बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए | BSTC Me Kitne Number Chahiye

5/5 - (2 votes)

नमस्कार साथियों हम बताने वाले हैं कि बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए? यानी कि बीएसटीसी में कितने नंबर लाना जरूरी है? इसी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले हैं।

बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए

काफी सारे विद्यार्थियों के मन में प्रश्न होते हैं बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए, बीएसटीसी में कितने नंबर लाना जरूरी है तथा काउंसलिंग के लिए कितने नंबर चाहिए?

इन सभी सवालों के बारे में हम चर्चा करने वाले हैं।

बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए (BSTC Me Kitne Number Chahiye)

बीएसटीसी में पास (BSTC Me Passing Marks) होने के लिए न्यूनतम 40% नंबर लाने चाहिए। जो उम्मीदवार बीएसटीसी की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो उन्हें 40 प्रतिशत मार्क्स लाना आवश्यक है।

अगर आप बीएसटीसी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है। जबकि BSTC में प्रवेश लेने के लिए एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 40% अंक आवश्यक है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Category   Passing Marks
General 50%
OBC40%
SC40%
ST40%

बीएसटीसी में कितने नंबर लाना जरूरी है? (BSTC Mein Kitne Marks Lana Jaruri Hai)

बीएसटीसी में 40% नंबर लाना जरूरी होता है यदि आप बीएसटीसी की परीक्षा देना चाहते हैं तो इसके लिए 40% अंक होना जरूरी है। अगर आप 40 परसेंट मार्क्स लाने के बाद कट ऑफ मार्क्स को पार करते हैं।

तो बीएसटीसी की एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाते हैं अन्यथा कट ऑफ मार्क्स को पार नहीं करने पर आप पास नहीं होते हैं। कट ऑफ मार्क्स के अनुसार ही कॉलेज में एडमिशन मिल पाते हैं। राजस्थान बीएसटीसी कोर्स में पास होने वाले उम्मीदवारों की कुछ कट ऑफ मार्क्स इस प्रकार हैं:–

कैटेगरीकट ऑफ
ओबीसी वर्ग370 – 410
एससी वर्ग370 – 410
जनरल वर्ग430 – 445
एसटी वर्ग380 – 425

MUST READS:–

बीएसटीसी की परीक्षा में कट ऑफ कितना होता है? 2022

बीएसटीसी की परीक्षा में कट ऑफ 2022 में मार्क्स वर्गों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया था तो लिए उन कट ऑफ मार्क्स को एक नजर देखते हैं। अगर आप बीएसटीसी में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बीएसटीसी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा देने होंगे।

वर्ग पुरुष (कट ऑफ)महिला (कट ऑफ)
General430 to 450420 to 430
SC 350 to 370320 to 340
OBC420 to 430410 to 420
ST340 to 360310 to 330
MBC400 to 420380 to 390
EWS400 to 420   390 to 400

इसके अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो बीएसटीसी की कट ऑफ से संबंधित तो दिए गए ऑफिशल वेबसाइट bstc.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FINAL WORDS:–

उम्मीद करता हूं कि बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए (BSTC Me Kitne Number Chahiye) इसके बारे में आप सभी को जानकारी मिल चुके हैं। यदि इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

ऐसे ही और भी नए-नए चीजों के बारे में जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now