सिंगापुर वर्क वीजा फीस कितनी होती है | Singapore Work Visa Fees Kitni Hoti Hai

Rate this post

नमस्कार साथियों, इस लेख में बताऊंगा कि सिंगापुर वर्क वीजा फीस कितनी होती है– Singapore Work Visa Fees Kitni Hoti Hai यदि आप भी सिंगापुर काम के सिलसिले में जाना चाहते हैं और Work Visa बनवाने के लिए उसकी फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो एकदम सही जगह आए हुए हैं।

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि विदेश जाने के लिए वीजा की आवश्यकता होती है तभी जाकर हमें विदेश जाने की अनुमति मिलती है। 

वैसे में वीजा कई प्रकार के होते हैं जैसे कि वर्क वीजा, ट्रैवल वीजा इत्यादि। उसी प्रकार हम बात करने वाले हैं कि सिंगापुर में काम करने जाने के लिए वर्क वीजा की फीस कितनी होती हैं इसी के बारे में यह लेख केंद्रीय हैं।

सिंगापुर वर्क वीजा फीस कितनी होती है | Singapore Work Visa Fees Kitni Hoti Hai

वर्क वीजा का मतलब होता है यदि आप काम करने के उद्देश्य से गए हुए हैं तो आपको वर्क वीजा की आवश्यकता होती है तभी जाकर आप वहां पर काम कर सकते हैं यदि आप घूमने के उद्देश्य से गए हैं तो ट्रैवल वीजा भी जा कर सकता है।

सिंगापुर वर्क वीजा फीस कितनी होती है (Singapore Work Visa Fees Kitni Hoti Hai)

सिंगापुर वर्क वीजा फीस (Singapore Work Visa Fees) की बात किया जाए तो लगभग 150 SGD 220 SGD यानी कि सिंगापुर डॉलर होती है। 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

वर्तमान समय में 1 सिंगापुर डॉलर का वैल्यू लगभग 61.45 रूपए है डॉलर का वैल्यू हमेशा कम या ज्यादा होते रहते हैं। सिंगापुर वर्क वीजा की फीस भारतीय रुपए में बात किया जाए तो लगभग 9,000 से 13,500 हजार रुपये होती है।

सामान्यत: वीजा बनवाने के लिए न्यूनतम लगभग 50 US Dollar होते हैं, लेकिन कुछ देशों के लिए वीजा बनवाने के लिए फीस अलग-अलग होते हैं। जैसे कि यहां पर सिंगापुर को उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं।

अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी है?
नर्स की सैलरी कितनी होती है?
एएनएम की सैलरी कितनी होती है?
जीएनएम की सैलरी कितनी होती है?

सिंगापुर वर्क वीजा क्या है?

सिंगापुर वर्क वीजा इसका मतलब होता है कि सिंगापुर में काम करने के लिए एक वर्क परमिट है, जोकि विदेशी नागरिकों को एक निश्चित अवधि के लिए सिंगापुर में काम करने के लिए सक्षम बनाता है एवं एक विशेष अवधि की परमिट दिया जाता है। 

यदि आप भी विदेश में जाकर काम करना चाहते हैं तो वर्क वीजा की आवश्यकता होती है तभी जाकर अभी देश में जाकर काम कर सकते हैं अन्यथा विदेशों में आपको परमिशन नहीं दिया जाता है।

सभी विदेशी नागरिकों को सिंगापुर में काम करने के लिए या रोजगार पाने के लिए कानूनी रूप से वर्क परमिट या वर्क पास कराना आवश्यक होता है।

सिंगापुर का वीजा प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

सिंगापुर का वीजा प्राप्त करने के लिए समय लगभग 3 से 4 दिनों से लेकर 3 से 8 सप्ताह तक लग सकते हैं। अलग-अलग बीजा के लिए अलग-अलग समय बनवाने में लगते हैं। जैसे कि बिजनेस वीजा, ट्रैवल वीजा, वर्क वीजा इत्यादि प्रकार के वीजा होते हैं। 

यदि आप सिंगापुर ट्रैवल करने के लिए जाते हैं तो टूरिस्ट वीजा को प्राप्त करने के लिए लगभग 3 से 4 दिन का समय लगता है। इससे ज्यादा भी समय लग सकते हैं। आप जिस दिन यात्रा में जाना चाहते हैं उससे कम से कम 7 दिन पहले ही आवेदन जरूर कर ले।

FAQ’S:–

सिंगापुर वर्क वीजा फीस

सिंगापुर वर्क वीजा फीस लगभग 9,000 से 13,500 हजार रुपये होती है। यदि सिंगापुर डॉलर में देखा जाए तो 150 SGD 220 SGD डॉलर होती है। 

सिंगापुर में ट्रक ड्राइवर की सैलरी कितनी है?

सिंगापुर में ट्रक ड्राइवर की सैलरी लगभग ₹80000 से लेकर ₹100000 तक सिंगापुर में ट्रक ड्राइवर की सैलरी होती है। इसे सिंगापुर डॉलर में देखा जाए तो तकरीबन $1300-$1800 होते हैं।

सिंगापुर जाने के लिए कितना खर्चा आता है? 

सिंगापुर घूमने जाने के लिए एक-एक सप्ताह का कुल खर्चा देखा जाए तो लगभग ₹70,000 से लेकर ₹10,000,0 तक खर्चा आ सकते हैं इसमें काफी सारे चीजों का किराया शामिल हैं। जैसे कि फ्लाइट का किराया, होटल, भोजन तथा सिंगापुर जाने के लिए पासपोर्ट एवं वीजा की आवश्यकता होती हैं।

FINAL WORDS:–

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी के सवालों का जवाब विस्तार से बेहतर तरीकों में मिल चुके हैं। यदि हमारे इस आर्टिकल सिंगापुर वर्क वीजा फीस कितनी होती है | Singapore Work Visa Fees Kitni Hoti Hai से जुड़े कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

ऐसे ही और भी Interesting जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जरूर Join कर लें।

सिंगापुर वर्क वीजा फीस कितनी होती है | Singapore Work Visa Fees Kitni Hoti Hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now