वकील बनने के फायदे | Lawyer Banne Ke Fayde | Vakil Banne Ke Fayde| Benefits of lawyer in hindi.
अगर आपका भी सपना है कि लाॅ क्षेत्र (Law) में अपना भविष्य बनाएं तो आज का यह आर्टिकल खास तौर पर आपके लिए है हम बताने जा रहे हैं कि वकील बनने के फायदे | Lawyer Banne Ke Fayde क्या क्या होते हैं?
आइए चर्चा करने वाले हैं। वकालत और वकील एक ऐसा शब्द है जोकि लगभग सभी आदमियों को अपने जीवन में किसी न किसी मोड़ पर जरूरत पड़ती है चाहे वह कानूनी तौर पर हो या गैर कानूनी तौर पर हो।
इसका मतलब साधारण शब्दों में समझा जाए तो एक ऐसा व्यक्ति जो अपने विचारों को समझाता हो तथा वकील पूर्ण रूप से सहयोग करते हैं एवं आपको यह भी बताता हैं कि आप सही है या गलत। हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि लाॅ (Law) क्षेत्र में काम करने वाले वकील या वकालत के फायदे के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
कभी ना कभी वकालत की बात आती है जब भी वकालत की बात अच्छी है तब कभी ना कभी आपके दिमाग में सवाली आया होगा कि एक वकील कैसे बनते हैं एवं वकील बनने के लिए क्या पढ़ाई करनी पड़ती है तथा वकील बनने के फायदे व नुकसान क्या क्या है?
विद्यार्थियों के मन कई प्रकार के सवाल आते हैं तो आइए हम आपको बताने वाले हैं कि वकील बनने के फायदे (Lawyer Banne Ke Fayde) कौन-कौन से हैं? इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
वकील बनने के 7 फायदे (Vakil Banne Ke Fayde)
वकील बनने के फायदे कई सारे हैं आप इस क्षेत्र में वकालत करना चाहते हैं उस क्षेत्र के अनुसार इसके फायदे एवं लाभ निम्नलिखित है:–
- रुतबा बढ़ता है (Status Increases)
- विविध करियर विकल्प (Diverse Career Options)
- व्यवसाय शुरू करने का विकल्प (Business Starting Option)
- अच्छे आय का जरिया (Good Source of Income)
- व्यक्तिगय कौशल विकास (Personal Skill Development)
- बौद्धिक क्षमता विकास (Intellectual Capacity Development)
- काम में लचीलापन (Work Flexibility)
- दूसरों की मदद करने की क्षमता (Ability to help others) आदि।
वकील बनने के लाभ क्या क्या है?
वकील बनने के लाभ निम्नलिखित हैं आइए हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं। अर्थात इसके लाभ कुछ इस प्रकार हैं:–
1. रुतबा बढ़ता है
वकालत का काम एक ऐसा काम है, जिसमें की कानूनी तौर पर समाज में अन्यायओं का विरोध कर उन्हें इंसाफ दिला सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि अपने काम के बदौलत अपने समाज की भी सेवा करें तो वकील जॉब कर सकते हैं।
वकालत समाज से जुड़कर समाज को और भी बेहतर एवं होने वाली बुराइयों को कम करने में परोक्ष या अपरोक्ष रूप से इनका बड़ा योगदान रहते हैं। भारत के किसी भी लोगों के साथ होने वाली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं एवं लड़ने का मौका मिलता है।
इस पेशे में जुड़ने से हमारे देश और समाज के लोगों को इंसाफ दिलाने का काम करते हैं। लोगों की खुशी दिलाने में खुद पर गर्व महसूस होता है। वकील का काम कुछ ऐसे ही होते हैं।
2. विविध करियर विकल्प
वकील बन जाने के पश्चात आपके पास कैरियर की कई सारी विकल्प मिलते हैं। आप सार्वजनिक क्षेत्रों में काम कर सकते हैं या तो निजी क्षेत्र में काम करने का एक बेहतरीन विकल्प उपलब्ध है।
