SDM Banne Ke Liye Subject | एसडीएम बनने के लिए सब्जेक्ट कौन सा लें?

4.3/5 - (3 votes)

एसडीएम बनने के लिए विषय का चुनाव करने में कंफ्यूजन है तो हमारे इस आर्टिकल को SDM Banne Ke Liye Subject– एसडीएम बनने के लिए सब्जेक्ट कौन सा लें? इस लेख को पूरा पढ़ें।

SDM (Sub-Divisional Magistrate) Officer भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) का एक पद है जो भारतीय सशस्त्र सेना, IAS और पुलिस सेवा के अधीनस्थ विभाग में काम करता है। 

SDM Banne Ke Liye Subject | एसडीएम बनने के लिए सब्जेक्ट कौन सा लें?

SDM Officer का मुख्य कार्यक्षेत्र उपनिरीक्षण, आपत्ति प्रबंधन, न्यायपालिका के मामलों का संचालन, जनसम्पर्क और विभिन्न सरकारी कार्य के प्रशासनिक कार्यों का प्रबंधन करना है।

SDM Officer बनने के लिए विभिन्न सब्जेक्ट (Subject) का चयन करना महत्वपूर्ण है जो आपको आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान कर सके। यहां कुछ महत्वपूर्ण सब्जेक्ट (Subject) के बारे में चर्चा की जाएगी जिन्हें एक व्यक्ति SDM Officer बनने के लिए चुन सकता है।

एसडीएम बनने के लिए सब्जेक्ट कौन सा लें (SDM Banne Ke Liye Subject)

SDM बनने के लिए Subject की बात किया जाए तो आप आर्ट्स सब्जेक्ट (Arts Subject), कॉमर्स सब्जेक्ट (Commerce Subject), तथा साइंस सब्जेक्ट (Science Subject) इनमें से कोई भी एक  विषय को लेकर पढ़ाई कर सकते हैं, यहां पर किसी खास विषय मायने नहीं रखते हैं, आप अपने रूचि के अनुसार उस स्ट्रीम से पढ़ाई कर स्नातक की डिग्री पूरी होनी चाहिए।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SDM Banne Ke Liye Subject

SDM Banne Ke Liye Subject– एसडीएम बनने के लिए इन सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं:–

  1. आर्ट्स (Arts Stream)
  2. साइंस (Science Stream)
  3. कॉमर्स (Commerce Stream)

एसडीएम के लिए कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

एसडीएम बनने के लिए कई सारे विषय उपलब्ध है आप अपने रूचि के अनुसार उन विषयों का चयन कर सकते हैं:–

  • Biodiversity and Climate Change
  • Basic Numeracy
  • Comprehension
  • Constitution
  • Communication Skills
  • Compulsory Indian Language
  • Data Interpretation 
  • English
  • Essay
  • General Mental Ability
  • General Science
  • General Studies I-IV
  • History of India
  • Interpersonal Skills
  • Indian and World Geography
  • General Issues on Environmental Ecology
  • Indian National Movement
  • Decision Making and Problem-solving
  • Logical Reasoning and Analytical Ability
  • Optional I-II
  • Panchyati Raj
  • Political System
  • Poverty
  • Public Policy
  • Rights Issues
  • Social Sector Initiatives
  • Sustainable Development etc….

एसडीएम क्या होता है? (SDM Kya Hota Hai)

SDM Full Form In HindiSDM का फुल फॉर्म सब डिविजनल मजिस्ट्रेट होता है।
SDM Ki Salary34800-56,100 सैलरी
SDM Ke Liye Qualificationकिसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
SDM Age Limit In Hindiउम्र 21-40 वर्ष  
SDM Ke Liye Konsa Exam Hota HaiPCS या UPSC की परीक्षा देनी होती है।

एसडीएम बनने के लिए कौन-सा एग्जाम देना पड़ता है?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और राज्य लोक सेवा आयोग (State PSC) एसडीएम पोस्ट के लिए परीक्षा आयोजित करती है UPSC और SPSC की परीक्षा तीन चरणों में होती है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार देना होता है।

डीसी एवं एसडीएम में अंतर (Deputy Collector Vs SDM Mein Antar Kya Hai) 

काफी सारे लोगों के मन में सवाल होते हैं कि डीसी एवं एसडीएम के बीच में अंतर क्या-क्या है तो मैं आप सभी को नीचे बताया हूं कि डीसी एवं एसडीएम के बीच में अंतर को विस्तार से बताने का कोशिश किया:–

Deputy Collector (DC)

  • डिप्टी कलेक्टर जिले के लिए जिम्मेदार है।
  • डिप्टी कलेक्टर एक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होता है।
  • डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम से वरिष्ठ पद है।

SDM

  • उपखण्ड के लिए एसडीएम जिम्मेदार होता है।
  • एसडीएम एक उप-विभागीय मजिस्ट्रेट है।
  • प्रमोशन से डिप्टी कलेक्टर बने एसडीएम

