कैसे 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए तैयारी करें?

2.5/5 - (4 votes)

कैसे 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए तैयारी करें? इसी के ऊपर आज के इस आर्टिकल में हम पूरे विस्तार से स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

यदि साथियों आप भी IIT करना चाहते हैं और आपके मन में भी यह प्रश्न आ रहे हैं कि कैसे 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए या कैसे 12 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए तैयारी करें?

कैसे 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए तैयारी करें? | Kaise 10th ke baad IIT karne ke liye taiyari karein
कैसे 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए तैयारी करें? | Kaise 10th ke baad IIT karne ke liye taiyari karein

तो एकदम सही जगह आए हुए हैं क्योंकि मैं इसी के ऊपर विस्तार चर्चा करने वाले हैं तो इस आर्टिकल को अंत जरूर पढ़े ताकि पूरी जानकारी मिल सके।

काफी सारे स्टूडेंट आईआईटी में प्रवेश लेना चाहते हैं लेकिन मैं बता दूं कि आईआईटी में प्रवेश लेना हर किसी की बस की बात नहीं होती है क्योंकि परी किया काफी कठिन होते हैं।  

आईआईटी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक संस्थानों में से एक है। IIT में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले Entrance Exam पास करना होता है।

IIT में प्रवेश लेने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है। काफी सारे विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा पास करने के बाद IIT की तैयारी करने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है। 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

दसवीं कक्षा पास करने के बाद बारहवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य होता है, जिसमें की भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, एवं गणित विषय होना अति आवश्यक है।

प्रत्येक साल IIT के लिए लाखों स्टूडेंट शामिल होते हैं लेकिन उनमें से कुछ हजार स्टूडेंट्स ही क्वालीफाई कर पाते हैं, आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए दसवीं कक्षा पास करने के बाद से ही तैयारी शुरू कर दें 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपकी तैयारी काफी अच्छी हो जाए।

कैसे 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए या कैसे 12 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए तैयारी करें? एवं शामिल हो सकते हैं? इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

कैसे 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए शामिल हो सकते हैं? 

कैसे 10वीं या 12वीं के बाद IIT के लिए तैयारी करने के लिए क्या-क्या करना  पड़ता है आइए जानते हैं:–

  • सबसे पहले 10वीं कक्षा का अच्छे अंकों के साथ पास करें आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए।
  • इसके बाद ही IIT के लिए तैयारी करना शुरू कर दें।
  •  10वीं कक्षा पास करने के बाद 12वीं कक्षा पास करें तभी जाकर अब IIT के लिए शामिल हो सकते हैं।
  • 10वीं के बाद IIT के लिए 12वीं कक्षा में Physics, Chemistry एवं Mathematics विषय लेकर पढ़ाई करें।
  • जेईई मैन परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं कक्षा में 75% अंक होना अनिवार्य है।
  • बारहवीं कक्षा अच्छे अंको से पास करने के बाद JEE Mains Entrance Exam अप्लाई करें।
  • जेईई मैन परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद JEE Advanced Exam उत्तीर्ण करना होगा।
  • जेईई मैन परीक्षा पास करने के बाद आईआईटी संगठन से अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

आईआईटी की तैयारी कैसे करें?

चाहे कोई भी कंपटीशन एग्जाम क्यों ना हो सभी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को करना अति आवश्यक है तभी जाकर आप किसी भी परीक्षाओं मैं सफल हो पाएंगे। तो आइए जानेंगे कि आईआईटी की तैयारी कैसे करें:–