जब आप काउंसलिंग की परीक्षा पास कर लेते हैं तब स्थानीय समुदायों के लिए शहर वासियों के लिए वकालत करने की योग्य हो जाते हैं। बल्कि यही नहीं यदि आप चाहे तो सार्वजनिक क्षेत्र मैं कार्य करना पसंद नहीं करते हैं तो बड़ी-बड़ी कंपनियों में एक कॉर्पोरेट वकील के रूप में काम कर सकते हैं।
3. व्यवसाय शुरू करने का विकल्प
यदि आप सार्वजनिक क्षेत्र या निजी क्षेत्र में काम करते करते थक जाते हैं या तो आपकी एज हो जाती है तो आप चाहे तो खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसमें की आपकी पूरी आजादी रहती है।
आप जिस हिसाब से चाहे उस हिसाब से अपने व्यवसाय को चला सकते हैं। वकालत की जो पढ़ाई होती है वह बिजनेस के लिए कल दिन आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
वर्तमान समय पर अधिकतर लोग खुद का व्यवसाय करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि आज के समय पर लोग आजादी चाहते हैं ताकि अपने अनुसार काम को कर पाए और किसी प्रकार की कोई दूसरा टेंशन ना हो। पहले क्या होता था कि लोग नौकरियां करना ज्यादा पसंद करते थे, लेकिन आज के समय पर खुद का बिजनेस करना ज्यादा पसंद करते हैं।
4. अच्छे आय का जरिया
सभी लोग किसी भी काम या जॉब को करने से पहले अच्छे आय के बारे में जरूर सोचते हैं ताकि कल दिन थोड़ी अच्छी कमाई कर सकें। वकालत की पेशा एक ऐसा पेशा है कि शुरुआती तौर पर थोड़ी कम कमाई हो सकती है।
लेकिन धीरे-धीरे जब आप का एक्सपीरियंस बढ़ते जाता है तब अब धीरे-धीरे करके आपकी सैलरी में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है। वकील की आय का एक खास बात बता दें कि इसकी कमाई का कोई लिमिट नहीं है अगर अच्छे-अच्छे कम से कम 8-10 क्लाइंट महीना में मिल जाते हैं तो ठीक-ठाक कमाई कर लेते हैं।
5. व्यक्तिगय कौशल विकास
एक वकील बनने के फायदे यह भी है कि आपकी व्यक्तिगत कौशल विकास काफी ज्यादा विकसित होते हैं आपके अंदर एक नया ऊर्जा एवं नए-नए स्किल का उत्पन्न हो जाते हैं। अगर कल दिन आप वकालत की काम को छोड़कर किसी दूसरे क्षेत्र में खुद का कैरियर बना सकते हैं जिससे कि आप किसी अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर कर सकते हैं।
आज के समय पर यदि आपके अंदर व्यक्तिगत स्किल है तो आप घर बैठे रहे लाखों रुपया कमा सकते हैं जो कि आज के समय पर काफी सारे युवा कमा रहे हैं। असल में कहा जाए तो आपके अंदर कोई ना कोई स्किल जरूर विकसित करना चाहिए ताकि आपअच्छी खासी कमाई कर सकें और अपने परिवारों को खुशी रख पाएं।
6. बौद्धिक क्षमता विकास
हर किसी एक वकील होना मामूली बात नहीं होता है वकील की पेशा एक ऐसा होता है कि इसमें काफी सारे समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आपके अंदर बौद्धिक विकास के साथ इन बड़ी-बड़ी समस्याओं को सुलझाने का शक्ति आपके अंदर पैदा हो जाती है। इसके बाद आपके अंदर बौद्धिक क्षमताओं का विकास हो जाते हैं।
जिससे कि आप कल दिन इससे भी बड़ी बड़ी समस्याओं को समाधान करने के लिए हल निकाल लेते हैं।
7. दूसरों की मदद करने की क्षमता
