आज के इस लेख में जानेंगे कि पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं यदि आप भी मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है।
पैरामेडिकल का कोर्स में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, रेडियोलॉजी इत्यादि जैसे व्यवसायों के लिए सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक रुप से विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है।
12वीं कक्षा पास करने के बाद पैरामेडिकल का कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे लोकप्रिय कोर्स ओं की सूची में कई सारे आते हैं जैसे कि B.Sc. Nursing, डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी (DMLT) तथा बीपीटी यानी कि बैचलर आफ फिजियोथैरेपी कोर्सों को 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं।
इन कोर्सों को करने के बाद उच्च डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो यूजी डिग्री की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन कोर्सों में एमएससी नर्सिंग, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (एमपीटी) और मास्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री इत्यादि कोसों में एडमिशन ले सकते हैं।
तो आइए पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? (Paramedical Course Mein Sabse Achchha Kaun Sa Hai) जानेंगे।
पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? (Paramedical Me Best Course Kaun Sa Hai)
पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कई सारे हैं उन कोर्सों के बारे में नीचे चर्चा किया है आइए जानते हैं पैरामेडिकल कोर्स कौन-कौन से हैं:–
- बीएससी नर्सिंग
- बीएससी रेडियोलॉजी
- बीएससी नेत्र प्रौद्योगिकी
- फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा
- डायलिसिस थेरेपी में बी.एससी
- बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
- रेस्पिरेटरी थेरेपी टेक्नोलॉजी में बी.एससी
- प्राकृतिक चिकित्सा और यौगिक विज्ञान स्नातक (BNYS)
- ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी में बीएससी
- ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी में बीएससी (ओटीटी) इत्यादि।
10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट (10th ke baad paramedical course)
10वीं कक्षा की पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों को 10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट (10th ke baad paramedical course) कई सारे उपलब्ध है अपने रूचि के अनुसार उस पैरामेडिकल कोर्स को कर सकते हैं कुछ इस प्रकार है:–
पैरामेडिकल कोर्सेस | अवधि | पैरामेडिकल कोर्स फीस (लगभग) |
Certificate in Home Based Health Care | 6 महीने से 2 साल | 20,000 – 30,000 रुपए |
Diploma in Ayurvedic Nursing | 1 साल | 50,000 – 1,00,000 रुपए |
Diploma in Dialysis Techniques | 2 साल | 55,000 रुपए |
Diploma in Medical Record Technology | 2 साल | 2,00,000 रुपए |
Diploma in Nursing Care Assistant | 1 – 2 साल | 1,50,000 – 2,00,000 रुपए |
Diploma in Rural Health Care | 1 साल | 2,00,000 रुपए |
Diploma in X-Ray Technology | 2 साल | 2,00,000 – 3,00,000 रुपए |
Home Health Aide Certificate | 4 महीने | 2,000 – 5,000 रुपए |
MRI Technician Certificate | 3 महीने से 1 साल | 60,000 रुपए |
12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्सों की सूची (12th ke baad paramedical course)
जो उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करने के बाद पैरामेडिकल कोर्स में शामिल होना चाहते हैं तो उन लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि 12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट निम्नलिखित हैं:–
- BOT – बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
- BPT – बैचलर ऑफ फिजियो / फिजिकल थेरेपी
- B.Sc (ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी)
- B.Sc (नेत्र प्रौद्योगिकी)
- B.Sc (रेडियोग्राफी)
- B.Sc (न्यूक्लियर मेडिसिन)
- B.Sc (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
- ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में बीएससी
- B.Sc (श्वसन चिकित्सा प्रौद्योगिकी)
- B.Sc (रेडियो थेरेपी)
- B.Sc (संबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं) (Allied Health Services)
- बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस
- डायलिसिस थेरेपी में बी.एससी
- क्रिटिकल केयर टेक्नोलॉजी में बीएससी
- बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
- बीएससी नर्सिंग
- फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा
- चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
- डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
- मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
- एनेस्थीसिया में डिप्लोमा
- ओटी टैक्नीशियन में डिप्लोमा
- नर्सिंग केयर असिस्टेंट में डिप्लोमा
- हियरिंग लैंग्वेज एंड स्पीच में डिप्लोमा
- ग्रामीण स्वास्थ्य देखभाल में डिप्लोमा
- नेत्र प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
