फैशन डिजाइनर कोर्स करना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि फैशन डिजाइनर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं की फैशन डिजाइनर के प्रकार क्या-क्या हैं? (Fashion Designer Ke Prakar).
वर्तमान समय में देखा जाए तो फैशन का लगाओ दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है और यह एक भविष्य वाला कोर्स भी है। क्योंकि आगे भी चलकर फैशन का लगाओ दिन व प्रतिदिन बढ़ता ही रहेगा यदि आप फैशन डिजाइनर की इन सब कोर्सों को कर लेते हैं तो आपके भविष्य बन जाएंगे।
आज के समय पर दिन व प्रति दिन देख रहे हैं। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसमे की हर एक इनफ्लुएंसर अलग-अलग एक खुद का क्रिएटिविटी या डिजाइन दिखाना चाहते हैं।
ताकि उसका ब्रांड वैल्यू हो सके इसके लिए वह इनफ्लुएंसर नए-नए ट्रेंडिंग कपड़ों से लेकर जूते तक का इस्तेमाल करते हैं जिससे किआपके डिजाइन की मांग और ज्यादा बढ़ जाती है।
फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च करना है, जो कि पहले से मार्केट में उस डिजाइन का उपलब्ध न हो, जिससे किआपके डिजाइन का पापुलैरिटी बढ़ती है।
तो आइए हम बात करने वाले हैं कि फैशन डिजाइनिंग कोर्स में कौन-कौन से आईटीआई एवं डिप्लोमा कोर्स हैं, उन कोर्सों के बारे में हमने नीचे बताए हैं की फैशन डिजाइन के प्रकार कौन-कौन से हैं?
फैशन डिजाइनर के प्रकार (Fashion Designer Ke Prakar)
फैशन डिजाइनर के प्रकार निम्नलिखित है कुछ कोर्स आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट स्तर का अलग-अलग कोर्स उपलब्ध है:–
- Fashion Design
- Fashion Accessories
- Fashion Illustration
- Fashion Marketing
- Leather Design
- Jewelry Design
- Textile Management
- Fashion Management
- Fashion Communication
- Communication Design
- Fashion Styling and Image Designing
- Fashion Design and Business Management
- Fashion Merchandising and Retail Management etc…
फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने प्रकार के होते हैं (Type of Fashion Designing Course In Hindi)
फैशन डिजाइनिंग कोर्स (Fashion Designing Course) मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं:–
डिप्लोमा या आईटीआई कोर्स | (Diploma Courses/ITI) |
स्नातक की डिग्री | (Bachelor’s Degree) |
मास्टर की डिग्री | (Masters Degree) |
टेलीग्राम ग्रुप | शिक्षा परिवार |
1. Diploma/ITI Courses
- Fashion Design
- Fashion Communication
- Fashion Accessories
- Fashion Illustration
- Fashion Marketing
- Fashion Management
2. Bachelor’s Degree
- Fashion Design
- Leather Design
- Jewelry Design
- Communication Design
- Fashion Styling and Image Designing
3. Masters Degree
- Fashion Design
- Textile Management
- Communication Design
- Fashion Design and Business Management
- Fashion Merchandising and Retail Management
MUST READS:–
- फैशन डिजाइन कोर्स के लिए कॉलेज
- लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स Fashion Designer
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है?
फैशन डिजाइनिंग के लिए कुछ संस्था के नाम
- National Institute Of Fashion Technology
- Amity School of Fashion Technology
- Nift-Tea College Of Knitwear Fashion Delhi
- National Institute Of Fashion Technology Hyderabad
- Pearl Academy Jaipur
- National Institute Of Fashion Technology Chennai
- National Institute Of Fashion Technology Bangalore
- Symbiosis Institute Of Designing Pune
- National Institute Of Fashion Technology Mumbai
फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद जॉब
- फैशन डिज़ाइनर (Fashion Designer)
- फैशन मॉडलिंग (Fashion Modeling)
- फैशन जर्नलिस्ट (Fashion Journalist)
- फैशन सुझावक (Fashion Tips)
- फैशन मार्केट (Fashion Market)
- फैशन स्टाइलिश (Fashion Stylish)
- फैशन फोटोग्राफी (Fashion Photography)
- क़्वालिटी कट्रोलर (Quality Controller)
- फैशन कांसेप्ट मैनेजर (Fashion Concept Manager)
- फैशन फैब्रिक डिज़ाइनर (Fashion Fabric Designer)
- फैशन टेक्सटाइल डिज़ाइनर (Fashion Textile Designer)
- फैशन कोऑर्डिनेटर इत्यादि (Fashion Coordinator)
Fashion Designing Subjects List In Hindi
फैशन डिजाइनिंग कोर्स में कई सारे सब्जेक्ट होते हैं, उनमें से हमने कुछ सब्जेक्ट के बारे में नीचे बताएं:–
- Introduction to Fashion and Design
- Computer Aided Design
- Fashion Art and Design
- Textiles Processing
- Draping and Needle Craft
- Fashion Technology
- Fashion Illustration and Design
- Apparel Quality Management
- Entrepreneurship Development
- Garment Surface Ornamentation
- Clothing Culture and Communication
- Construction of Garments and Patterns
- Design Collection and Portfolio Building
- Fashion Retailing, Merchandising, and Marketing
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।