डीएलएड करने के फायदे | D.EL.ED Karne Ke Fayde

4.5/5 - (2 votes)

आज हम जानेंगे कि डीएलएड करने के फायदे– D.EL.ED Karne Ke Fayde क्या क्या हैं? इसी के बारे में आज की इस आर्टिकल में आपलोगों को जानने को मिलेंगे, बस आप सभी लोग शुरू से अंत जरूर पढ़ें ताकि पूरी जानकारी मिल सके।

आज के समय पर शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ है, क्योंकि वर्तमान समय में शिक्षा को बहुत ही महत्व दिया जाता है बहुत कम ही बच्चे मिलेंगे जो कि स्कूल नहीं जाते हैं।

जहां शिक्षा की बात आती है वहां पर स्कूल में शिक्षक एवं शिक्षिका की भी आवश्यकता होती है। सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है और शिक्षा के ऊपर जोर भी दिया जा रहा है जिससे कि बच्चे शिक्षित हो।

डीएलएड करने के फायदे | D.EL.ED Karne Ke Fayde

जब टीचर बनने की बात आती है तब बीएड (B.Ed) या डीएलएड (D.El.Ed) कोर्स का नाम जरूर सुना होगा जिससे कि इन कोर्सों को करके आप टीचर में कैरियर बना सकते हैं। 

हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि डीएलएड (D.El.Ed) कोर्स को करने के बाद आप एक टीचर बन सकते हैं। इसके अलावा डीएलएड करने के फायदे– D.EL.ED Karne Ke Fayde क्या क्या होते हैं?

डीएलएड करने के फायदे (D.EL.ED Karne Ke Fayde)

डीएलएड कोर्स करने के बाद आप एक शिक्षक एवं शिक्षिका बन सकते हैं इसके अलावा डीएलएड कोर्स के कई सारे फायदे हैं:–

  • डीएलएड कोर्स करने के फायदे B.Ed की तुलना में कम पैसे खर्च होते हैं।
  • कम पैसे खर्च कर आप एक शिक्षक बन सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप आगे की पढाई भी जारी रख सकते है।
  • डीएलएड कोर्स करने के बाद आप को पढ़ाने का अनुभव हो जाता है जिससे कि आप खुद का कोचिंग सेंटर चला सकते हैं।
  • डीएलएड करने के फायदे आप प्राइवेट एवं सरकारी दोनों स्कूलों में नौकरियां कर सकते हैंइस कोर्स को करने के बाद आप आगे की पढाई भी जारी रख सकते है।
  • डीएलएड करने की अवधि 2 वर्ष के होते हैं 2 वर्ष पढ़ाई करने के बाद डी एल एड की डिग्री मिल जाती है।
  • D.El.Ed कोर्स का मुख्य फायदा यह है किआप 12वीं कक्षा एवं स्नातक पास करने के बाद भी कर सकते हैं।

D.EL.Ed क्या है? (What is D.EL.Ed in Hindi)

D.EL.Ed का पूरा नाम Diploma in Elementary Education होता है। यह 2 वर्षों का डिप्लोमा कोर्स होता है, इस कोर्स को पूरा करने के लिए इन 2 वर्षों में कुल 4 सेमेस्टर के द्वारा विभाजित किया गया है प्रत्येक सेमेस्टर 6-6 महीने का होता है। 

इस कोर्स को इस कोर्स को 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्र भी कर सकते हैं। यदि आप ग्रेजुएशन पास है और इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आराम से कर सकते हैं। 

D.El.Ed एक ऐसा टीचर ट्रेनिंग कोर्स है, जिसे करने के बाद आप प्राइमरी स्कूल के टीचर बन सकते हैं और बच्चों को शिक्षा दे सकते हैं। 

यदि आप बारहवीं कक्षा के बाद डीएलएड कोर्स करते हैं तो आपको प्राइमरी स्कूल के पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाना होता है।

यदि आप स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद डीएलएड कोर्स करते हैं तो आपको प्राइमरी स्कूल के पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना पड़ता है। 

1.नीट करने के फायदे
2.बीटेक करने के फायदे
3.सैनिक स्कूल में पढ़ने के फायदे
4.नवोदय विद्यालय में पढ़ने के फायदे
5.वकील बनने के फायदे 

डीएलएड करने से कौन सी नौकरी मिलती है?

