राजस्थान पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए : कांस्टेबल योग्यता, डॉक्यूमेंट, उम्र, हाइट

4.6/5 - (8 votes)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता | राजस्थान पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए | Rajasthan Police Mein Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chahiye | राजस्थान पुलिस के लिए पासिंग मार्क्स | Rajasthan Police Ke Liye Passing Marks | Rajasthan Police Passing Number.

आज हम लोग जानेंगे कि राजस्थान पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? इसी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं यदि आप भी राजस्थान राज्य के निवासी हैं तो यह आर्टिकल का खासतौर पर आपके लिए है। 

राजस्थान पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए | Rajasthan Police Mein Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chahiye
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता

राजस्थान सरकार के द्वारा अपने प्रदेशों के बेरोजगार युवाओं के लिए पुलिस की भर्तियां निकाली जाती है यदि कोई उम्मीदवार राजस्थान पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो कितने नंबर लाने होंगे इसी के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। 

Table of Contents

राजस्थान पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में पास होने के लिए General एवं OBC केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम नंबर 40% अंक चाहिए। एवं SC और ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम नंबर 36% होने चाहिए। 

राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए अलग-अलग केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग Passing Marks निर्धारित की गई है। जो मिलवा लिखित परीक्षा में पास करते हैं उन्हें Physical Test के लिए बुलाया जाता है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता (Rajasthan Police Constable Yogyata)

भर्ती का नामराजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती
विभाग का नामराजस्थान पुलिस
पद का नामसिपाही / कांस्टेबल (पुरुष, महिला)
न्यूनतम राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता10वीं एवं 12वीं कक्षा पास
न्यूनतम अंक (साधारण एवं पिछड़ा वर्ग)40% मार्क्स
न्यूनतम अंक  (एससी एवं एसटी वर्ग)36% मार्क्स
आयु सीमा18 वर्ष से 23 वर्ष तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.police.rajasthan.gov.in

ALSO READS

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए योग्यता (Rajasthan Police Constable Qualification In Hindi)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं एवं 12वीं कक्षा पास होने चाहिए। राजस्थान पुलिस में अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित की गई है आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पोस्ट के हिसाब से अपना पढ़ाई पूरी कर ले ताकि आप उस पोस्ट के लिए योग्य हो पाएं।

राजस्थान पुलिस के विभिन्न पदों के लिए योग्यताएं

राजस्थान पुलिस भर्ती के अलग-अलग पदों के लिए क्वालिफिकेशन अलग-अलग निर्धारित की गई है जैसे कि नीचे में कुछ पदों के योग्यताओं के बारे में बताया गया है:–

  • सिपाही (RAC/MBC):– 10वीं पास
  • सिपाही (जनरल):– 12वीं पास
  • सिपाही (ड्राइवर/ चालक):– 12वीं पास+ड्राइविंग लाइसेंस (LMV /HMV)
  • राजस्थान पुलिस मोटर विभाग में सब इंस्पेक्टर:– 10वीं पास और डिप्लोमा+ ड्राइविंग लाइसेंस

राजस्थान पुलिस में उम्र कितनी चाहिए? 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष उम्र सीमा से 23 वर्ष तक उम्र होनी चाहिए। एवं राज्य सरकार के द्वारा अलग-अलग आरक्षित वर्गों की उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट का दी गई है।

नियमानुसार उम्र सीमा 5 से 10 वर्ष तक छूट दी गई है। सामान्य वर्ग के महिला एवं आरक्षित वर्ग की पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट एवं आरक्षित वर्ग की महिलाओं उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है, जबकि एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष तक है।

राजस्थान पुलिस में हाइट कितनी चाहिए?

राजस्थान पुलिस में हाइट पुरुष उम्मीदवारों के लिए 168 cm होनी चाहिए जबकि महिला उम्मीदवारों की हाइट की बात किया जाए तो 152 cm मांगी जाती है राजस्थान पुलिस भर्ती में वर्गों के अनुसार ऊंचाई अलग-अलग मांगी जाती है।

राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए हाइट की बात किया जाए तो General/OBC/SC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होने चाहिए जबकि ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आपकी न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होने चाहिए।

राजस्थान पुलिस में वर्गों के अनुसार अलग-अलग हाइट निर्धारित की गई है। आशा करता हूं कि राजस्थान पुलिस में हाइट (Height) कितनी होती है इस सवाल का जवाब आपको मिल चुका है। अब हम जानेंगे कि राजस्थान पुलिस में दौड़ (running) कितनी होती है?

राजस्थान पुलिस में दौड़ कितनी चाहिए?

राजस्थान पुलिस में दौड़ (running) 5 किलोमीटर होती है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5 किलोमीटर की दूरी को 25 मिनट में दौड़ लगाना होता है, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ को पूरा करने के लिए 35 मिनट का समय दिया जाता है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता की परीक्षा में सफल होना अति आवश्यक होता है तभी जाकर आगे की चरणों के लिए क्वालीफाई होते हैं।

राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए सीना कितना होना चाहिए?

यदि राजस्थान पुलिस में आप भी भर्ती होना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए सीना कितना होना चाहिए तो बता दें कि उम्मीदवारों की न्यूनतम सीना 81 सेंटीमीटर (केवल पुरुष अभ्यर्थी) होने चाहिए बिना फुलाए जबकि फूलने पर 86 सेंटीमीटर सीना (Chest) होना चाहिए।

राजस्थान पुलिस के फिजिकल में क्या क्या होता है?

