम्नलिखित है इसमें अलग-अलग उम्मीदवारों के लिए कुछ नियम अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं तो आए नीचे हम नीट के नियम के दिशानिर्देशों के बारे में जानेंगे।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए नीट ड्रेस कोड के नियम

NEET (UG) 2023 के पुरुष अभ्यर्थी को निम्नलिखित ड्रेस कोड के नियम को जारी किया गया है:–

  • T Shirt/Paint/Shirt/पतलून में बड़े बटन, कढ़ाई, ज़िप जेब की अनुमति नहीं है।
  • हल्के रंग के पतलून पैंट, पतलून तथा जींस पहनने की अनुमति नहीं है।
  • चप्पल या सैंडल की अनुमति है। किसी भी प्रकार चप्पल जैसे कि साधारण चप्पल या ऊंची हील वाले जूते अनुमति नहीं है।
  • केवल आधी बाजू वाली Shirt एवं T Shirt हल्के कपड़े की अनुमति है लेकिन पूरी बाजू वाली कपड़ों की अनुमति नहीं होगी।

महिला अभ्यर्थियों के लिए नीट ड्रेस कोड के नियम

NEET (UG) 2023 के महिला अभ्यर्थी को निम्नलिखित ड्रेस कोड के नियम हैं:–

  • कपड़ों में बड़े बटन, ब्रोच/बैज, फूल इत्यादि होने की अनुमति नहीं है।
  • चप्पल या सैंडल की अनुमति है। किसी भी प्रकार चप्पल जैसे कि साधारण चप्पल या ऊंची हील वाले जूते अनुमति नहीं है।
  • पतलून / सलवार की अनुमति है, पूरी बाजू वाले कपड़े की अनुमति नहीं है।
  • हल्के रंग के आधी बाजू के कपड़ों में बड़े बटन, फूल, ब्रोच/बैज इत्यादि होने की अनुमति नहीं है।

परीक्षा हॉल में ले जाने के लिए के नियम 2024

NEET की परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में क्या-क्या ले जाने की अनुमति है आइए इसके बारे में जानेंगे:–

  • मास्क।
  • हाथ पर दस्ताने
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड इत्यादि।
  • पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नीट एडमिट कार्ड इत्यादि।

ALSO READS:–

1.BHMS के लिए NEET में कितने नंबर चाहिए? 
2.BDS के लिए नीट में कितने अंक चाहिए? 
3.MBBS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? 
4.नीट एग्जाम के बाद क्या करें? 
5.नीट की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए? 

नीट के नियम और निर्देश- परीक्षा हॉल में वर्जित समान 

नीट की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में निम्नलिखित समाने वर्जित हैं जिन्हें आप लेकर अंदर नहीं जा सकते हैं:–

  • संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि।
  • घड़ी/कलाई घड़ी, कंगन, कैमरा, आदि।
  • वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप आदि।
  • पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि जैसे स्टेशनरी आइटम।
  • धातु का कोई भी सामान साथ न रखें।
  • कोई भी खाने योग्य वस्तु जो खोली या पैक की हुई आदि।

अगर किसी भी उम्मीदवारों के पास वर्जित किए गए सामानों को पाए जाते हैं तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी कृपया ध्यान रहे कि आप किसी भी वस्तु को लेकर अंदर ना जाए जो जरूरी चीजें हैं एवं जो दिशानिर्देशों में बताए गए हैं उन्हीं चीजों को ले जाएं।

FAQ’S:– नीट एग्जाम के नियम | NEET Exam Ke Niyam

प्रश्न क्या 12वीं का स्टूडेंट नीट दे सकता है?

उत्तर– जी हां, 12वीं का स्टूडेंट नीट दे सकता है, परंतु साइंस स्ट्रीम के पीसीबी ग्रुप वाले स्टूडेंट ही दे सकते हैं।

प्रश्न नीट में कितने नंबर पर सिलेक्शन होता है?

उत्तर– नीट में सिलेक्शन के लिए साधारण वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट कट ऑफ पासिंग नंबर 715-117 होता है तथा SC/ST/ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए पासिंग नंबर 116-93 है एनईईटी क्वालिफाइंग कटऑफ स्कोर को NTA के द्वारा neet.nta.nic.in पर जारी किया गया है।

प्रश्न नीट में कितनी उम्र होनी चाहिए?

उत्तर– नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए जबकी अधिकतम आयु सीमा की बात की जाए तो कोई निर्धारित नहीं है आप जितनी बार चाहे दे सकते हैं।

प्रश्न नीट का एग्जाम कितने बार दे सकता है?

उत्तर– कोई सीमित नहीं है नीट का एग्जाम आप जितनी बार चाहे दे सकते हैं। जब तक आप क्वालीफाई नहीं हो जाती तब तक दे सकते हैं। इसमें अधिकतम उम्र सीमा नहीं देखी जाती है।

FINAL WORDS:–

तो प्यारे साथियों आशा करता हूं कि आज का यह आर्टिकल नीट एग्जाम के नियम | NEET Exam Ke Niyam आप सभी बंधुओं को काफी पसंद आए होंगे। यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित किसी प्रकार के कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं।

यदि आप सरकारी नौकरियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं एवं समय-समय पर नई नई चीजों के बारे में आर्टिकल के माध्यम से पढ़ना चाहते हैं तो हमारे दिए गए टेलीग्राम ग्रुप एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले ताकि आप सभी को अपडेट मिल पाए।

नीट की परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों को नीट एग्जाम के नियम | NEET Exam Ke Niyam के बारे में जानकारियां प्राप्त करना अति आवश्यक है।

नीट एग्जाम के नियम | NEET Exam Ke Niyam

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now