MUST READS:–

  1. एयर फोर्स के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
  2. एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
  3. जीएनएम कोर्स में कौन-कौन से विषय होते हैं? 
  4. बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

SDM Syllabus In Hindi 2023

अगर आप भी एसडीएम ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इसकी तैयारी के लिए सबसे पहले SDM के Syllabus के बारे में जानना अति आवश्यक है।

क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं कि कोई भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हम उनके सिलेबस के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं, क्योंकि हमारी सफलता का संपूर्ण मार्गदर्शन सिलेबस ही बताता है। हम सिलेबस के अनुसार ही तैयारी करते हैं। 

Syllabus of General Studies-I (Paper-I)

  • Constitution
  • General Science
  • History of India
  • Indian National Movement
  • Panchyati Raj
  • Political System
  • Poverty
  • Public Policy
  • Rights Issues
  • Social Sector Initiatives
  • Sustainable Development
  • Biodiversity and Climate Change
  • Indian and World Geography
  • General Issues on Environmental Ecology

Syllabus of General Studies-II (CSAT)

  • Basic Numeracy
  • Comprehension
  • Communication Skills
  • Data Interpretation
  • General Mental Ability
  • Interpersonal Skills
  • Decision Making and Problem-solving
  • Logical Reasoning and Analytical Ability

General Studies I (Paper-II)

  • Diversity of India
  • World History
  • Effects of Globalization on Indian Society
  • Important Geophysical Phenomena
  • Indian Culture
  • Changes in Critical Geographical Features
  • Modern Indian History
  • Post Independence Consolidation
  • Reorganization within the Country
  • Salient Features of Indian Society
  • World Physical Geography

General Studies II (Paper III)

  • Department of the Government
  • Dispute Redressal Mechanisms
  • Effect of Policies
  • Important Aspects of Governance
  • India and Its Neighborhood
  • Indian Constitution
  • Issues related to Hunger and Poverty
  • Judiciary Ministries
  • Management of the Social Sector
  • Parliament
  • Role of Civil Services in a Democracy
  • Role of NGOs
  • State Legislatures
  • Welfare Schemes

General Studies III (Paper IV)

  • Disaster Management
  • Effects of Liberalization on the Economy
  • Food Processing
  • Government Budgeting
  • Indian Economy
  • Irrigation Systems Storage
  • Land Reforms in India
  • Public Distribution System
  • Role of Media and Social Networking Sites in Internal Security
  • Science and Technology
  • Types of Irrigation

General Studies IV (Paper V)

  • Ethics
  • Integrity
  • Role of Family
  • Probity in Governance
  • Utilization of Public Funds
  • Quality of Service Delivery
  • Ethics in Public Administrative
  • Emotional Intelligence Concepts
  • Accountability and Ethical Governance
  • Strengthening of Ethical and Moral Values

Optional (Paper VI and VII)

  • Agriculture
  • Anthropology
  • Botany
  • Chemistry
  • Civil Engineering
  • Public Administration
  • Sociology
  • Economics
  • Geography
  • Geology
  • History
  • Law
  • Management
  • Mathematics
  • Statistics
  • Zoology
  • Commerce and Accountancy
  • Electrical Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Medical Science
  • Philosophy
  • Physics
  • Psychology
  • Political Science and International Relations
  • Animal Husbandry and Veterinary Science

FAQ’S

प्रश्न 1. SDM Banne Ke Liye Subject

उत्तर– SDM बनने के लिए इन आर्ट्स (Arts), कॉमर्स (Commerce), साइंस (Science) सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं।

प्रश्न 2. एसडीएम का वेतन कितना होता है?

उत्तर– एसडीएम ऑफिसर का वेतन 56,100 प्रति महीने इनकी सैलरी होती है। इसके अलावा कई सारे सुविधाएं उपलब्ध होती है।

प्रश्न 3. एक जिले में एसडीएम कितने होते हैं?

उत्तर– एक जिले में 1 या 2 तथा किसी किसी जिले में चार या पांच से लेकर 10-12 एसडीएम (SDM) भी हो सकते हैं यह उस जिले के तहसील पर निर्भर करता है।

FINAL WORDS:– SDM Banne Ke Liye Subject

साथियों उम्मीद करता हूं कि आज का यह लेख SDM Banne Ke Liye Subject– एसडीएम बनने के लिए सब्जेक्ट कौन सा लें? आप सभी को काफी पसंद आए होंगे और इस लेख को पढ़ने के बाद आप सभी को काफी ज्यादा हेल्प भी हुए होंगे। 

यदि आपको लगता है यह कि कल आपके साथ-साथ आपके दोस्तों के लिए भी फायदेमंद है तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 

ऐसे ही और भी इंटरेस्टिंग जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े और भी इंफॉर्मेशन की अपडेट लेने के लिए हमारे दिए गए व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर ले ताकि आप सभी को समय-समय पर अपडेट मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now