राजस्थान पुलिस के फिजिकल में निम्नलिखित टेस्ट होता है, जहां पर उम्मीदवारों का वजन, ऊंचाई, सीना के जैसे मापदंडों को पूरा करना होता हैं:–

1. ऊंचाई (Height)

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए हाइट 168 cm
  • महिला उम्मीदवारों के लिए हाइट 152 cm

2. सीना (Chest)

  • पुरुषों के लिए सीना 81 से 86 cm
  • महिला उम्मीदवारों के लिए सीना नहीं मांगी जाती हैं, ऐसा कोई नियम नहीं है।

3. वजन (Weight)

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए वजन लागू नहीं है।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए वजन 47.5 Kg होना चाहिए।

सहरिया के लिए:–

1. ऊंचाई (Height)

पुरुषों की ऊंचाई160 सेंटीमीटर हो
महिलाओं की ऊंचाई145 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

2. सीना (Chest)

पुरुषों के लिए सीना74 से 79 सेंटीमीटर
महिलाओं के लिए सीना ऐसा कोई नियम नहीं है।

3. वजन (Weight)

पुरुषों के लिएऐसा कोई नियम नहीं है।
महिलाओं के लिएवजन 43 किलो होना जरूरी है‌।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल मेडिकल टेस्ट

Rajasthan Police Constable Medical Test: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल मेडिकल टेस्ट यानी कि चिकित्सा परीक्षा सरकारी चिकित्सालय के 1 बोर्ड के द्वारा विभिन्न मापदंडों को चेक किया जाता है, जोकि निम्नलिखित है:–

  • राजस्थान पुलिस में भर्ती होने वाले उम्मीदवार की आंखों की दृष्टि 6/6 होनी चाहिए।
  • बिना चश्मे लगाए हुए।
  • राजस्थान पुलिस मेडिकल में उम्मीदवार किसी भी प्रकार के मानसिक और शारीरिक बीमारियों से पीड़ित नहीं होने चाहिए।
  • उम्मीदवारों को घुटने में चोट, रतौंधी, कलर ब्लाइंडनेस, वेरीकोज, वेंस, प्लेट फुट इत्यादि जैसे किसी भी प्रकार के बीमारियां नहीं होनी चाहिए।

राजस्थान पुलिस में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज (Documents) मांगे जाते हैं:–

  1. प्रमाण पत्र (शैक्षणिक योग्यता)
  2. आयु प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. रंगीन फोटो
  5. टीएसपी या सहरिया क्षेत्र से संबंधित प्रमाण पत्र
  6. एनओसी/डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/पेंशनर प्रमाण पत्र (भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में)
  7. ड्राइविंग लाइसेंस (कुछ पदों के लिए)
  8. NCC/होमगार्ड्स/POLICE से संबंधित विषय में डिप्लोमा या उपाधि प्राप्त करने के प्रमाण पत्र
  9. अनापत्ति प्रमाण पत्र (राजकीय कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र एवं नियोक्ता)
  10. संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया हुआ चरित्र प्रमाण पत्र
  11. दो स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों (रिश्तेदारों के अतिरिक्त) द्वारा जारी किए गए चरित्र प्रमाण पत्र जो 6 माह से अधिक पुराने नहीं होनी चाहिए
  12. निर्धारित परीक्षा शुल्क में छूट ली है तो मूल आवेदन पत्र की फोटो प्रति एवं आय का प्रमाण पत्र लाना जरूरी होगा इत्यादि।

राजस्थान सिपाही भर्ती चयन प्रक्रिया 2023

STEP1. लिखित परीक्षा – 150 Marks

STEP2. शारीरिक दक्षता और क्षमता

STEP3. मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिसिअशन

STEP4. अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट

STEP5. कुल 200 अंक ‌

FAQ’S:– राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता

सवाल 1). राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में कितने नंबर से पास होते हैं?

उत्तर:– जनरल एवं ओबीसी केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम नंबर 40% में पास होते हैं। एवं एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम नंबर 36% लाने होते हैं।

सवाल 2). राजस्थान पुलिस में कितने नंबर का पेपर आता है?

उत्तर:– राजस्थान पुलिस में 150 नंबर का लिखित परीक्षा होता है, जिसमें कि 2 घंटे का समय दिया जाता है प्रत्येक सवालों का 1 अंक दिए जाते हैं तथा प्रत्येक गलत जवाब के एक चौथाई अंक काट लिए जाते हैं।

सवाल 3). राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का वेतन कितना होता है?

उत्तर:– राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का वेतन (Salary) 5200-20190 रुपए एवं ग्रेड पे 2400 रुपए देती हैं। यानी यानी कि राजस्थान पुलिस की सैलरी की बात किया जाए तो ₹23,000 प्रति महीने दिए जाते हैं। इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।

सवाल 4). राजस्थान पुलिस में कितने पद हैं?

उत्तर:– राजस्थान पुलिस में कई सारे पद होते हैं जैसे कि:– सिपाही (जनरल), सिपाही (RAC/MBC), सिपाही (ड्राइवर/ चालक), राजस्थान पुलिस मोटर विभाग में सब इंस्पेक्टर इत्यादि।

Join on Telegram ChannelClick Here
Join on Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Join Whatsapp CommunityClick Here
Home PageClick Here

FINAL WORDS:– राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता

राजस्थान पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए– Rajasthan Police Mein Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chahiye, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता ये लेख कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं‌।

यदि इस पोस्ट राजस्थान पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए | Rajasthan Police Mein Pass Hone Ke Liye Kitne Number Chahiye से संबंधित आपके मन में किसी प्रकार का कोई सुझाव या सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपलोगों को काफी पसंद आया होगा।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now