पटवारी में आप अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, परंतु आपके मन में प्रश्न है कि पटवारी बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए जिससे कि पटवारी में अपना करियर बना सकें।
इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी मिलने वाले हैं कि पटवारी बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए (Patwari Banne Ke Liye Kaun Sa Subject Lena Chahiye) इसके बारे में देने वाले हैं।
पटवारी राजस्व विभाग से जुड़े एक पद है, जो कि अपने क्षेत्र में भूमि एवं राजस्व विभाग के सारे कामों को करना होता हैं। यह एक राजस्व विभाग का निम्न स्तर का पोस्ट होता है, जोकि अपने क्षेत्र में साइट वर्क के साथ विभागीय कार्यों को करना पड़ता है।
पटवारी बनने के बाद आपको काम करने होते हैं अपने क्षेत्र की जमीन, सरकारी पट्टा, कॉलोनी, उद्योग कारखाने की जमीन इन सभी कामों का निराकरण करना होता है।
पटवारी बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए (Patwari Banne Ke Liye Kaun Sa Subject Lena Chahiye)
पटवारी बनने के लिए 12वीं कक्षा किसी भी सब्जेक्ट से पास होना अनिवार्य है। पटवारी बनने के लिए आपको इन हिंदी (Hindi), गणित (Math), विज्ञान (Science), रीजनिंग (Reasoning), सामान्य ज्ञान (General Knowledge), कंप्यूटर (Computer), करंट अफेयर्स (Current Affairs) सब्जेक्ट को लेना चाहिए।
पटवारी में जॉब करने के लिए कोई खास विषय से पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं है आप अपने रुचि के हिसाब से 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से उत्तीर्ण होना चाहिए।
पटवारी की तैयारी करने के लिए आपको हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, करंट अफेयर्स, राजस्व प्रशासन, भू-संरक्षण, मानचित्र, संख्या प्रणाली, प्रतिशत, समीकरण, अनुपात-समानुपात, मेंसुरेशन, सरलीकरण, संकेत-लेखन, वृत्त-त्रिकोणमिति, प्रतिबंधक-समीकरण, संस्थान-समीकरण इत्यादि विषयों को पढ़ना होता है।
पटवारी बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए?
पटवारी बनने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 तक होनी चाहिए यह जो उम्र सीमा निर्धारित किया गया है यह अलग-अलग राज्यों के अनुसार उम्र सीमा अलग-अलग हो सकती है तथा आरक्षित वर्गों की श्रेणियां को उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दी जाती है।
पटवारी बनने के लिए आयु सीमा | कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष |
Rajasthan Patwari के लिए आयु सीमा | अधिकतम 40-45 वर्ष |
MP Patwari के लिए आयु सीमा | कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40-45 वर्ष |
Punjab Patwari के लिए आयु सीमा | अधिकतम 37-42 वर्ष |
टेलीग्राम ग्रुप | शिक्षा परिवार |
MUST READS:–
- जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
- एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
- बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
- एसडीएम बनने के लिए सब्जेक्ट कौन सा लें?
- एयरफोर्स के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
पटवारी के लिए विषय (Patwari Ke Liye Subject)
भूगोल (Geography):
भूगोल सब्जेक्ट से आपको जानकारी मिलते हैं भूमि से संबंधित, जलवायु, पर्यावरण, मानचित्र पठान इत्यादि का अध्ययन किया जाता है।
गणित (Mathematics):
संख्या पद्धति, प्रतिशत, साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात, त्रिकोणमिति, अंकगणित इत्यादि के बारे में गणित विषय पढ़ना पड़ता है।
हिंदी और अंग्रेजी (Hindi & English):
हिंदी और अंग्रेजी में व्याकरण की जानकारी होती है जैसे की संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण क्रिया, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, स्वर इत्यादि जैसे विषयों का अध्ययन करने होते हैं।
राजनीति विज्ञान (Political Science):
राजनीतिक विज्ञान में सामाजिक एवं राजनीतिक से संबंधित विषयों का अध्ययन करना होता है जैसे की लोकतंत्र, सरकारी नीतियां, संविधान इत्यादि जैसे चीजों को पढ़ना पड़ता है।
इतिहास (History):
इतिहास विषय में आपको बीते हुए घटनाओं के बारे में जानकारियां मिलती है इतिहास विषय में राजनीतिक, सामाजिक तथा आर्थिक इतिहास के अलावा भारतीय इतिहास का भी अध्ययन होता है।
कृषि (Agriculture):
पशुपालन, कृषि योजनाएं, खेती, मिट्टी, और कृषि बाजार आदि शामिल है।
भूमि संबंधित सब्जेक्ट:
इसमें जमाबंदी, क़ानूनी मामले, भूमि विवरण प्रबंधन, उपयोग अधिकार, और भूमि सर्वेक्षण सहित ज्ञान प्राप्त होते हैं पटवारी बनने के लिए इन सब सब्जेक्ट को पढ़ना आवश्यक है।
नमस्कार दोस्तों, मैं मानिक इस वेबसाइट के लेखक एवं एडिटर हूं। शिक्षा की बात करें तो मैं M.A. की पढाई हिंदी से किया हूं। मुझे शिक्षा से जुड़े नई-नई चीजों के बारे सीखने और दूसरों को सीखाने में बहुत पसंद है।