यदि आप BSc Nursing का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको यह जानना अति आवश्यक है कि बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम कितने नंबर का होता है– BSc Nursing Entrance Exam Me Kitne Marks Chahiye एवं कौन-कौन सब्जेक्ट से पूछे जाते हैं इसी को देखते हुए बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना होता हैं।
सब कुछ जानकारी प्राप्त करने के बाद अब तैयारी करते हैं तो पहली बार में ही बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं, इसे पहली बार में करेक्ट करने के लिए BSc Nursing एंट्रेंस एग्जाम कितने नंबर का होता है?

बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस क्या है (B.Sc Nursing Entrance Exam Syllabus In Hindi) एवं बीएससी नर्सिंग में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए इत्यादि जैसे सवालों के बारे में जानकारियां होना अति आवश्यक है जिससे कि आपको आगे काफी मदद होने वाले हैं।
अगर आप भी नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना अति आवश्यक है जिससे कि प्राप्त करने के लिए आपको नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है आज मैं आपको बताने वाला हूं कि बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा कितने अंक का होता है?
जिसकी जानकारी प्राप्त करने के बाद आप अच्छे अंकों के साथ एंट्रेंस एग्जाम को पास करते हैं जिससे कि आपको अच्छे सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिल जाते हैं तो चलिए बिना समय गवाते हुए बताते हैं।
बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम कितने नंबर का होता है (BSc Nursing Entrance Exam Me Kitne Marks Chahiye)
बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में कुल 400 नंबरों का एग्जाम होता है, जिसमें कि 200 प्रश्न होते हैं प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक प्राप्त होते हैं। इस एग्जाम में सभी विषयों से 60 प्रश्न पूछे जाते हैं, जनरल एबिलिटी एवं अंग्रेजी विषय से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं यानी कि दोनों विषयों में 20 अंक प्राप्त होते हैं।
वैसे आप लोगों को बता दूं कि सभी कॉलेजों में राज्यों के अनुसार बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस थोड़ा अलग अलग हो सकते हैं क्योंकि बीएससी नर्सिंग राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग आयोजित करते हैं जिसके कारण राज्य में कॉलेजों के अनुसार सिलेबस को थोड़ा अलग अलग निर्धारित किया गया है।
लेकिन ज्यादातर कॉलेजों में समान ही होते हैं। बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, इंग्लिश एवं जनरल एबिलिटी से सवाल पूछे जाते हैं। इसीलिए बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम के नंबर और सिलेबस को देखते हुए अच्छे से तैयारी करना होता है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स (B Sc Nursing Course Details In Hindi)
डिग्री स्तर | अंडरग्रेजुएट (यूजी) |
बीएससी नर्सिंग फुल फॉर्म | बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग |
आवश्यक विषय | फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी |
अवधि | 4 वर्ष |
औसत फीस | लगभग 8,500 रुपये से लेकर 1.3 लाख रुपये प्रति |
औसत वेतन | लगभग 15,000-20,000 रुपए |
बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में क्या क्या पूछे जाते है?
बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, इंग्लिश एवं जनरल एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाते हैं। ज्यादातर प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी के बॉटनी एवं जूलॉजी से प्रश्न में पूछे जाते हैं।
बीएससी नर्सिंग का कोर्स सिर्फ वोही उम्मीदवार कर सकते हैं जो लोग 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम लेकर पढ़ाई किए हुए हैं वो लोग बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के लिए योग्य होते हैं, जिसमें की PCB ग्रुप लेना अनिवार्य है।
बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस (B.Sc Nursing Entrance Exam Syllabus In Hindi)
बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस कुछ इस प्रकार है:–
Biology
- Living/Non-living
- Plant Physiology
- Animal Physiology
- Human Disorders
- Ecology and Ecosystems
- Cell Structure & Function
- Genetic Basis of Inheritance
- Origin and Evolution of Life
- Reproduction in Plant and Animal
Physics
- Mechanics
- Heat Transfer
- Modern Physics
- Light and Sound
- Vibration and Waves
- Electricity and magnetism
- Units and Measurements
Chemistry
- States of Matter
- The Gas Laws
- Organic Chemistry
- Chemical Bonding
- The Periodic Table
- The Atomic Structure
- Elements and Compounds
- Important Concepts in Chemistry
- Mixtures, solutions, and Solubility
- Water and Organic Compounds in the Environment
General Knowledge
- Science
- History
- Geography
- Culture
- Current Affairs
- Scientific Research
General English
- English Concepts
बीएससी नर्सिंग के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए 12वीं कक्षा में 45 से 50% मार्क्स चाहिए, जिससे कि आपको बीएससी नर्सिंग के लिए कॉलेजों में एडमिशन मिल जाते हैं। साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा पीसीबी ग्रुप से पास करना जरूरी होता है।
यदि आप नीट के माध्यम से बीएससी नर्सिंग के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको मार्क्स 450+ लाने चाहिए यदि आप जनरल या ओबीसी कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं। जिससे कि आपको एक अच्छे सरकारी कॉलेजों में प्रवेश मिल जाएंगे।
अगर आप एससी एवं एसटी कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं तो बीएससी नर्सिंग के लिए नीट की परीक्षा में 390+ अंक लाने होंगे जिससे कि आपको सरकारी कॉलेजों में दाखिला लें पाएंगे।
ALSO READS:–
- पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है?
- पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
- पैरामेडिकल कोर्स की फीस कितनी होती है?
- बी फार्मा के लिए सरकारी कॉलेज कैसे मिलेगा?
- डी फार्मा कितने साल का होता है?
- बी फार्मा कितने साल का होता है?
FAQ’S:–
प्रश्न: बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा कितने अंक का होता है?
उत्तर– बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 400 अंकों का होता हैं। जिसमें से 200 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्नों के दो अंक होते हैं। अलग-अलग विषयों में अलग-अलग अंकों में बांटा गया है।
प्रश्न: बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है क्या?
उत्तर– जी नहीं, बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। उम्मीदवारों को 200 एमसीक्यू सवाल का जवाब देना होता हैं।
प्रश्न: बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस क्या है?
उत्तर– Biology, Chemistry, Physics, General English, General Knowledge, General Ability etc.
FINAL WORDS:–
तो दोस्तों यह आर्टिकल BSc Nursing Entrance Exam Me Kitne Marks Chahiye– बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम कितने नंबर का होता है? आप सभी को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए अगर वाकई में पसंद आया है तो अपने साथियों को भी जरूर शेयर कर दें ताकि उन्हें भी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।
यदि नर्सिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो उनके लिए यह आर्टिकल BSc Nursing Entrance Exam Me Kitne Marks Chahiye– बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम कितने नंबर का होता है? बेहतर साबित हो सकता है। ऐसे ही और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर लें।

मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।