आपके अंदर दूसरों की मदद करने की क्षमता आ जाती है, क्योंकि वकील की पेशा एक ऐसा ही है जिसमें की आप अपने परिवारों की जिम्मेदारियां तो लेते ही हैं। इसके साथ ही किसी बिजनेस का तथा आपके ऊपर समाज के प्रति भी कुछ जिम्मेदारियां हो जाती है जिससे कि आपके दिमाग में एक ही चीज चलता है कि दूसरों की मदद करना है।
एक वकील को काफी सारे मुश्किलों का सामना करके हमारे देश के नागरिकों को इंसाफ दिलाने का काम होता है इसके साथ ही लोगों को कानूनी सलाह देना इत्यादि जैसे एक वकील को काम करना पड़ता है।
1. | नीट करने के फायदे |
2. | बीटेक करने के फायदे |
3. | सैनिक स्कूल में पढ़ने के फायदे |
4. | नवोदय विद्यालय में पढ़ने के फायदे |
वकील कितने प्रकार के होते हैं? (Types of lawyer in hindi)
- Criminal Lawyer
- Property Lawyer
- Divorce Lawyer
- Family Lawyer
- Matrimonial Lawyer
- Corporate Lawyer
- Immigration Lawyer
- Bankruptcy Lawyer
- Employment Lawyer
- Tax Lawyer
- Tort Lawyer
- Media Lawyers
- Intellectual Property Lawyer
- Medical Malpractice Lawyer
- Energy Lawyer
- Sports Lawyer
- Environmental Lawyer
FAQ’S:–
सवाल: वकील बनने के फायदे क्या क्या है?
जवाब:– रुतबा बढ़ता है, काम में लचीलापन, विविध करियर विकल्प, अच्छे आय का जरिया, व्यक्तिगय कौशल विकास, बौद्धिक क्षमता विकास, व्यवसाय शुरू करने का विकल्प, दूसरों की मदद करने की क्षमता इत्यादि।
सवाल: क्या लॉ की पढ़ाई करना मुश्किल है?
जवाब:– हां भी नहीं भी, क्योंकि यदि आप पढ़ाई करने के प्रति इच्छुक हैं एवं मेहनत करना चाहते हैं तो आपके लिए कोई भी पढ़ाई मुश्किल नहीं होता है। असल में कहा जाए तो कानून की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
सवाल: सबसे अच्छा वकील कैसे बने?
जवाब:– 12वीं के बाद CLAT परीक्षा में उत्तीर्ण करके आप LLB कोर्स में दाखिला ले एवं लॉ की पढ़ाई को पूरी करें बारहवीं कक्षा के बाद लॉ की पढ़ाई 5 वर्ष का होता है यदि आप Graduation के बाद लॉ की पढ़ाई करते हैं 3 साल की होती है अपनी पढ़ाई को पूरी करने के बाद आप काम करके खुद के अनुभव को बढ़ाकर सबसे अच्छा वकील बन सकते हैं।
सवाल: वकील कितने प्रकार के होते हैं?
जवाब:– जुनियर, सिनियर, सरकारी वकील, प्राइवेट वकील, वरिष्ठ वकील, लोअर , जिला, हाई, सुप्रीम कोर्ट का वकील आदि प्रकार के होते हैं।
सवाल: एक वकील की सैलरी कितनी होती है?
जवाब:– एक वकील की सैलरी कोई लिमिट नहीं होती है यह प्रति क्लाइंट पर कम से कम ₹2000 चार्ज करते हैं और अधिकतम 15,000,00 से 20,000,00 रुपए तक तक सैलरी होती है।
FINAL WORDS:– वकील बनने के फायदे | Lawyer Banne Ke Fayde
यदि हमारे वेबसाइट के माध्यम से और भी ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारियां एवं समय-समय पर सरकारी नौकरियों की अपडेट पाना चाहते हैं तो दिए गए हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले।
उम्मीद करता हूं कि आज का यह आर्टिकल वकील बनने के फायदे | Lawyer Banne Ke Fayde आपको काफी पसंद आए होंगे यदि वाकई में यह आर्टिकल फायदेमंद हुआ है तो अपने साथियों को भी जरूर शेयर कर दें।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।
Main apne future ko lekar confused 🤔 huu
Jis Field Mein intrest hai us fiels mein mind set kijiye uske baad kaam karna shuru kar dein.