पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है | Polytechnic Karne Ke Baad Salary Kitni Milti Hai 

2/5 - (1 vote)
पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है

आज के इस लेख में हम पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है इसके बारे में जानने वाले हैं।

पॉलिटेक्निक एक 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स है जो कि अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार के जॉब के लिए वैकेंसी आयोजित करता है।

पॉलिटेक्निक में जाने के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा C.E.T. (Common Entrance Test) में पास करें।

तभी जाकर के इस कोर्स में पात्र होंगे इसके अलावा आप इंजीनियरिंग कोर्स के लिए भी दाखिला करा सकते हैं।

Polytechnic Course Details In Hindi

पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम स्तर10वीं और 12वीं के लिए
कोर्स की अवधि3 वर्ष
योग्यताकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 35% अंक चाहिए।
आयु सिमान्यूनतम 15 वर्ष
कोर्स की फीस5 हजार से लेकर के लगभग 50 हजार प्रति वर्ष। 
प्रारंभिक औसत वेतन1.5 लाख से 3 लाख प्रति वर्ष
प्लेसमेंट के अवसरकनिष्ठ अभियंता, शिक्षक
जॉब प्रोफाइलसरकारी नौकरियाँ, बिजली विभाग, PWD, IOCL

पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? (Polytechnic Karne Ke Baad Salary Kitni Milti Hai)

पॉलिटेक्निक करने के बाद उम्मीदवार की सैलरी लगभग 15,000 से लेकर के लगभग 50,000 तक की हो सकती है यह बात पूर्णतः उम्मीदवार का जॉब क्षेत्र पर निर्भर करता है।

  • गवर्नमेंट क्षेत्र में पॉलिटेक्निक करने के बाद सैलरी लगभग 40,000 से लेकर के लगभग 50,000 तक की शुरुआती में महीने का हो सकता है। 
  • वहीं अगर प्राइवेट क्षेत्र की बात करें तो शुरुआती में महीने की लगभग 15,000 से लेकर के लगभग 25000 तक की हो सकती है।

गवर्नमेंट क्षेत्र (Government Sector) 

पॉलिटेक्निक करने बाद गवर्नमेंट क्षेत्र में माहिने कि शुरुआती कि सैलरी लगभग 35000 से लेकर के लगभग 45000 तक का हो सकता है। गवर्नमेंट क्षेत्र में पॉलिटेक्निक करने के बाद सैलरी पाठ्यक्रम विवरण

क्र.सं.सरकारी क्षेत्र की जॉबसैलरी
1.रेलवे सिग्नल एंड कम्युनिकेशन30000 – 35000
2.डिफेंस (इंडियन आर्मी/एयरफोर्स)30000 – 35000
3.स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission)35400 – 40000
4.रेलवे जूनियर इंजीनियर (Railway Junior Engineer)32000 – 38000
5.रेलवे लोको पायलट (Railway Loco Pilot)40000 – 50000
6.पावर कारपोरेशन (Power Corporation)30000 – 35000
7.मेट्रो कॉरपोरेशन (Metro Corporation)35,000 – 68000
8.रेलवे टेक्नीशियन (Railway Technician)25000 – 30000
9.डीआरडीओ (DRDO)35400 – 50000
10.इसरो (ISRO)35000 – 60000

प्राइवेट क्षेत्र (Private Company)

अमूमन पॉलिटेक्निक करने के बाद किसी प्राइवेट क्षेत्र में जब करने पर शुरुआती की न्यूनतम सैलरी लगभग 8000 से लेकर के लगभग 15000 तक का हो सकता है साथ ही उच्च पोस्ट हासिल करने पर महीने की सैलरी लगभग 25,000 से लेकर के लगभग 40,000 हजार तक का हो सकता है। 

क्र.सं.प्राइवेट कंपनीसैलरी
1.फोर्ड मोटर कंपनी 18,000 – 25,000
2.लार्सन एंड टुब्रो12,500 – 15,000
3.हीरो कंपनी12,000 – 15,000
4.मारुति सुजुकी15,000 – 20,000
5.टाटा इस्पात20,000 – 25,000
6.गोद्रेज18,000 – 20,000
7.थर्मैक्स12,000 – 15,000
8.सीमेंस12,000 – 15,000

पॉलिटेक्निक के कोर्स के आधार पर वेतन 

कोर्स नामवेतन पैकेज 
बी.टेक (बैचलर्स ऑफ टेक्नोलॉजी)
B.Tech (Bachelors of Technology)
2.5 से 4 लाख प्रति वर्ष 
बी.ई. (बैचलर्स ऑफ इंजीनियरिंग)
B.E. (Bachelors of Engineering)
2.5 से 4 लाख प्रति वर्ष 
एआईएमई सर्टिफिकेशन(AIME Certification)2 LPA से 4 लाख प्रति वर्ष 
ग्रेजुएशन इस स्पेसिफिक स्ट्रीम(Graduation is Specific Stream)2 से 4 लाख प्रति वर्ष 

FAQ’S 

Q 1. पॉलिटेक्निक की सबसे कम सैलरी कितनी है?

उत्तर- पॉलिटेक्निक की सबसे कम सैलरी शुरुआती में महीने की लगभग 8000 से होती है। 

Q 2. पॉलिटेक्निक में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है?

उत्तर- पॉलिटेक्निक की सबसे ज्यादा सैलरी लगभग 70,000 से लेकर के लगभग 80 हजार तक का हो सकता है यह सैलरी किसी बड़े कंपनियों में junior engineer के पोस्ट पर मिलता है।

Q 3. पॉलिटेक्निक करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

उत्तर- पॉलिटेक्निक करने के बाद उम्मीदवार को किसी भी प्राइवेट क्षेत्र या गवर्नमेंट क्षेत्र में Job मिल सकती है। 

Join on Telegram ChannelClick Here
Join on Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Join Whatsapp CommunityClick Here
Home PageClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now