MCA करने के लिए योग्यता: बेहतरीन करियर के विकल्प कंप्यूटर में मास्टर बन सकते हैं

Rate this post

आज हम बताने वाले हैं कि MCA करने के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए (MCA Ke Liye Yogyata) एवं एमसीए करने के बाद कौन-कौन सी जॉब मिलती है।

MCA करने के लिए योग्यता

एमसीए यानी की मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन एक पिजी कोर्स है इसे कंप्यूटर का मास्टर डिग्री भी कहा जाता है यह कोर्स 3 साल का होता है और उसमें 6 सेमेस्टर होते हैं जो कि प्रत्येक साल में 2-2 सेमेस्टर का एग्जाम लिया जाता है।

एमसीए करने के बाद विद्यार्थियों के पास काफी सारे जॉब्स ऑप्शन खुल जाते हैं जैसे नेटवर्किंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्युटर फंडामेंटल, मशीन लर्निंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एप्लीकेशन बनाना, वेब डिजाइनिंग आदि।

MCA Course Details In Hindi 2023

ParticularsDetails
फुल फॉर्म मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
कोर्स लेवलअंडर पोस्ट ग्रेजुएट 
प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा / मेरिट 
कोर्स अवधि2 – 3 वर्ष 
एमसीए कोर्स फीस 30,000 – 2,60,000 एवं कॉलेज व यूनिवर्सिटी पर आधारित है।
एमसीए की सैलरीलगभग 2,50,000 – 5,00,000
जॉइन टेलीग्राम ग्रुपशिक्षा परिवार

MCA करने के लिए योग्यता (MCA Karne Ke Liye Yogyata)

MCA के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीसीए पास होनी चाहिए एवं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए। 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  • एमसीए कोर्स प्रवेश परीक्षा में पास होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास एमसीए के लिए स्नातक कि डिग्री होनी चाहिए। 
  • स्नातक की डिग्री में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य होता है।
  • अभ्यर्थी के पास B.Sc, BCA स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है।

एमसीए कोर्स के बाद जॉब (MCA Ke Baad Job)

एमसीए करने के बाद उम्मीदवार के पास काफी सारे विकल्प होते हैं जैसे:–

  1. साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट
  2. कंप्यूटर साइंस स्पेशलिस्ट
  3. सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट 
  4. हार्डवेयर इंजीनियर
  5. फुल स्टैक डेवलपर
  6. डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
  7. सॉफ्टवेयर डेवलपर
  8. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग 
  9. सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट
  10. सिस्टम एनालिस्ट
  11. डाटा साइंटिस्ट
  12. प्रोजेक्ट मैनेजर
  13. डाटा एनालिस्ट
  14. वेब डिजाइनर
  15. आईटी सपोर्ट 
  16. आईएएस डेवलपर
  17. एएल स्पेशलिस्ट
  18. आईटी आर्किटेक्ट

एमसीए के बाद सैलरी (MCA Ke Baad Salary Kitni Hoti Hai)

एमएससी के बाद उम्मीदवार की सैलरी सालाना लगभग 4 लाख से 8 लाख तक का हो सकता है अभ्यर्थी की सैलरी उनके द्वारा चुने गए जॉब और अनुभव के उपर निर्भर करता है और जैसे-जैसे उम्मीदवार का अनुभव बढ़ता है ठीक उसी प्रकार से अभ्यर्थी का सैलरी भी बढ़ता है।

FAQ’S 

प्रश्न. MCA करने के लिए योग्यता

उत्तर- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीसीए (BCA) पास होनी चाहिए एवं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।

प्रश्न.एमसीए के बाद रोजगार

उत्तर -​ एमसीए के बाद ​वेब डिजाइनर और डेवलपर्स​, सॉफ्टवेयर इंजीनियर​, ​सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट​, ​हार्डवेयर इंजीनियर​, ​आईटी आर्किटेक्ट​, ​सिस्टम एनालिस्ट​, डाटा साइंटिस्ट और ​ट्रबलशूटर​ आदि का रोजगार मिल सकता है।

प्रश्न.MCA कितने साल का कोर्स

उत्तर – यह कोर्स 3 साल का होता है और उसमें 6 सेमेस्टर होते हैं जो कि प्रत्येक साल में 2-2 सेमेस्टर का एग्जाम लिया जाता है एमसीए यानी की मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन एक पिजी ((PG) कोर्स है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now