नीट के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत | neet ke liye 12th me kitne marks chahiye | 12th me kitne percentage chahiye | neet exam dene ke liye 12th me kitne marks chahiye | neet ke liye 12 me kitne percentage chahiye | नीट के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत 2023
यदि आप 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और जानना चाहते हैं कि नीट के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत (NEET Ke Liye 12th Mein Minimum Percentage) क्या चाहिए? दोस्तों अगर आप NEET की परीक्षा देना चाहते हैं चिकित्सा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए नीट की परीक्षा देना अनिवार्य होता है, तभी जाकर आपको चिकित्सक संस्थानों में दाखिला मिल पाते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक संस्था हैं, जोकि भारत के सबसे बड़े मेडिकल Entrance Exam आयोजित करवाते हैं। नीट की परीक्षा को पास करने के बाद आप बीडीएस, एमबीबीएस जैसे Medical Course में अपना भविष्य बना सकते हैं।
नीट एग्जाम देने के इच्छुक छात्रों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं जैसे कि नीट के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत:– NEET Ke Liye 12th Mein Minimum Percentage, नीट की परीक्षा देने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए, नीट की परीक्षा के लिए आयु सीमा, नीट की परीक्षा में प्रयासों की संख्या कितनी होती है?
नीट के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत
नीट के लिए 12वीं में न्यूनतम अंक निम्न निर्धारित किया गया है:-
Categories (श्रेणी) | Qualifying Percentage |
General/GEN-EWS | न्यूनतम 50% अंक |
OBC/SC/ST | न्यूनतम 40-50% मार्क्स |
Disabilities | न्यूनतम 40% अंक |
NEET Ke Liye 12th Mein Minimum Marks
NEET के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों के लिए 50%, ओबीसी/एससी/एसटी (OBC, SC, ST) उम्मीदवारों के लिए लगभग 40-50%, जरनल पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45% होना आवश्यक है।
NEET के लिए 12वीं में न्यूनतम प्रतिशत की बात किया जाए तो उम्मीदवारों के वर्ग के अनुसार अलग-अलग क्राइटेरिया रखा गया है जो कि निम्न है:–
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
- जबकि ओबीसी/एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 40-50% निर्धारित अंक है।
- जरनल पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
नीट परीक्षा शामिल होने के लिए अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कक्षा 12वीं के क्वॉलिफाइंग मार्क्स अलग-अलग निर्धारित किया हैं।
नीट के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
नीट की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 17 वर्ष होना चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा की बात किया जाए तो 9 मार्च 2022 को अंडर ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के द्वारा एक अधिकारी घोषणा की गई।
बताया गया कि NEET के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा को हटा दिया गया है यानी कि कहने का मतलब यह है की अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं किया गया है। जब तक आप नीट की परीक्षा को क्वालीफाई नहीं कर लेते तब तक आप NEET Exam दे सकते हैं।
नीट एग्जाम क्या है (What is NEET In Hindi)
Questions | Answer |
NEET Full Form | National Eligibility Cum Entrance Test |
नीट एग्जाम के लिए क्वॉलिफाइंग मार्क्स | PCB– Physics, Chemistry, Biology और अंग्रेजी विषयों में उत्तीर्ण होना चाहिए। |
नीट पात्रता अंक 2023 | General– 50%OBC/SC/ST/दिव्यांग-पीडब्ल्यूडी– 40%General Pwd – 45% |
न्यूनतम आयु सीमा | 17 वर्ष (जन्म 31 दिसंबर 2006 या उससे पहले होना चाहिए) |
नीट अधिकतम आयु सीमा | समाप्त कर दिया गया है। |
प्रयासों की संख्या | जब तक NEET की EXAM में पास नहीं हो जाते तब तक प्रयास कर सकते हैं। |
नीट की परीक्षा में प्रयासों की संख्या कितनी है (NEET Exam Kitne Bar De Sakte Hai)
अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि नीट की परीक्षा कितने बार दे सकते हैं? तो मैं उन लोगों को बता दूं कि नीट परीक्षा देने के लिए प्रयासों की कोई सीमा (Attamp) निर्धारित नहीं की गई है। उम्मीदवार नीट परीक्षा कि सभी पात्रता को पूरा करते हैं तो जितनी बार चाहे उतनी बार NEET की Exam दे सकते हैं।
नीट परीक्षा देने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए?