डीएलएड कोर्स करने से कई सारी नौकरियां मिलती है जैसे कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक शिक्षक एवं शिक्षिका के तौर पर नौकरियां कर सकते हैं इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं जैसे कि ऑनलाइन कोचिंग संस्थानतथा विभिन्न स्कूलों में काउंसलर के रूप में भी जॉब कर सकते हैं।

D.EL.Ed के बाद जॉब प्रोफाइल

अगर आप डीएलएड कोर्स बात कर लेते हैं तो इसके बाद जॉब प्रोफाइल कई सारे मिलते हैं जैसे कि:–

  • Teacher
  • Librarian
  • English Teacher
  • Head Teacher
  • Primary School
  • Middle  School Teacher
  • High School Teacher
  • Instructional  Assistant
  • School Counsellor etc……

D.El.Ed के बाद क्या करें? (D.El.Ed Ke Baad Kya Kare)

डीएलएड कोर्स को पूरा करने के बाद प्राइमरी स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि आप उच्च वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए B.Ed का कोर्स कर सकते हैं इसी प्रकार आगे की पढ़ाई करने के लिए M.Ed, M.Phil और Phd जैसे उच्च डिग्रियों को कर सकते हैं।

इसके अलावा भी कई सारे विकल्प मिलते हैं आप किसी भी स्कूल के गाइडेंस काउंसलर, कंटेंट राइटर बन सकते हैं, बल्कि इतना ही नहीं इसके अलावा आप सरकारी नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

डीएलएड करने के बाद क्या करना पड़ता है?

डीएलएड करने के बाद और टीईटी (TET) और सीटीईटी (CTET) एग्जाम पास करने के बाद आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में प्राइमरी टीचर की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

डीएलएड का कोर्स 2 वर्षीय एक डिप्लोमा कोर्स होता है आप इस कोर्स को करने के बाद प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनने के लिए योग्य हो जाते हैं। और टीचर के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। 

डीएलएड करने में कितना पैसा खर्च होता है?

D.El.Ed कोर्स करने के लिए फीस की बात करें तो सरकारी कॉलेजों में लगभग ₹10000 से लेकर ₹15000 तक प्रति वर्ष पैसे खर्च होते हैं, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में डी एल एड की फीस लगभग ₹20000 से लेकर ₹30000 तक प्रति वर्ष पैसे खर्च होते हैं सभी अलग-अलग कॉलेजों में डीएलएड (D.El.Ed) की फीस अलग-अलग हो सकती है।

डीएलएड टॉप कॉलेजों की सूची

  • Raja Bhoj College Of Education,Betul,MP
  • Guru Nanak College of Education and Research,Mumbai
  • Institute of Technical Education and Research Centre,Ghaziabad,UP
  • St Joseph College for Women,Gorakhpur
  • SBCS-St Bedes College,Shimla
  • Hindu College of Education,Sonipat,Haryana
  • SNC-Sai Nath College,Katni,j&k
  • Chandrabhan Singh Memorial Sikhshan Sansthan,Kanpur,Dehat
  • DAV College of Education for Women,Amritsar,Punjab
  • Mangalmay Institute Of Management and Technology,Greater Noida

FAQ’S:– 

सवाल: D.El.Ed करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

जवाब– डीएलएड कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य होता है,तभी जाकर आवेदन करने के लिए योग्य होते हैं।

सवाल: D.EL.Ed के बाद जॉब प्रोफाइल क्या क्या होते है?

जवाब– Teacher, Librarian, English Teacher, Instructional  Assistant, School Counsellor इत्यादि जैसे कई सरे और भी जॉब्स होते है।

सवाल: डीएलएड के बाद क्या करें?

जवाब– B.Ed का कोर्स कर सकते हैं इसी प्रकार आगे की पढ़ाई करने के लिए M.Ed, M.Phil और Phd जैसे उच्च डिग्रियों को करें।

FINAL WORDS:–

इस लेख डीएलएड करने के फायदे– D.EL.ED Karne Ke Fayde क्या क्या हैं, D.EL.Ed क्या है? (What is D.EL.Ed in Hindi), डीएलएड करने से कौन सी नौकरी मिलती है, D.EL.Ed के बाद जॉब प्रोफाइल, D.El.Ed के बाद क्या करें? (D.El.Ed Ke Baad Kya Kare), डीएलएड करने के बाद क्या करना पड़ता है, डीएलएड करने में कितना पैसा खर्च होता है? में इन सभी सवालों के बारे में एक-एक करके विस्तार से जाने।

डीएलएड करने के फायदे | D.EL.ED Karne Ke Fayde

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now