बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है | BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai

Rate this post

यदि आप B.Sc Nursing का कोर्स करने की सोच रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि यह प्रश्न बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है– BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai जरूर आपके मन में आएंगे।

बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है | BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai

काफी सारे मेडिकल स्टूडेंट के मन में सवाल होते हैं जैसे कि बीएससी नर्सिंग में कितना खर्च आता है तथा बीएससी नर्सिंग की सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों में फीस कितनी होती है?

जब आप लोग अस्पताल जाते हैं तब वहां पर सफेद कपड़ों में देखे होंगे महिलाएं एवं लड़कियों को जोकि वह लोग घाव की पट्टी करना, दवाई देना, इंजेक्शन लगाना इत्यादि जैसे कामों को करते हुए दिखाई देते हैं। 

उन्हें Nurse कहा जाता है आपको बता दें कि आज के समय पर चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सिंग का कोर्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं अधिकांश महिला एवं लड़कियां नर्सिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।

वर्तमान समय में देखा जाए तो छोटे और बड़े बड़े शहरों में आए दिन नए-नए अस्पताल खुले जा रहे हैं, जिसके कारण नर्सिंग के क्षेत्र में लड़कियों एवं लड़कों की आवश्यकता होती है। 

हम आपको बताने वाले हैं कि बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने पर कितने पैसे खर्च होते हैं चलिए बिना समय गवाते हुए शुरू करते हैं कि बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है (BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai). 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Table of Contents

बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है (BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai)

बीएससी नर्सिंग कोर्स की औसतन फीस लगभग 20,000 से 30,000 रुपए प्रतिवर्ष बीएससी नर्सिंग की फीस होती है यदि सरकारी कॉलेजों की बात किया जाए तो B.Sc Nursing की फीस लगभग ₹7000 से लेकर 15000 रुपए तक प्रतिवर्ष पैसे खर्च होते हैं, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की फीस लगभग ₹30,000 से लेकर 3,00,000 रुपए तक सालाना फीस हो सकते हैं। 

आप सभी को बता दें कि बीएससी नर्सिंग का कोर्स 4 साल का होता है उस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 4 साल में कुल कितने पैसे खर्च हो सकते हैं। 

बीएससी नर्सिंग का फीस सभी कॉलेजों में निर्धारित नहीं है सभी कॉलेजों में इनकी फिर अलग-अलग हो सकती है किसी कॉलेजों में B.Sc Nursing की फीस इससे कम भी हो सकती है या तो इससे ज्यादा भी हो सकती है। 

अगर आप प्रवेश परीक्षा देकर अच्छे कॉलेजों में BHU तथा अन्य सरकारी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाए तो बीएससी नर्सिंग कोर्स का फीस लगभग ₹6500 के हिसाब से बीएससी नर्सिंग का कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं। 

इस तरह टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और अच्छे अंकों के साथ बात करना होता तभी जाकर आपको इस तरह टॉप कॉलेजों में  एडमिशन मिलते हैं।

बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी है (Government College Me B.Sc Nursing Ki Fees)

कुछ गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है? आइए जानने वाले हैं:–

College NameB.Sc. Fees (INR)
AIIMS Delhiबीएससी नर्सिंग फीस 1,685 रुपए
Banaras Hindu Universityबीएससी नर्सिंग फीस 2,38 रुपए
Government Medical College, KozhikodeB.Sc Nursing Fees 22,070 रुपए
Institute Of Medical Sciences, Varanasiबीएससी नर्सिंग फीस 2,00,000 रुपए
Institute Of Post Graduate Medical Education And ResearchB.Sc Nursing Fees 12,500 रुपए
JIPMER3760 रुपए
MGM Medical College, Navi Mumbai95,000 रुपए
PGIMER Chandigarh6,036 रुपए
T.D. Medical College, Kerala53,000 रुपए
West Bengal University of Health Sciencesबीएससी नर्सिंग फीस 61,500 रुपए
  1. बीएससी नर्सिंग के लिए कितना परसेंटेज चाहिए? 
  2. बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम कितने नंबर का होता है? 
  3. बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं क्या? 
  4. बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या? 
  5. बीएससी नर्सिंग के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? 

बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस (BSc Nursing Fees in Private College)

कुछ Private कॉलेजों में बीएससी Nursing की फीस कितनी है? आइए नीचे सारणी में देखेंगे:–

कॉलेजों के नामबीएससी नर्सिंग फीस
Brainware Universityबीएससी नर्सिंग फीस 6,44,800 रुपए
CMC Ludhianaबीएससी नर्सिंग फीस 1,48,000 रुपए
CMC Velloreबीएससी नर्सिंग फीस 31,740 रुपए
Dayanand Medical College And Hospitalबीएससी नर्सिंग फीस 78,750 रुपए
KIIT Universityबीएससी नर्सिंग फीस 1,79,000 रुपए
Manipal Academy of Higher Educationबीएससी नर्सिंग फीस 1,55,000 रुपए
RIMS Imphal11,050 रुपए
RR Nursing Institutions1,95,000 रुपए
SGPGI Lucknow68,800 रुपए
Teerthanker Mahaveer University1,50,700 रुपए

बीएससी नर्सिंग में कितना खर्च आता है?

