बीएसटीसी कोर्स करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति कितनी मिलती है? इसी के बारे में जानेंगे बीएसटीसी एक टीचर ट्रेनिंग कोर्स होता है इस कोर्स की अवधि 2 साल का होता है।
BSTC का फुल फॉर्म बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (Bassic School Teaching Certificate) होता है बीएसटीसी का कोर्स दो प्रकार का होता है।
- General BSTC
- Special BSTC
पहले सामान्य बीएसटीसी दूसरा स्पेशल बीएसटीसी आज हम आपको बताने वाले हैं स्पेशल बीएसटीसी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
इस कोर्स के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाता है जो शारीरिक रूप से दिव्यांग या मानसिक बुद्धि में मंद है ऐसे उम्मीदवारों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
जैसे कि आज के समय पर कई प्रकार के उपलब्ध हैं जैसे सुन नहीं सकते, बोल नही सकते,चल नही सकते, देख नही सकते, मानसिक रोगी इत्यादि उम्मीदवारों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
डिपार्टमेंट का नाम | भारतीय पुनर्वास विभाग |
छात्रवृत्ति (Scholarship) | 35,000 रुपए |
कोर्स का नाम | स्पेशल बीएसटीसी |
आवेदन करने का मोड | Online |
सिलेक्शन प्रोसेस | मेरिट लिस्ट के आधार पर |
कॉलेज का प्रकार | सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज |
बीएसटीसी कोर्स की अवधि | 2 वर्ष होता है |
बीएसटीसी Form आवेदन शुल्क | 200 रुपए |
बीएसटीसी में छात्रवृत्ति कितनी मिलती है? (BSTC Me Scholarship Kitni Milti Hai)
स्पेशल बीएसटीसीमें छात्रवृत्ति औसतन लगभग ₹35,000 एक वर्ष में मिलती है बीएसटीसी कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को जो छात्रवृत्ति मिलते हैं। यह कोई निश्चित अमाउंट नहीं है क्योंकि सभी राज्यों के लिए बीएसटीसी की स्कॉलरशिप अलग-अलग देखने को मिल सकता है अलग-अलग राज्यों में काफी अंतर देखा गया है।
स्पेशल बीएसटीसी टीचर की सैलरी कितनी होती है? (Special BSTC Ki Salary Kitni Hoti Hai)
यदि आप स्पेशल बीएसटीसी टीचर बन जाते हैं तो आपकी सैलरी शुरुआती तौर पर 23,700 रुपए होती है वही सैलरी धीरे-धीरे करके आपका वेतन में बढ़ोतरी की जाती है। बीएसटीसी टीचर की सैलरी में भी फर्क देखने को मिल सकता है, क्योंकि सभी अलग-अलग राज्यों के द्वारा इसकी सैलरी अलग-अलग निर्धारित किए जाते है।
स्पेशल बीएसटीसी में कितने नंबर चाहिए? (Special BSTC Me Kitne Number Chahiye)
स्पेशल बीएसटीसी में पास होने के लिए आपको कम से कम 100 नंबर में से 20 से अधिक नंबर लाना अति आवश्यक है तभी जाकर आपकी सिलेक्शन होने की संभावना होती है। स्पेशल बीएसटीसी यह कोर्स ऑनलाइन मोड में होता है, जोकी AIOTA के द्वारा कराए जाते हैं।
Join on Telegram Channel | Click Here |
Join on Telegram Group | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Whatsapp Community | Click Here |
Home Page | Click Here |
नमस्कार दोस्तों, मैं मानिक इस वेबसाइट के लेखक एवं एडिटर हूं। शिक्षा की बात करें तो मैं M.A. की पढाई हिंदी से किया हूं। मुझे शिक्षा से जुड़े नई-नई चीजों के बारे सीखने और दूसरों को सीखाने में बहुत पसंद है।