यदि आप एमबीए का कोर्स करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि एमबीए करने के लिए योग्यता (MBA Ke Liye Qualification )क्या होना चाहिए, एमबीए करने के लिए शैक्षणिक योग्यताएं (Qualification Criteria) क्या है? तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें।
जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि कोई भी कोर्स करने से पहले हम उन कोर्सों की योग्यताओं के बारे में पहले जानते हैं, उसी प्रकार जो विद्यार्थियों एमबीए करना चाहते हैं वो लोग एमबीए करने के लिए योग्यता | MBA Ke Liye Qualification जानना चाहेंगे।
यदि आप भी चाहते हैं कि खुद का बिजनेस शुरू करना तथा किसी कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर जॉब करना तो बता दे कि किसी भी कंपनी पर उच्च पद पर काम करने के लिए उच्च डिग्री होना अनिवार्य है।
इस आर्टिकल में हम बात करने वाले एमबीए के बारे में जोकि एक मास्टर डिग्री का कोर्स होता है इसमें बिजनेस के बारे में सिखाया जाता है। एमबीए का कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। या तो किसी दूसरे के कंपनी पर काम कर सकते हैं।
MBA की कोर्स करने के लिए इसकी योग्यता के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है। आप एमबीए के कोर्स को करने के लिए योग्य है तभी इस कोर्स को कर सकते हैं तो आइए बताते हैं कि MBA ke liye qualification- एमबी के लिए क्वालिफिकेशन।
एमबीए करने के लिए योग्यता | MBA Ke Liye Qualification
MBA Ke Liye Qualification in hindi क्या होना चाहिए आइए जानते हैं:–
- उम्मीदवार को एमबीए करने के लिए क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन (Graduation) होनी चाहिए।
- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए।
- स्नातक की पढ़ाई में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45% अंक लाना अनिवार्य है।
- ग्रेजुएशन की पढ़ाई में अंतिम सेमेस्टर में है जो एमबीए के लिए फॉर्म आवेदन कर सकते हैं।
एमबीए क्या होता है (MBA Kya Hota Hai)
MBA एक मास्टर डिग्री का कोर्स होता है, इसमें बिजनेस से संबंधित जानकारियां दी जाती है यदि आप बिजनेस में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो एमबीए का कोर्स बहुत ही बेहतर कोर्स हैं।
एमबीए कोर्स की अवधि 2 साल का पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम है इस मास्टर डिग्री कोर्स को सेमेस्टर के द्वारा विभाजित किया गया है, जोकि 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है जोकि 6 महीना के अंतराल में होता हैं।एमबीए का कोर्स सभी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं चाहे आर्ट्स (Arts), कॉमर्स (Commerce) तथा साइंस (Science), स्ट्रीम लिए है। वो लोग भी कर सकते हैं।
एमबीए कोर्स को करने के लिए योग्यता की बात किया जाए तो स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी होगी तभी जाकर आप एमबीए की पढ़ाई कर सकते हैं। एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है।अब जानेंगे कि एमबीए कोर्स की अवधि कितने दिनों की होती है यानी कि एमबीए का कोर्स कितने साल का होता है? (MBA Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai).
एमबीए कितने साल का कोर्स है (MBA kitne saal ka course hai)
एमबीए कोर्स की अवधि (MBA Course Duration) 2 साल की होती है एमबीए के कोर्स को सेमेस्टर के द्वारा बांटा गया है। एमबी के 2 साल की कोर्स में कुल 4 सेमेस्टर में विभाजित किए गए हैं। एमबीए के कोर्स में बिजनेस संबंधित जानकारियां दी जाती है।
यदि आप लोग चाहते हैं कि आगे चलकर खुद का बिजनेस करना है यह तो किसी कंपनी में उच्च पद पर जॉब करना है तो उनके लिए एमबीए का कोर्स बेस्ट माना जाता है। एमबीए कितने साल का कोर्स है (MBA kitne saal ka course hai) उम्मीद करता हूं कि इसका जवाब आपलोगों को मिल चुका है।
एमबीए की फीस कितनी होती है (MBA ki Fees Kitni Hoti Hai)
अब बताने जा रहे हैं कि एमबीए कोर्स करने के लिए कितना पैसा लगता है यानी कि एमबीए की फीस कितनी होती है (MBA ki Fees Kitni Hoti Hai) तो बता दें कि एमबीए की फीस लगभग ₹50,000 से लेकर लगभग ₹3,00,000 तक खर्च हो सकती है।
आपको बता दें कि एमबी कॉलेजों की फीस निश्चित राशि नहीं होती है। सभी अलग-अलग कॉलेजों में एमबीए की फीस अलग-अलग होती है। आप जिस कॉलेज से एमबीए का कोर्स करना चाहते हैं उस कॉलेज पर निर्भर करता है कि उस कॉलेज की फीस कितनी है।
MUST READS:-
- बी फार्मा कितने साल का होता है?
