UP पॉलिटेक्निक में कितना रैंक होना चाहिए | UP Polytechnic Me Kitne Number Chahiye

5/5 - (1 vote)

उत्तर प्रदेश के निवासी जो Students पॉलिटेक्निक की परीक्षा दे चुके हैं और उसका रिजल्ट आ चुका है तो उनके मन में प्रश्न जरूर होंगे कि UP पॉलिटेक्निक में कितना रैंक होना चाहिए– UP Polytechnic Me Kitne Number Chahiye जिससे कि सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल सके। 

UP पॉलिटेक्निक में कितना रैंक होना चाहिए

पॉलिटेक्निक एक टेक्निकल कोर्स है, जोकि डिप्लोमा स्तर का होता है पॉलिटेक्निक कोर्स को करने के लिए 10वीं एवं 12वीं पास करने के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं। 

इसमें कई सारे ब्रांच है आप अपने रुचि के हिसाब से उसे क्षेत्र में जा सकते हैं अगर आपको सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या कंप्यूटर इंजीनियर करना चाहते हैं तो आप उस ब्रांच से डिप्लोमा कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है इस कोर्स के अंतर्गत कई सारे ब्रांच होते हैं जैसे कि हमने ऊपर में कुछ ब्रांचो के नाम बताया। 

यदि आप भी पॉलिटेक्निक का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 10वीं एवं 12वीं कक्षा पास करने के बाद राज्य सरकार के द्वारा पॉलिटेक्निक का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं, उस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होकर अच्छे रैंकों के साथ पास करने पर सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाएंगे।

यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट देख लिए हैं तो आपको पता होना चाहिए कि “यूपी पॉलिटेक्निक में कितने नंबर चाहिए” एक सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आप इसे पता करने के लिए पिछले वर्षों का कट ऑफ या रैंकों को देखेंगे जिससे की आपको अंदाजा हो जाएंगे।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आमतौर पर 10वीं एवं 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स किया जा सकता है, परंतु आपको यह पता होना चाहिए की कितनी नंबरों की आवश्यकता होती है जिससे कि हमें एक अच्छे कॉलेज मिल सके।

UP पॉलिटेक्निक में कितना रैंक होना चाहिए (UP Polytechnic Me Kitne Number Chahiye)

यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम 100 नंबर से ज्यादा होने चाहिए तथा 5000 रैंक से कम होना चाहिए तभी जाकरआपको एक अच्छे टॉप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल जाएंगे।

यदि आप अच्छा रैंक नहीं लाते हैं तो आपको शीर्ष सस्थानों में प्रवेश नहीं मिल पाएंगे, जिससे कि आपको प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेने होंगे।

आपको पता ही होगा कि प्राइवेट कॉलेज में पॉलिटेक्निक की फीस काफी ज्यादा होती है प्राइवेट कॉलेज  के तुलना में सरकारी कॉलेज से यदि आप पॉलिटेक्निक का कोर्स करते हैं तो काफी कम पैसों में डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

टेलीग्राम ग्रुप शिक्षा परिवार 

यूपी पॉलिटेक्निक में कितने नंबर चाहिए (UP Polytechnic Me Kitne Number Chahiye)

यूपी पॉलिटेक्निक में 35% नंबर चाहिए। यदि आप पॉलिटेक्निक का कोर्स करना चाहते हैं तो पॉलिटेक्निक में दाखिला लेने के लिए दसवीं कक्षा में न्यूनतम 35% नंबर लाना अनिवार्य है। यदि आप इतना नंबर लाते हैं तो पॉलिटेक्निक के कोर्स के लिए आप एडमिशन ले सकते हैं।

यूपी पॉलिटेक्निक में कितना मार्क्स चाहिए35% मार्क्स चाहिए
UP Polytechnic Me Kitne Number Chahiye100+ रैंक से 10,000 रैंक से नीचे
यूपी पॉलिटेक्निक में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा100+ नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा
Exam NameUP Polytechnic Entrance Exam
Exam DepartmentJoin Entrance Exam Council Uttar Pradesh
Official Websitewww.jeecup.addmissions.nic.in

MUST READS:–

भारत के सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक कॉलेज (Top Polytechnic College List In Hindi)

पॉलिटेक्निक कॉलेज के नामशहर
AANM & VVRSR PolytechnicKrishna
Adesh Polytechnic CollegeMuktsar
Adhiparasakthi Polytechnic CollegeKanchipuram
Agnel PolytechnicNaviMumbai
Ananda Marga PolytechnicKolar
Andhra PolytechnicKakinada
Anjuman PolytechnicNagpur
Bapatla Polytechnic CollegeGuntur
Bongaigaon PolytechnicBongaigaon
Chhotu Ram PolytechnicRohtak
Government PolytechnicPune
Government Polytechnic CollegeAmbikapur
Government Polytechnic MirajSangli
Government Polytechnic, MumbaiMumbai
Kalinga Polytechnic BhubaneswarBhubaneswar
MEI Polytechnic Colleges In IndiaBangalore
S H Jondhale PolytechnicThane
Seth Jai Parkash PolytechnicYamunanagar
Vivekanand Education Society’s PolytechnicMumbai
Yamuna Polytechnic for EngineeringYamunanagar
Join on Telegram ChannelClick Here
Join on Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Join Whatsapp CommunityClick Here
Home PageClick Here

यूपी के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज की लिस्ट (Government Polytechnic Colleges in UP)

  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखनऊ
  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, कानपुर
  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, गोरखपुर
  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बांदा
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, झाँसी
  • गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक, गोरखपुर
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, गाजीपुर
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, इटावा उत्तर प्रदेश
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बांदा
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, फर्रुखाबाद
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, लखीमपुर
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बाराबंकी
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, फैजाबाद
  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मैनपुरी
  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मुरादाबाद
  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, रामपुर
  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, फिरोजाबाद
  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, फैजाबाद
  • फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक, रायबरेली
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बरेली
  • गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक, बरेली
  • डीएन पॉलिटेक्निक, मेरठ 
  • राजकीय जीबी पंत पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखनऊ
  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, गाजियाबाद
  • गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक, इलाहाबाद
  • राजकीय कन्या पॉलिटेक्निक, वाराणसी यूपी
  • राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखनऊ
  • हेवेट पॉलिटेक्निक, महानगर, लखनऊ उत्तर प्रदेश
  • श्री राम देवी राम दयाल महिला पॉलिटेक्निक, कानपुर
  • अनार देवी खंडेलवाल महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, मथुरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now