बीएससी नर्सिंग करने के फायदे | BSc Nursing Karne Ke Fayde 

Rate this post

अधिकतर विद्यार्थियों के मन में प्रश्न होते हैं कि बीएससी नर्सिंग करने के फायदे– BSc Nursing Karne Ke Fayde क्या-क्या है? अगर आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं या तो कर रहे हैं और बीएससी नर्सिंग कोर्स के फायदे कौन-कौन से होते हैं नहीं जानते हैं तो घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं की बीएससी नर्सिंग करने के फायदे क्या क्या होते हैं?

मेडिकल के क्षेत्र में यदि आप नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अच्छा विकल्प है हमारे देश में नर्सिंग के कोर्स कई सारे उपलब्ध है। जो उम्मीदवार विज्ञान विषयों के साथ 12वीं कक्षा पास की है और वह चिकित्सा के क्षेत्र में जाना चाहता है तो उसके बीएससी नर्सिंग का कोर्स बेहतरीन विकल्प माना जाता है।

भारत में नर्सिंग के लिए डिग्रियां एवं डिप्लोमा को दोनों उपलब्ध है जैसे कि एएनएम नर्सिंग, जीएनएम नर्सिंग तथा बीएससी नर्सिंग यह तीनों प्रमुख कोर्सों में से है।

बीएससी नर्सिंग करने के फायदे | BSc Nursing Karne Ke Fayde 

मेडिकल के क्षेत्र में बीएससी नर्सिंग स्नातक की डिग्री कोर्स है यदि आप एएनएम, या जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री करना चाहते हैं तो बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के बाद कई सारे लाभ मिलते हैं इस फील्ड में इसको देखा जाए तो बहुत ही बेहतरीन है। बीएससी नर्सिंग का कोर्स 4 साल का होता है। यह एक स्नातक डिग्री कोर्स है विज्ञान विषयों से पास करने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स को करने के लिए योग्य है।

बीएससी नर्सिंग करने के बाद इन अस्पतालों में मरीजों को देखभाल करना, डॉक्टर के निर्देशों का पालन करना, मरीजों को समय पर दवाइयां देना, समय-समय पर मरीजों की चेक अप करना इत्यादि जैसे कामों को बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स को करने होते हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

चलिए बिना समय गवाते हुए शुरू करते हैं की बीएससी नर्सिंग करने के फायदे (BSc Nursing Karne Ke Fayde) क्या क्या होते हैं?

Table of Contents

बीएससी नर्सिंग करने के फायदे (BSc Nursing ke Fayde)

बीएससी नर्सिंग करने के फायदे (BSc Nursing Karne Ke Fayde) निम्नलिखित होते हैं तो आइए उन फायदों के बारे में हमने नीचे जानेंगे:–

  • बीएससी नर्सिंग करने के फायदे सेवा का महत्व (Importance of Service)
  • विशेषज्ञता की दिशा में (Towards Specialization)
  • बीएससी नर्सिंग करने के फायदे रोजगार के अवसर (Employment Opportunities)
  • सामाजिक सेवा में योगदान (Contribution to Social Service)
  • स्थिरता और सुरक्षा (Stability and Security)
  • व्यक्तिगत संवाद कौशल (Personal Communication Skills)
  • बीएससी नर्सिंग करने के फायदे स्वास्थ्य सेवा में योगदान (Contribution to Healthcare)
  • नैतिक मूल्यों का सम्मान (Respect for Moral Values)
  • बढ़ते करियर के अवसर (Growing Career Opportunities)
  • स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता (Health Education and Awareness)

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या है? (B.Sc Nursing Information In Hindi)

कोर्स का स्तरUndergraduate
कोर्स की अवधि4 Years
बीएससी नर्सिंग की योग्यता10+2 Physics, Chemistry, Biology
बीएससी नर्सिंग की औसतन फीस 8,500 to 1.3 लाख प्रति वर्ष
बीएससी नर्सिंग की औसतन सैलेरी5 लाख प्रति वर्ष
  1. बीएससी नर्सिंग के लिए कितना परसेंटेज चाहिए? 
  2. बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम कितने नंबर का होता है? 
  3. बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं क्या? 
  4. बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या? 
  5. बीएससी नर्सिंग के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? 