नीट की परीक्षा देने के लिए योग्यताएं की बात किया जाए तो अलग-अलग निर्धारित किया गया कैटेगरी के अनुसार क्राइटेरिया भिन्न भिन्न है:–
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं कक्षा में बायोलॉजी, केमेस्ट्री, फिजिक्स तथा अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40% अंक होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के लिए विकलांग उम्मीदवारों के लिए 45% अंक होना आवश्यक है।
नीट परीक्षा (NEET Exam) कौन दे सकता हैं?
नीट की परीक्षा को वह लोग दे सकते हैं, जो नीट की परीक्षा के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हैं जैसे कि सबसे पहले बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए बायो साइंस लेकर तथा इंग्लिश विषय होना अनिवार्य है।
अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित अंक अलग-अलग है। एवं उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होना अनिवार्य है। तथा अधिकतम आयु सीमा को समाप्त कर दिया गया है यानी कि आपकी एज अधिकतम जितना भी हो रहे हैं अगर इन सभी मापदंडों को पूरा करते हैं तो नीट की परीक्षा दे सकते हैं।
नीट का पेपर किस लैंग्वेज में होता है?
नीट का पेपर कुल 13 भाषाओं में आयोजित किए जाते हैं जैसे कि:– अंग्रेजी ,हिंदी, तेलुगु, मलयालम, पंजाबी, उर्दू, आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओरिया, तमिल।
ALSO READS:–
- नीट एग्जाम के बाद क्या करें?
- नीट में कितने चांस मिलते है?
- एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए?
- बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या?
FAQ’S
प्रश्न: नीट परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?
उत्तर: नीट की परीक्षा देने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा पास होना चाहिए साइंस स्ट्रीम में जिसमें कि पीसीबी विषय होना अनिवार्य है।
प्रश्न: नीट की परीक्षा में कितनी बार दे सकते हैं? (How many attempts for neet)
उत्तर: जितनी बार चाहे उतनी बार दे सकते हैं प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
प्रश्न: भारत में एमबीबीएस के लिए कितने प्रतिशत की आवश्यकता है?
उत्तर: 12वीं कक्षा में अंक केवल पीसीबी विषयों के लिए यूआर – 50%,ओबीसी / एससी / एसटी – 40%पीडब्ल्यूडी – 45% कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग प्रतिशत मांगा जाता है।
FINAL WORDS:–
जो स्टूडेंट्स के मन में सवाल होते हैं कि नीट के लिए 10वीं या 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत कितनी होनी चाहिए तो उन लोगों को मैं बताना चाहूंगा की दसवीं कक्षा की प्रतिशत मायने नहीं रखते हैं, बल्कि आप 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
नीट परीक्षा के लिए बारहवीं कक्षा की न्यूनतम प्रतिशत मायने रखते हैं क्योंकि इसी के आधार पर आपकी योग्यता निर्धारित किया जाता है। अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग प्रतिशत निर्धारित किया गया है न्यूनतम प्रतिशत निर्भर करता है आप किस कैटेगरी में आते हैं।
जैसे कि हमने ऊपर में पूरी जानकारी विस्तार से दी हुई है कैटेगरी के अनुसार कौन सा कैटेगरी में कितने न्यूनतम प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है बताया गया है विस्तार से नीट के लिए 10वीं या 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत कितनी होनी चाहिए? इस आर्टिकल से संबंधित आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार के सवाल व सुझाव हो तो बेहिचक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्द से जल्द देने का कोशिश करूंगा।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।