- डी फार्मा कितने साल का होता है?
- जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
- एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है?
- बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है?
MBA Government Colleges List in Hindi
- IIM Indore – Indian Institute of Management
- IIM Calcutta – Indian Institute of Management
- IIM Ahmedabad – Indian Institute of Management
- IIM Bangalore – Indian Institute of Management
- SJMSOM IIT Bombay
- DMS IIT Delhi
- VGSOM IIT Kharagpur
- FMS Delhi
- IIM Kozhikode – Indian Institute of Management
- IIM Lucknow – Indian Institute of Management
- NITIE Mumbai – National Institute of Industrial Engineering
- IIM Tiruchirappalli – Indian Institute of Management
- DoMS IIT Madras
Private MBA Colleges List in Hindi
- SPJIMR, Mumbai
- SIBM Pune
- Great Lakes Institute of Management, Chennai
- IIFT Delhi
- TAPMI, Manipal
- XLRI Xavier School of Management, Jamshedpur
- MDI Gurgaon
- NITIE Mumbai
- NMIMS School of Business Management, Mumbai
- ICFAI Business School (IBS), Hyderabad
एमबीए के बाद क्या करें? (MBA Ke Baad Kya Kare)
क्या साथियों आपके मन में भी सवाल है कि एमबीए का कोर्स करने के बाद क्या करें तो आपको बता दें कि एमबीए का कोर्स करने के बाद आपके पास तीन रास्ते होते हैं जो कि नीचे में बताए गए हैं:–
1. | Courses |
2. | Job |
3. | Business |
1. एमबीए के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं (Courses after MBA)
यदि आप लोग MBA के कोर्स करने के बाद और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो MBA के बाद कई सारी कोर्स उपलब्ध है जोकि एमबीए का कोर्स करने के बाद कर सकते हैं जो कि निम्न है–
- CFA (Field – Finance)
- CISA (Field – Auditing)
- CPIM (Field – Supply Chain)
- CRMA (Field – Risk Management)
- FRM (Field – Risk Management)
- SAP Course
- PGDCA
- Society for Human Resource Management
- CBA/AMPBA (Advanced Management Programme in Business Analytics)
- PhD in Management
- Inbound Marketing Certification Course
2. एमबीए कोर्स के बाद जॉब (Career opportunities after MBA)
एमबीए कोर्स करने के बाद आपके योग्यताओं के अनुसार इन इन पदों में नौकरियां मिल सकती है:–
- Business Consultant
- Business / Entrepreneurship
- Business Analyst
- Business Development Manager
- Chief Technology Officer
- Finance Advisor
- HR Manager
- Investment Banker
- Project Manager
- Marketing Manager
- Sales Manager etc….
MBA की सभी एंट्रेंस एग्जाम (MBA Entrance Exam List in Hindi)
Entrance Exam Full-Form
- CAT Common Admission Test
- XAT Xavier Aptitude Test
- GMAT Graduate Management Aptitude Test
- CMAT Common Management Admission Test
- MAT Management Aptitude Test
- ATMA AIMS TEST FOR MANAGEMENT ADMISSIONS
- NMAT NMIMS Management Aptitude Test
- SNAP Symbiosis National Aptitude Test
- IIFT Indian Institute of Foreign Trade
- IRMA Institute of Rural Management Anand
- MICAT MICA Admission Test
- TISSNET Tata Institute of Social Sciences
- IBSAT ICFAI Business Studies Aptitude Test
FAQ’S:– एमबीए करने के लिए योग्यता | MBA Ke Liye Qualification
प्रश्न 1. एमबीए के लिए क्वालीफिकेशन क्या है?
उत्तर एमबीए कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
प्रश्न 2. एमबीए कोर्स कितने साल का होता है?
उत्तर एमबीए कोर्स को करने के लिए 2 साल का समय लगता है।
प्रश्न 3. एमबीए कोर्स की फीस कितनी होती है?
उत्तर एमबीए कोर्स की फीस लगभग औसतन ₹50,000 से लेकर लगभग ₹3,00,000 तक फीस लग सकते हैं।
FINAL WORDS:– MBA ke liye qualification
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।