गवर्नमेंट नर्स की सैलरी कितनी होती है | सरकारी नर्स की सैलरी

4.3/5 - (3 votes)

गवर्नमेंट नर्स की सैलरी कितनी होती है | सरकारी नर्स की सैलरी | सरकारी नर्स की सैलरी कितनी होती है | Government Nurse Ki Salary Kitni Hai | Nurse Ki Salary Kitni Hoti Hai.

नर्सिंग के क्षेत्र में अगर कैरियर बनाना चाहते हैं और आपके मन में भी सवाल है कि सरकारी नर्स की सैलरी यानी कि गवर्नमेंट नर्स की सैलरी कितनी होती है (Sarkari Nurse Ki Salary Kitni Hai) तो इस लेख में बने रहिए।

सरकारी नर्स की सैलरी | गवर्नमेंट नर्स की सैलरी कितनी होती है?
नर्स की सैलरी कितनी होती है?

अस्पतालों में कभी न कभी आपने नर्स को देखा होगा क्या आपके मन में भी कभी सवाल आया है कि नर्स बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है तथा नर्स बनने के बाद वेतन कितनी मिलती है।

नर्स बनने के लिए नर्सिंग के क्षेत्र में कई सारे कोर्स उपलब्ध है जैसे कि एएनएम जीएनएम इत्यादि जैसे कोर्स होते हैं यदि आप एक लड़की हैं तो एएनएम और जीएनएम का कोर्स कर सकते हैं तथा लड़के हैं तो सिर्फ जीएनएम का कोर्स कर सकते हैं।

यदि आप नर्सिंग का कोर्स कर लेते हैं तो सरकारी विभागों में जॉब मिल जाएंगे। तो हम बात करने वाले हैं कि सरकारी नर्स की सैलरी या गवर्नमेंट नर्स की सैलरी कितनी होती है (Government Nurse Ki Salary Kitni Hai) इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

सरकारी नर्स की सैलरी कितनी होती है (Sarkari Nurse Ki Salary Kitni Hoti Hai)

गवर्नमेंट नर्स की सैलरी की बात किया जाए तो गवर्नमेंट नर्स की सैलरी औसतन लगभग ₹15,000 से लेकर ₹35,000 तक सैलरी मिलते हैं।सरकारी नर्स की सैलरी (Government Nurse Ki Salary) उनके पोस्ट के अनुसार सैलरी दी जाती है आपको बता दें कि पोस्ट के अनुसार गवर्नमेंट नर्स की सैलरी अलग-अलग होती है।

हम सभी लोग जानते हैं कि सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं होता है तो बता दे कि सरकारी नौकरी पाने के लिए। ANM या GNM कोर्स करने के बाद आपको किसी जॉब में कॉम्पिटेटिव एक्जाम, किसी जॉब में एंट्रेंस एग्जाम तथा इंटरव्यू देने पड़ते हैं तभी जाकर गवर्नमेंट जॉब में नियुक्त होते हैं।

यदि आप किसी ऊंचे पद पर नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी औसतन ₹20,000 से लेकर लगभग ₹80,000 तक आपकी सैलरी मिल सकती है तथा आपकी अनुभव बढ़ने के साथ आपकी सैलरी भी बढ़ सकते हैं।

नर्स की वेतन कितनी होती हैं (Nurse ki salary kitni hoti hai)

नर्स की वेतन आपके कोर्स पर तथा आपके अनुभव पर निर्भर करता है यदि आपने ANM का Course किया हुआ है तो आपकी शुरुआती तौर पर सैलरी लगभग ₹8,000 से लेकर ₹15,000 तक का वेतन मिल सकता है।

जबकि यदि आपने GNM का कोर्स किया हुआ है तू आपको शुरुआती तौर पर वेतन लगभग ₹10,000 से लेकर ₹30,000 तक वेतन मिल सकता है। अगर आपने बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) का कोर्स पूरा किए हुए हैं तो आप की शुरुआती वेतन लगभग 20,000 से लेकर लगभग ₹70000 तक हो सकते हैं।

नर्स बनने के लिए क्या करें? (Nurse banne ke liye kya kare)

नर्स बनने के लिए कई सारे कोर्स उपलब्ध है, जोकि आप इन कोर्सों को करके आप एक Nurse बन सकते हैं। यदि आप एक Nurse बनना चाहते थे इन कोर्सों को जरूर करें।

  • नर्स बनने के लिए जीएनएम कोर्स (General Nursing and Midwifery Nursing Course)
  • नर्स बनने के लिए एएनएम कोर्स (Auxiliary Nurse Midwifery Nursing Course)
  • नर्स बनने के लिए बीएससी नर्सिंग की डिग्री (Bachelor of Science in Nursing)

जैसे ही इन कोर्स की पढ़ाई पूरा करते हैं, उसके बाद आप एक नस बन सकते हैं। एएनएम और जीएनएम कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही कर सकते हैं।

नर्स बनने के लिए क्या करना पड़ता है?‌ (Nurse banne ke liye kya karna padta hai)

