जीएनएम में कितने विषय होता है तथा जीएनएम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? इनके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।
यदि दोस्तों आप लोग जीएनएम का कोर्स करना चाहते हो जानना चाहते हैं कि जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं और कौन-कौन सा सब्जेक्ट होते हैं एकदम सही लेख पर आए हुए हैं क्योंकि इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
जीएनएम के सब्जेक्ट के बारे में जानने के लिए आज के समय पर तरह-तरह के गूगल पर सर्च कर रहे हैं जैसे कि:- जीएनएम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, जीएनएम फर्स्ट, सेकंड, थर्ड ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
GNM में कौन-कौन से Subject होते हैं? (GNM Subject List In Hindi)
जो लोगों के मन में सवाल है कि जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं तो मैं उनलोगों को बता दूं कि कुल विषय लगभग 12 से ज्यादा विषय होते हैं। जिनलोगों के मन में सवाल था कि जीएनएम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं तो उन लोगों को मैं बता दूं कि जीवन में निम्नलिखित सब्जेक्ट होते हैं जो कि हमने नीचे में बताया है:-
- Behavioural Sciences Psychology and Sociology
- Biological Science
- Fundamentals of Nursing and First Aid
- Community Health Care with Environmental Hygiene
- Health Education and Communication Skills and Nutrition
- English
- Computer Education
- Co-Curricular Activities
- Medical Surgical Nursing I, II
- Mental health Nursing
- Child health Nursing
- Co-Curricular
- Midwifery and Gynecology
- Community Health Nursing
- Nursing Education
- Introduction to Research and Statistics
- Professional Trends and Adjustment
- Administration and Ward Management
जीएनएम फर्स्ट ईयर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (GNM Nursing 1st Year Subjects In Hindi)
अब हम जानने वाले हैं कि जीएनएम फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं। बता दें कि कुल 7 विषय होते हैं जोकि निम्न है:-
- Biological Science (Anatomy, Physiology and Microbiology)
- Behavioural Sciences Psychology and Sociology
- Fundamentals of Nursing and First Aid
- Community Health Care with Environmental Hygiene Health Education and Communication Skills and Nutrition
- English
- Computer Education
- Co-Curricular Activities
जीएनएम सेकंड ईयर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (GNM Nursing 2nd Year Subjects In Hindi)
हम बात करने वाले हैं जीएनएम सेकंड ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं कुल 5 विषय होते हैं।
- Mental Health Nursing
- Co-Curricular
- Child Health Nursing
- Medical Surgical Nursing I
- Medical Surgical Nursing II
जीएनएम थर्ड ईयर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (GNM Nursing 3rd Year Subjects In Hindi)- Part 1
जीएनएम थर्ड ईयर के पार्ट वन में कुल 3 विषय होते हैं जो कि नीचे में बताया गया है:-
- Midwifery and Gynecology
- Community Health Nursing II
- Co-Curricular
जीएनएम थर्ड ईयर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (GNM Nursing 3rd Year Subjects In Hindi)- Part 2 ( Integrated Supervised Internship)
जीएनएम थर्ड ईयर के पार्ट 2 में कुल 4 विषय होते हैं तथा क्लीनिक एरिया की बात किया जाए तो इसमें कुल पांच विषय होते हैं।
- Nursing Education (नर्सिंग शिक्षा)
- Administration and Ward Management (प्रशासन और वार्ड प्रबंधन)
- Introduction to Research and Statistics (अनुसंधान और सांख्यिकी का परिचय)
- Professional Trends and Adjustment (व्यावसायिक रुझान और समायोजन)
Clinical Areas
- Community Health Nursing (सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग )
- Child health Nursing (बाल स्वास्थ्य नर्सिंग)
- Medical Surgical Nursing (मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग )
- Midwifery and Gynecological Nursing (मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग)
- Mental health Nursing (मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग)
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है? (GNM Course Details In Hindi)
सबसे पहले मैं आपलोगों को बता दूं कि जीएनएम का पूरा नाम “General Nursing and Midwifery” होता है जिसे हिंदी में “सामान्य पोषण एवं दाई” कहते हैं।
जीएनएम नर्सिंग कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है जो कि 12वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं अगर मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह कोर्स कर सकते हैं।
आप लोगों को एक जरूरी बात में बता दूं कि जीएनएम नर्सिंग कोर्स इस कोर्स को लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं।
इस कोर्स की अवधि 3 साल 6 महीना होता है जिसमें कि 3 साल जीएनएम की पढ़ाई करनी पड़ती है तथा 6 महीने प्रैक्टिकल करनी पड़ती यानी की इंटर्नशिप होती है।
जीएनएम के कोर्स में सिखाया जाता है मरीजों की देखभाल करना, समय-समय पर दवाई देना, अस्पतालों में मरीजों की बीमार में उपचार होने वाले उपकरणों की जानकारी देना, डॉक्टर के साथ सहायता करना इत्यादि जैसे कार्यों को GNM के कोर्स में सिखाया जाता है।
FAQ’S:-
Q.1 जीएनएम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
Ans- Biological Science, Fundamentals of Nursing and First Aid, English, Computer Education, Medical Surgical Nursing I, II, Mental health Nursing, Child health Nursing, Midwifery and Gynecology, Community Health Nursing इत्यादि विषय होते हैं।
Q.2 जीएनएम फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
Ans- Biological Science, Behavioural Sciences Psychology and Sociology, Fundamentals of Nursing and First Aid, Community Health Care with Environmental Hygiene Health Education and, Communication Skills and Nutrition , English, Computer Education, Co-Curricular Activities
Q.3 जीएनएमका फुल फॉर्म क्या होता हैं?
Ans- GNM का फुल फॉर्म “General Nursing and Midwifery” होता है, जिसे हिंदी में “सामान्य पोषण एवं दाई” कहते हैं।
Final Word:–
जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं (Gnm me kitne subjects hote hai), जीएनएम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (GNM Course Subject Details In Hindi, जीएनएम फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं कौन से होते हैं इन सभी के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी दी गई है।
यदि दोस्तों आपलोगों के मन में इस लेख से जीएनएम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (GNM Nursing Subject List In Hindi) कितने सब्जेक्ट होते हैं? कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्द से जल्द देने का कोशिश करूंगा।
GNM Nursing 1st Year Subjects In Hindi, GNM Nursing 2nd Year Subjects In Hindi, Gnm Nursing 3rd Year Subjects In Hindi
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।