बीएससी नर्सिंग सिलेबस (B Sc Nursing Syllabus In Hindi)

B Sc Nursing First Year Syllabus

  • Anatomy
  • Physiology
  • Nutrition
  • English
  • Library work
  • Biochemistry
  • Psychology
  • Microbiology
  • Co-curricular activities
  • Hindi or regional language
  • Introduction to Computers
  • Nursing Foundation (Theory and Practical)

B Sc Nursing Second Year Syllabus

  • Sociology
  • Library work
  • Pharmacology
  • Pathology and Genetics
  • Medical surgical Nursing
  • Community health Nursing
  • Co-Curricular Activities
  • Communication and Educational Technology

B Sc Nursing Third Year Syllabus

  • Library Work
  • Child Health Nursing
  • Co-Curricular Activities
  • Medical Surgical Nursing
  • Mental Health Nursing
  • Midwifery and Obstetrical Nursing

B Sc Nursing Fourth Year Syllabus

  • Midwifery and Obstetrical Nursing
  • Community Health Nursing- II
  • Nursing Research and Statistics
  • library work
  • Co-Curricular Activities

बीएससी नर्सिंग इंटर्नशिप (BSC Nursing Internship)

  1. Research Project
  2. Child Health Nursing
  3. Mental Health Nursing
  4. Midwifery and Obstetrical Nursing
  5. Community Health Nursing- 2
  6. Medical Surgical Nursing (Adult and Geriatrics)
  7. Management of Nursing Services and Education

Top B.Sc. Nursing College List In Hindi

  • Christian Medical College (CMC), Vellore
  • Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
  • All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)
  • Post Graduate Institute Of Medical Education and Research (PGIMER), Chandigarh
  • Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER), Pondicherry

बीएससी नर्सिंग में नौकरी के प्रकार (Nursing Job Ke Prakar)

नर्स कई प्रकार के होते हैं आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के बाद इन नर्सों में जॉब कर सकते हैं:–

  • Nurse
  • Nursing Tutor
  • Nurse Manager
  • Nursing Teacher
  • Nursing Assistant
  • Home Care Nurse
  • Nursery School Nurse
  • Junior Psychiatric Nurse
  • Nurse and Patient Teacher
  • Ward Nurse and Infection Control Nurse

बीएससी नर्सिंग करने के बाद कौन सा कोर्स करें? (B Sc Nursing Ke Baad Course)

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद इन कोर्सों को कर सकते हैं:–

  • M.Sc. Nursing
  • Diploma in Critical Care Nursing
  • Diploma in Nursing Administration
  • Diploma in Cardiovascular and Thoracic Nursing

BSc Nursing Government Colleges Fees in Hindi

कुछ सरकारी कॉलेजों की फीस के बारे में हम लोग नीचे जानेंगे की सरकारी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी होती है:–

  • AIIMS Delhi 1,685 रुपए 
  • Annamalai University 56,580 रुपए 
  • JIPMER 3,760 रुपए 
  • Banaras Hindu University 2,381 रुपए 
  • PGIMER Chandigarh 6,035 रुपए 
  • Lady Hardinge Medical College, Delhi 7,380 रुपए 
  • Government Medical College, chandigarh 9,500 रुपए 
  • AFMC Pune 80,000 रुपए 
  • Sri Venkateswara Institute Of Medical Sciences 27,700 रुपए 
  • Institute Of Post Graduate Medical Education And Research, Kolkata 12,500 रुपए 

BSc Nursing Colleges in Delhi 

Name of the CollegesBSc Nursing Fees 
All India Institute of Medical Sciences3,685
GD Goenka University1,40,000
Jamia Hamdard University1,45,000
Lady Hardinge Medical College7,360
Pt. Bhagwat Dayal Sharma Post Graduate Institute of Medical Sciences12,395

