यदि आप जानना चाहते हैं कि जीएनएम का कोर्स करने के बाद क्या कर सकते हैं तो इस लेख में बने रहिए हम बताने वाले हैं कि जीएनएम करने के बाद क्या कर सकते हैं – GNM Ke Baad Kya Kare.
जीएनएम का कोर्स करने के बाद आपके ऊपर निर्भर है कि आप क्या करना चाहते हैं यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए कई सारे कोर्स उपलब्ध है कर सकते हैं।
अगर आप लोग चाहते हैं कि जीएनएम का कोर्स करने के बाद हम जॉब करें तो कर सकते हैं, क्योंकि जीएनएम का कोर्स करने के बाद आसानी से किसी भी अस्पतालों में जॉब मिल जाते हैं।
GNM के बाद क्या करें और कौन सा कोर्स करना सही रहेगा या नहीं यदि जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल जीएनएम करने के बाद क्या कर सकते हैं? (GNM Ke Baad Kya Kare) को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं जैसे कि कुछ महत्वपूर्ण सवालों के बारे में हमने नीचे उल्लेख किया है:–
SR. NO. | QUESTIONS |
1. | जीएनएम कोर्स के बाद क्या करें? (GNM Ke Baad Kya Kare) |
2. | जीएनएम के बाद कौन कौन सा कोर्स कर सकते हैं? (Gnm ke baad konsa course kare) |
3. | जीएनएम कोर्स के बाद जॉब (gnm ke baad government job) |
4. | Nursing के बाद क्या क्या कर सकते हैं? (Nursing ke baad kya kare) |
अब हम बताने जा रहे हैं कि जीएनएम करने के बाद क्या कर सकते हैं? (GNM Ke Baad Kya Kare) आइए विस्तार से जानने वाले हैं।
जीएनएम करने के बाद क्या कर सकते हैं? (GNM Ke Baad Kya Kare)
GNM Course करने के बाद कई सारी Jobs एवं Courses उपलब्ध है। आपके ऊपर निर्भर है कि आप क्या करना चाहते हैं, जोकि नीचे में बताया गया हैं:–
जीएनएम के बाद नौकरियां (GNM Ke Baad Jobs)
- मेंटल हैल्थ केयर गिवर
- हॉस्पिटल ICU
- प्राइवेट हॉस्पिटल नौकरी
- गवर्नमेंट हॉस्पिटल में नौकरी
- बड़े डॉक्टर के असिस्टेंट
- होम केयर जॉब (Home Care Job)
- नर्सिंग टीचर (Nursing Teacher)
- चाइल्ड नर्स (Child Nurse)
- सोशल वर्कर (Social Worker)
- कम्युनिटी नर्स
- फोरेंसिक नर्स
- हैल्थ प्रमोशन ऑफिसर
- मिडवाइफ नर्स
- क्लिनिकल नर्स (Clinic Nurse)
- इमरजेंसी केयर नर्स
- लीगल नर्सिंग कंसल्टेंट
- रूरल हैल्थ सेंटर
- ओल्ड ऐज होमज
- गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम
- कम्युनिटी हैल्थ सेंटर
- गवर्नमेंट डिस्पेंसरी
- प्राइवेट हॉस्पिटल/क्लिनिक इत्यादि।
जीएनएम के बाद कोर्सेज (GNM Ke Baad Courses)
- B.Sc. Nursing (Basic)
- B.Sc. Nursing (Post Basic)
- M.Sc. Nursing
- M. Phil. Nursing
Gnm के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिल सकते हैं?
जीएनएम कोर्स को करने के बाद अलग-अलग विभागों में कई सारे नौकरियां उपलब्ध होते हैं:–
हॉस्पिटल ICU
यदि जीएनएम का कोर्स करने के बाद हॉस्पिटल आईसीयू में न्यूनतम 1 वर्ष की ट्रेनिंग कर लेते हैं तो यहां से आपको एक सर्टिफिकेट दी जाती है जो कि आपका एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट होता है।
आगे चलकर आप नौकरी करना चाहते हैं तो किसी भी जगह पर आसानी से मिल जाते हैं। चाहे आप किसी भी विभागों में क्यों ना हो प्राइवेट या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जॉब करना चाहते हैं तो 1 साल की हॉस्पिटल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट को देखकर आसानी से आपको नौकरी मिल जाते हैं।
प्राइवेट हॉस्पिटल नौकरी
जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि जब जीएनएम का कोर्स पूरा हो जाते हैं, तब कुछ लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन कर देते हैं। और कुछ लोग जीएनएम का कोर्स करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में जॉब ढूंढते हैं।
जीएनएम कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को प्राइवेट हॉस्पिटलों में आसानी से रख लेते हैं। शुरुआती तौर पर प्राइवेट सेक्टर में सैलरी कम मिलती है।
कुछ समय के बाद जब आपका एक्सपीरियंस बढ़ जाता है, तब धीरे-धीरे करके आपकी सैलरी भी बढ़ाई जाती है। जब किसी एक हॉस्पिटल में लंबे समय से जॉब करते हैं वहां पर जॉब करते करते अच्छी खासी सैलरी भी बढ़ाई जाती है।
सरकारी अस्पताल में नौकरी
अक्सर विद्यार्थियों के मन में होते हैं कि हम एक सरकारी नौकरी हासिल करें और अपना भविष्य बेहतर बनाएं। तो मैं बताना चाहूंगा कि यदि आप जीएनएम का कोर्स करते हैं तो सरकारी Jobs के लिए योग्य हो जाते हैं।