जैसे कि हमने ऊपर में बताया चलिए एक-एक करके जानेंगे की नर्स बनने के लिए क्या करना पड़ता है?‌

1. नर्स बनने के लिए एएनएम कोर्स (Auxiliary Nurse Midwifery Nursing Course)

एएनएम का कोर्स कर सकते हैं नर्स बनने के लिए ANM यानी कि जिसका फुल फॉर्म Auxiliary Nurse Midwifery होता है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। 

Anm का कोर्स सबसे छोटी कोर्स है नर्सिंग के क्षेत्र में इस कोर्स को सिर्फ महिलाएं ही कर सकती है। लड़कें एएनएम का कोर्स नहीं कर सकते हैं।

ANM का कोर्स करने के लिए 10वीं कक्षा में 45% अंकों के साथ पास करने होंगे। यदि आप दसवीं कक्षा में 45% से कम अंक लाते हैं तो एएनएम के लिए योग्य नहीं होते हैं। 

2. नर्स बनने के लिए जीएनएम कोर्स (General Nursing and Midwifery Nursing Course)

जीएनएम का कोर्स एक ऐसा कोर्स है, जिन्हें लड़के एवं लड़कियां दोनों ही जीएनएम का कोर्स कर सकते हैं। GNM का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery होता है इस कोर्स को करने के बाद किसी भी अस्पतालों में उच्च पद पर जॉब कर सकते हैं।

जीएनएम का कोर्स ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है बल्कि यह एक डिप्लोमा कोर्स हैं। नर्सिंग के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री करने के लिए बीएससी नर्सिंग का कोर्स करना पड़ता है तभी जाकर आप नर्सिंग के क्षेत्र में स्नातक होंगे।

जीएनएम कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50-55% अंक लाना आवश्यक है। क्योंकि अलग-अलग कॉलेजों में अंक अलग-अलग मांगे जाते हैं। जीएनएम कोर्स की अवधि 3 वर्ष 6 महीने की होती हैं, जिसमें कि 3 वर्ष जीएनएम के पाठ्यक्रम की पढ़ाई करनी होती है तथा 6 महीने इंटर्नशिप करनी पड़ती है।

3. नर्स बनने के लिए बीएससी नर्सिंग की डिग्री (Bachelor of Science in Nursing)

बीएससी नर्सिंग का कोर्स नर्सिंग के क्षेत्र में एक बैचलर डिग्री का कोर्स होता हैं। बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के लिए दो तरीके हैं पहला तरीका यह है कि यदि आप एएनएम या जीएनएम का कोर्स करते हैं तो उसके बाद बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं।

दूसरा तरीका यह है कि 12वीं कक्षा में यदि आपने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है इसके साथ ही 12वीं कक्षा की पढ़ाई में न्यूनतम 55% अंक लाए हुए हैं तो B Sc Nursing कोर्स को करने के लिए योग्य हैं।

12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से PCB यानी कि Physics, Chemistry, Biology ग्रुप लेकर पढ़ाई करना अति आवश्यक है साथ ही इसमें प्रवेश पाने के लिए आपके बारहवीं में अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 40% अंक भी आने चाहिए। तभी जाकर सीधे बारहवीं कक्षा के बाद B.Sc. Nursing का कोर्स कर सकते हैं।

B. SC. Nursing कोर्स की अवधि 4 वर्ष 6 महीने की होती है जिसमें की 4 वर्ष की कॉलेज की पढ़ाई करनी होती है तथा 6 महीने की इंटरशिप करनी होती है।

MUST READS:»
» 1.जीएनएम की सैलरी कितनी होती है?
» 2.एएनएम की सैलरी कितनी होती है?
» 3.नर्स की सैलरी कितनी होती है?
FAQ’S:– गवर्नमेंट नर्स की सैलरी कितनी होती है?

प्रश्न 1. गवर्नमेंट नर्स की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: सरकारी नर्स की सैलरी लगभग 15 हज़ार से लेकर 35 हज़ार तक की होती है।

प्रश्न 2. नर्सिंग में कितना पैसा लगता है?

उत्तर: नर्सिंग करने में कुल खर्चा लगभग 20 हज़ार से लेकर 2 लाख तक हो सकता है।

प्रश्न 3. नर्स बनने के लिए कौन सा पढ़ाई करना पड़ता है?

उत्तर: नर्स बनने के लिए ANM, GNM तथा B.Sc. Nursing करनी पड़ती हैं।

FINAL WORDS:–

गवर्नमेंट नर्स की सैलरी कितनी होती है (Government Nurse Ki Salary Kitni Hai) उम्मीद करता हूं कि इस लेख में आपलोगों को पूरी जानकारी मिल चुकी हैं।

यदि साथियों सरकारी नर्स की सैलरी / गवर्नमेंट नर्स की सैलरी कितनी होती है? इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल हो तो हमें कमेंट कर बता सकते हैं।

2 thoughts on “गवर्नमेंट नर्स की सैलरी कितनी होती है | सरकारी नर्स की सैलरी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now