BSc Nursing Colleges in Bangalore

Name of the CollegesBSc Nursing Fees
Bangalore Medical College and Research Institute17,970
Indian Academy Group of Institutions1,08,750
RR Nursing Institutions1,95,000
St. George College of Management Science and Nursing2,80,000
T John Institute of Management and Science75,000

BSc Nursing Colleges in Lucknow

Name of the CollegesBSc Nursing Fees
Bhartiya Shiksha Parishad9,250
ERA University1,29,000
Hind Institute of Medical Sciences78,000
Integral University75,000
Sanjay Gandhi PostGraduate Institute of Medical Sciences68,800

BSc Nursing Colleges in Kerala

Name of the CollegesBSc Nursing Fees 
Al Shifa College of Nursing80,500
Al Shifa College of Paramedical Sciences3,76,900
Ananthapuri Hospitals and Research Institute80,500
Archana College of Engineering90,000
Calicut University66,000

BSc Nursing Colleges in Jaipur

Name of the CollegesBSc Nursing Fees 
Banasthali Vidyapeeth1,18,500
Jaipur National University1,19,700
JECRC University70,000
Mahatma Jyoti Rao Phoole University41,000
NIMS University80,000

BSc Nursing College in Patna

College NameBSc Nursing Fees
Bharati Vidyapeeth Deemed University70,000
BJMC Pune88,000
DES College Of Nursing1,30,000
DY Patil Pune1,00,000
Symbiosis International University3,70,000

BSc Nursing Colleges in Mumbai

College NameBSc Nursing Fees
Terna Nursing College75,000
Bharati Vidyapeeth Deemed University55,000
MGM University62,000
DY Patil University, Navi Mumbai1,12,000
P. D. Hinduja Hospital & Medical Research93,000

नर्स की सैलरी कितनी होती है (BSc Nursing Salary per Month)

  • Nurse की वेतन 20,000 – 35,000
  • Nurse Supervisor की सैलरी 30,000 – 40,000
  • Nurse Educator की वेतन 35,000 – 60,000
  • Staff Nurse की सैलरी 17,000 – 30,000
  • Registered Nurse की वेतन 27,000 – 40,000
  • Certified Nurse Assistant की सैलरी 20,000 – 35,000
  • Neonatal Intensive Care Unit (NICU) Registered Nurse की वेतन 30,000 – 45,000

FAQ’S:– 

प्रश्न : बीएससी नर्सिंग करने के फायदे क्या क्या है?

उत्तर– बीएससी नर्सिंग करने के फायदे सेवा का महत्व, रोजगार के अवसर, सामाजिक सेवा में योगदान, स्वास्थ्य सेवा में योगदान,बढ़ते करियर के अवसर, स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता इत्यदि है।

प्रश्न : बीएससी नर्सिंग के शीर्ष कॉलेज कौन कौन से है?

उत्तर– Christian Medical College (CMC) Vellore, Banaras Hindu University (BHU) Varanasi, All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Post Graduate Institute Of Medical Education and Research (PGIMER) Chandigarh, Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER), Pondicherry etc . 

प्रश्न : बीएससी नर्सिंग के बाद कौन सा कोर्स करें?

उत्तर– बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद M.Sc. Nursing, Diploma in Critical Care Nursing, Diploma in Nursing Administration, Diploma in Cardiovascular and Thoracic Nursing जैसे कोर्स कर सकते है।

FINAL WORDS:–

उम्मीद करता हूं कि आज का यह पोस्ट बीएससी नर्सिंग करने के फायदे– BSc Nursing Karne Ke Fayde क्या-क्या है? काफी पसंद आए होंगे। 

इसके साथ ही आप लोगों को बीएससी नर्सिंग के फायदों के बारे में जानकारी मिल गई हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से यदि आप भी मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो बीएससी नर्सिंग का कोर्स बेहतर है।

हमारे व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ताकि ऐसे ही और भी जानकारियां टाइम टू टाइम अपडेट मिलती रहेगी। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now