  • IIT की तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा से ही Mathematics, Physics, Chemistry यह मुख्य  विषयों को काफी ध्यान में रखते हुए अच्छे से पढ़ाई करना है।
  • दसवीं कक्षा की पढ़ाई करते करते हैं आईआईटी की तैयारी करना प्रारंभ कर देना है ताकि 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी होते होते IIT की तैयारी जैसे हो जाए।
  • क्योंकि बारहवीं कक्षा पास करने के बाद ही IIT कर सकते हैं।
  • IIT करने के लिए 12वीं कक्षा पास करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना होता है इस एंट्रेंस एग्जाम में क्वालीफाई करने के बाद आपके Marksके आधार पर कॉलेजों में दाखिला मिल जाते हैं।
  • समय निर्धारित करके पढ़ाई प्रत्येक दिन का एक टाइम टेबल जरूर बनाएं और उसी टाइम टेबल के अनुसार अपनी तैयारी जरूर करें।
  • आईआईटी की तैयारी के लिए एनसीईआरटी बुक जरूर पढ़ें।
  • IIT की तैयारी के लिए किताब जरूर पढ़े।
  • IIT की तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लास की सहायता लेकर अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आज के समय पर काफी सारे टेस्ट उपलब्ध है आईआईटी के लिए टेस्ट जरूर प्रैक्टिस करें।
  • आईआईटी की तैयारी करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं जिससे कि आप की तैयारी करने में काफी मदद मिल सकती है।
  • ग्रुप स्टडी या स्टूडेंट सेल्फ स्टडी सीनियर की सहायता से IIT की तैयारी कर सकते हैं।
  • IIT की तैयारी करने के लिए कई सारे ऑप्शन उपलब्ध है आप अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग तरीकों को अपना सकते हैं जिससे कि आपकी तैयारी मजबूत हो पाए।

IIT के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत

IIT के लिए 12वीं में न्यूनतम प्रतिशत अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग बांटा गया है जैसे कि  जनरल/ ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 75% एवं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 65% लाना अनिवार्य है इसके बाद ही आप जी एडवांस परीक्षा के लिए शामिल हो सकते हैं।

वर्गन्यूनतम प्रतिशत
General75%
OBC 75%
SC / ST65%
PWD65%
MUST READS 

FAQ’S:– कैसे 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए तैयारी करें? | Kaise 10th ke baad IIT karne ke liye taiyari karein

प्रश्न 1) कैसे 10वीं के बाद आईआईटी करने के लिए शामिल हो सकते हैं?

उत्तर– कैसे 10वीं के बाद आईआईटी करने के लिए शामिल हो सकते हैं? तो बता दें कि IIT में शामिल होने के लिए 10वीं कक्षा पास करने के बाद 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य है तभी जाकर आप आईआईटी के लिए योग्य होंगे और IIT के एंट्रेंस एग्जाम को दे पाएंगे।

प्रश्न 2) कैसे 12 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए?

उत्तर– 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करने के बाद आईआईटी के लिए शामिल हो सकते हैं यानी कि कहने का तात्पर्य यह है कि 12वीं कक्षा में 75% अंक लाना अनिवार्य है तभी जाकर IIT के लिए शामिल हो सकते हैं।

प्रश्न 3) 10वीं के बाद IIT के लिए कौन सा विषय चुनना चाहिए?

उत्तर– 10वीं के बाद IIT के लिए PCM– Physics, Chemistry, Math (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) विषय (Subject) चुनना चाहिए 12वीं कक्षा में तब जाकर आप JEE Mains Exam दे सकते हैं। 

प्रश्न 4) 10वीं में IIT के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

उत्तर– 10वीं में IIT के लिए कितने प्रतिशत अंक लाएं हैं यह मायने नहीं रखता हैं। यह मायने रखता है कि12वीं कक्षा में कितने प्रतिशत अंक लाएं हैं IITके लिए 12वीं कक्षा में 75% अंक लाना अनिवार्य है। 

FINAL WORDS:– कैसे 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए तैयारी करें?

दोस्तों आशा करता हूं कि यह आर्टिकल Kaise 10th ke baad IIT karne ke liye taiyari karein– कैसे 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए तैयारी करें? पसंद आया होगा यदि पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर कर दें ताकि अपने दोस्तों का भी भलाई हो जाए।

 यदि इस आर्टिकल कैसे 10 वीं के बाद IIT करने के लिए तैयारी करें? से संबंधित आपके मन में किसी प्रकार की कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट पर पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्द से जल्द देने का कोशिश करूंगा। 

धन्यवाद।

कैसे 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए तैयारी करें? | Kaise 10th ke baad IIT karne ke liye taiyari karein

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now