- डेंटल हाइजीनिस्ट में डिप्लोमा
- मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
- एक्स-रे टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता
12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता की बात किया जाए तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में पास करना अति आवश्यक है जिसमें की आपका विषय जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान तथा रसायन विज्ञान होना अनिवार्य है। कुछ ऐसे भी कॉलेज है जहां पर बोर्ड परीक्षा के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।
स्नातक के बाद पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता
स्नातक या ग्रेजुएशन के बाद पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से विज्ञान स्ट्रीम में स्नातक की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए। पीजी स्तर पर पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। जैसे कि NEET PG, AIIMS M.Sc. इत्यादि कई ऐसे और भी राज्य एवं संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं।
MUST READS
डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स सूची (Diploma Paramedical Courses List In Hindi)
कुछ शीर्ष डिप्लोमा स्तर पर पैरामेडिकल कोर्स उपलब्ध है। डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स सूची (Diploma Paramedical Courses List In Hindi) कुछ इस प्रकार हैं:–
पैरामेडिकल कोर्स का नाम | अवधि (वर्षों में) |
एक्स-रे टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा | 1 |
एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा | 1 |
ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा | 1 |
चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा | 1 |
डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा | 1 |
डिप्लोमा ईसीजी तकनीक है | 1 |
नर्सिंग देखभाल सहायता में डिप्लोमा | 1 |
नेत्र प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा | 1 |
फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा | 1 |
मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा | 1 |
रेडियोग्राफी और मेडिकल इमेजिंग में डिप्लोमा | 1 |
स्वच्छता निरीक्षण में डिप्लोमा | 1 |
हियरिंग लैंग्वेज और स्पीच में डिप्लोमा | 1 |
पैरामेडिकल कोर्स के टॉप कॉलेज
पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए मेडिकल कॉलेजों की सूची कुछ इस प्रकार है:–
- All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)
- Armed Forces Medical College, Pune
- Amity University Manesar, Gurgaon
- Christian Medical College, Ludhiana
- Bangalore Medical College and Research Institute, Bangalore
- Chhatrapati Shivaji Maharaj University (CSMU), Navi Mumbai
- Swami Vivekanand Institute of Engineering & Technology (SVIET), Chandigarh
- University College of Medical Sciences, University of Delhi
- Seth Gordhandas Sunderdas Medical College, Mumbai
- Kasturba Medical College Manipal University, Manipal
- Sri Ramachandra University, Chennai
- IIHMR University (IIHMR), Jaipur
- Sandip University, Nashik
FAQ’S:–
सवाल: पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
उत्तर– बीएससी नर्सिंग, बीएससी रेडियोलॉजी, बीएससी नेत्र प्रौद्योगिकी, फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा, डायलिसिस थेरेपी में बी.एससी, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, रेस्पिरेटरी थेरेपी टेक्नोलॉजी में बी.एससी, प्राकृतिक चिकित्सा और यौगिक विज्ञान आदि।
सवाल: 10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स कौन कौन से हैं?
उत्तर– Certificate in Home Based Health Care, Diploma in Ayurvedic Nursing, Diploma in Dialysis Techniques, Diploma in Medical Record Technology, Diploma in Nursing Care Assistant etc……
सवाल: 12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स कौन कौन से हैं?
उत्तर– बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ फिजियो / फिजिकल थेरेपी, B.Sc (ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी), B.Sc (नेत्र प्रौद्योगिकी), B.Sc (रेडियोग्राफी), B.Sc (न्यूक्लियर मेडिसिन), B.Sc (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी), B.Sc (श्वसन चिकित्सा प्रौद्योगिकी), B.Sc (रेडियो थेरेपी) इत्यादि।
FINAL WORDS:–
उम्मीद करता हूं कि आज का यह लेख पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? (Best Paramedical Course In Hindi) आप सभी को पसंद आया होगा इस प्रश्न के अलावा 10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स कौन कौन से हैं, 12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स कौन कौन से हैं, डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स सूची (Diploma Paramedical Courses List In Hindi) इत्यादि सवालों के बारे में हमें चर्चा किया।
यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं।
Join Our Telegram Channel JOIN BUTTON
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।