हम सभी लोग जानते हैं कि सरकारी नौकरी पाना इतना आसान काम नहीं है चाहे किसी भी विभाग में क्यों ना हो। जीएनएम कोर्स करने के बाद सरकारी विभागों में नौकरी करना चाहते हैं।
तो इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। किसी जॉब में कॉम्पिटेटिव एग्जाम देना होता हैं। तभी जाकर किसी सरकारी पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं।
सभी राज्यों का नियुक्ति करने का तरीका अलग-अलग होते हैं। किसी एग्जाम को पास करने के बाद इंटरव्यू लिया जाता है जब इंटरव्यू में क्वालीफाई करते हैं तभी जाकर आपको एक सरकारी नौकरी मिलते हैं।
बड़े डॉक्टर के असिस्टेंट बनें
जीएनएम के कोर्स को पूरा करने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं तो किसी बड़े डॉक्टर के साथ असिस्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं।
धीरे-धीरे काम करते करते आपका अनुभव भी बढ़ेगा साथ ही आपका नॉलेज भी बढ़ेगा। किसी भी डॉक्टर के साथ रहने से आपका ज्यादा फायदा है।
जब आप किसी बड़े डॉक्टर के साथ असिस्टेंट के रूप में काम करते करते जब आपका अनुभव हो जाता तब आप कहीं जॉब करने जाते हैं तो अच्छी खासी सैलरी के साथ जॉब भी मिल जाते हैं।
GNM करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
GNM Ki Salary Kitni Hoti Hai – जीएनएम कोर्स को करने के बाद जीएनएम की सैलरी शुरुआती तौर पर औसतन लगभग₹10,000 से लेकर ₹22,000 तक आपकी सैलरी मिल सकती है।
आपको एक औसतन सैलरी मैंने बताया यह कोई निश्चित सैलरी नहीं है सैलरी निर्भर करता है कि आप किस डिपार्टमेंट में है प्राइवेट सेक्टर में या गवर्नमेंट सेक्टर में यदि आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी कम होगी तथा गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करते हैं तब की सैलरी ज्यादा होगी।
आपकी सैलरी आपके राज्य के ऊपर भी मायने रखते हैं आप किस राज्य में जॉब करते हैं राज्यों के अनुसार सैलरी अलग-अलग हो सकती है, लेकिन आपकी एक्सपीरियंस हो जाने के बाद सैलरी अच्छी खासी मिलती हैं।
जीएनएम कोर्स के बाद करियर
जीएनएम यानी कि जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (General Nursing and Midwifery) कोर्स पूरा करने के बाद, नर्सिंग में करियर बनाने के लिए प्रमुख अवसर प्रदान होते हैं, जोकि नीचे बताए गए हैं:–
- मेंटल हैल्थ केयर गिवर
- नर्सिंग टीचर
- चाइल्ड नर्स
- मिडवाइफ नर्स
- क्लिनिकल नर्स
- फोरेंसिक नर्स
- हैल्थ प्रमोशन ऑफिसर
- इमरजेंसी केयर नर्स
- लीगल नर्सिंग कंसल्टेंट
- सोशल वर्कर
- कम्युनिटी नर्स
- एम्प्लॉयमेंट एरियाज फॉर जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी
जीएनएम कोर्स के बाद रोज़गार क्षेत्र
जीएनएम नर्सिंग के बाद रोज़गार के क्षेत्र:–
- ओल्ड ऐज होम
- गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम
- कम्युनिटी हैल्थ सेंटर
- रूरल हैल्थ सेंटर
- NGOs
- गवर्नमेंट डिस्पेंसरी
- प्राइवेट हॉस्पिटल
- प्राइवेट हॉस्पिटल/क्लिनिक
FAQ’S:–जीएनएम करने के बाद क्या कर सकते हैं – GNM Ke Baad Kya Kare
प्रश्न 1. जीएनएम के बाद क्या करें?
उत्तर जीएनएम के बाद नौकरियां कर सकते हैं जैसे कि हॉस्पिटल ICU, प्राइवेट हॉस्पिटल नौकरी, गवर्नमेंट हॉस्पिटल में नौकरी तथा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग का कोर्स इत्यादि भी कर सकते हैं।
प्रश्न 2. जीएनएम कोर्स की अवधि कितनी है?
उत्तर जीएनएम कोर्स की अवधि साढ़े तीन वर्ष यानी कि 3.5 साल की अवधी लगती हैं।
प्रश्न 3. जीएनएम के बाद नौकरी कौन सा है?
उत्तर गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम, कम्युनिटी हैल्थ सेंटर, रूरल, हैल्थ सेंटर, गवर्नमेंट हॉस्पिटल, NGOs, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी, प्राइवेट हॉस्पिटल इत्यादि।
FINAL WORDS:– जीएनएम करने के बाद क्या कर सकते हैं – GNM Ke Baad Kya Kare
दोस्तों इस पोस्ट जीएनएम करने के बाद क्या कर सकते हैं? / GNM Ke Baad Kya Kare से जुड़े आपके मन में किसी भी प्रकार के सवाल हो तो हमें बेहिचक बता सकते हैं कमेंट बॉक्स में।
कमेंट बॉक्स आपके लिए खाली है सिर्फ आपके सवाल एवं सुझाव के लिए आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
जीएनएम करने के बाद क्या कर सकते हैं – GNM Ke Baad Kya Kare
उम्मीद करता हूं कि जीएनएम कोर्स करने के बाद क्या क्या कर सकते हैं इसके बारे में आपलोगों को पूरी जानकारी मिल गए हैं।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।