College NameB.Sc. Nursing FeesAdmission Process
Bharati Vidyapeeth Deemed University, Pune3.32 लाख रुपए Merit-Based
Christian Medical College, Ludhiana5.08 लाख रुपए UG AT
Christian Medical College, Vellore 66,540 रुपए CMC Entrance Exam
Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University, Varanasi11,140 रुपए Entrance Exam Based
KLE University, Belgaum3.8 लाख रुपए KLEU AIET
Sharda University, Greater Noida6.11 लाख रुपए SUAT
Sri Ramachandra University, Chennai4 लाख रुपए Merit-Based
SRM University Kattankulathur, Chennai3.05 लाख रुपए Merit-Based
Symbiosis International University, Pune3.85 लाख रुपए SET

मध्यप्रदेश में बीएससी नर्सिंग का फीस (B.Sc. Nursing Fees in Madhya Pradesh)

BSc Nursing College NamesBSc Nursing Fees
Chirayu Medical College and Hospital, Bhopal69,500
ITM University90,000
Jabalpur Institute of Nursing Sciences and Research, Jabalpur55,000
Nandvandan College of Nursing, Jabalpur70,000
People’s University, Bhopal99,000
Rabindranath Tagore University, Bhopal1,20,000
RKDF University, Bhopal90,000
Shri Krishna University, Chhatarpur84,500
Sophia Nursing College,Gwalior50,000

केरल में बीएससी नर्सिंग का फीस (BSc Nursing Fees in Kerala)

BSc Nursing College Names BSc Nursing Fees
A.K.G Memorial Co-operative College of Nursing, Kannur93,000
Al Shifa College of Nursing, Malappuram80,500
Amrita College of Nursing, Kochi1,20,805
Ananthapuri Hospitals and Research Institute, Thiruvananthapuram80,500
Archana College of Engineering, Alappuzha90,000
Azeezia Nursing College,Kollam70,000
Baby Memorial College of Nursing, Kozhikode80,000
EMS College of Nursing Perinthalmanna, Malappuram80,000
Government Medical College, Kozhikode21,010
T.D Medical College, Alappuzha53,000

महाराष्ट्रीय में बीएससी नर्सिंग कोर्स  की फीस (BSc Nursing Fees in Maharashtra)

BSc Nursing College NamesBSc Nursing Fees
Bharati Vidyapeeth Deemed University80,000
Byramjee Jeejeebhoy Government Medical College,Pune88,000
Datta Meghe Institute of Medical Sciences, Wardha1,55,000
DY Patil University, Navi Mumbai1,12,000
Government Medical College, Nagpur9,800
Krishna Institute of Medical Sciences University, Satra92,000
Maharashtra University of Health Sciences, Nashik8,000
Pravara Institute of Medical Sciences University, Ahmed Nagar80,000
Shivaji University, Kolhapur7,500

कर्नाटक में बीएससी नर्सिंग की फीस (BSc Nursing Fees in Karnataka)

BSc Nursing College NamesBSc Nursing Fees
Bangalore Medical College and Research InstituteINR 43,840
Kasturba Medical College, Mangalore INR 1,75,000
Koshys College of NursingINR 6,250
Manipal Academy of Higher EducationINR 1,75,000
PR Nursing InstitutionsINR 1,95,000
St George College of Management Science and NursingINR 2,80,000

तमिलनाडु में बीएससी नर्सिंग की फीस (BSc Nursing Fees in Tamil Nadu)

B.Sc. Nursing College NamesB.Sc. Nursing  Fees
Christian Medical College (CMC), VelloreINR 31,740
ELLEN College of Nursing, Madukkarai, CoimbatoreINR 50,000
Grace College of Nursing, KanyakumariINR 1,00,000
Madurai Medical College,MaduraiINR 31,750
RVS College of Nursing, CoimbatoreINR 30,000
Sri Mookambika College of Nursing, KanyakumariINR 30,000
Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research (SRIHER), ChennaiINR 1,00,000
SRM College of Nursing, KanchipuramINR 80,000
Thasiah College of Nursing, KanyakumariINR 61,000

FAQ’S:–

प्रश्न : बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है?

उत्तर– बीएससी नर्सिंग कोर्स की औसतन फीस लगभग 20,000 से 30,000 रुपए प्रतिवर्ष बीएससी नर्सिंग की फीस होती है।

प्रश्न : बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी है?

उत्तर– सरकारी कॉलेजों की बात किया जाए तो B.Sc Nursing की फीस लगभग ₹7000 से लेकर 15000 रुपए तक प्रति वर्ष फीस होती है।

प्रश्न : बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस कितनी है?

उत्तर– प्राइवेट कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की फीस लगभग ₹30,000 से लेकर 3,00,000 रुपए तक सालाना फीस हो सकते हैं। 

FINAL WORDS:–

तो दोस्त उम्मीद करता हूं कि आज का यह आर्टिकल बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है (BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai) आप सभी को पसंद आए होंगे। इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं। 

हमारे वेबसाइट से और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर दें क्योंकि इसमें प्रतिदिन नए-नए जानकारियों के बारे में पोस्ट डाली जाती है। 

बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है | BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now