CA Banne Ke Liye Kya Kare– सीए बनने के लिए क्या करें? यदि यह प्रश्न आपके मन में भी गूंज रहे हैं और जानना चाहते हैं तो एकदम सही आर्टिकल पर आए हुए हैं इसके बारे में संपूर्ण ज्ञान देने वाले हैं।
CA की Full Form चार्टेड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) होते हैं एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम CA का काम वित्तीय लेखे जोखे को समझकर उसका प्रबंधन (management) करना होता है एवं वित्तीय सलाहकार की तरह व्यापार खाते, Tax और Finance से संबंधित सलाह देने का कार्य होते हैं।
Commerce Stream वालों के लिए सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाली नौकरियों में से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं प्रत्येक कंपनी में CA की आवश्यकता होती है। आप एक से बनकर अच्छी खासी सैलरी कमा सकते हैं।
सीए की परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स इसमें भी शामिल होते हैं लेकिन उनमें से कुछ गिने-चुने ही Students सफल हो पाते हैं सीए नाम सुनने में जितना आसान लगता है इतनी आसान इसकी परीक्षा नहीं होती है।
एक से बनने के लिए काफी मेहनत करने होते हैं। यदि आप अपने मेहनत करने के लिए इच्छुक हैं तो आपको बता दें कि एका प्यारी आप कर सकते हैं एक Charter Accountant बनने के लिए पूरे लगन के साथ पढ़ाई करनी पड़ती है। 12वीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से Intermediate करने के बाद सीए की पढ़ाई के लिए जा सकते हैं।
सीए बनने के लिए क्या करें? (CA Banne Ke Liye Kya Kare)
यदि आपके मन में अभी सवाल है कि सीए बनने के लिए क्या करें तो आइए बताने जा रहे हैं:–
- सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करें।
- CA Foundation Course कोर्स के लिए अप्लाई करें।
- सीए या सीपीटी (CA/ CPT) की परीक्षा पास करें।
- CA की परीक्षा प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित किए जाते हैं।
- सीपीटी परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी को आईपीसीसी (IPCC) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
- परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिंग करें।
- ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अंत में फिर से एक फाइनल परीक्षा होते हैं उसे पास करें।
- पास करने के बाद आप एक CA- Chartered Accountant बनते हैं।
सीए क्या होता है? (CA Kya Hota Hai)
सीए का पूरा नाम चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है इस कोर्स को करने वाले उम्मीदवारों को लेनदेन के हिसाब किताब को मेंटेनेंस करने के लिए सिखाया जाता है।
व्यापार खाता, वित्तीय सलाह, टैक्स इत्यादि के बारे में जानकारियां दी जाती है सीए की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अभी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो इन सब के बारे में जानकारियां जानने को मिलेंगे।
CA कोर्स करने के बाद आप किसी भी कंपनी में काम कर सकते हैं। यदि आप प्रोफेशनल से बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको परीक्षा पास करना होता है तब जाकर आप एक प्रोफेशनल CA बन सकते हैं। उच्च वेतन वाले जॉब के सूची में इसका नाम आता है।
C A बनने के लिए क्या पढ़े (CA Ke Liye Qualification)
C A (चार्टर्ड अकाउंटेंट) बनने के लिए क्वालिफिकेशन निम्न होते हैं:–
- CA बनने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा पास होने चाहिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
- कॉमर्स स्ट्रीम में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है।
- बारहवीं कक्षा के बाद स्नातक (Graduation) पास करें।
- स्नातक में 60% अंकों से पास होना है।
- कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवारों को आरक्षण दी जाते हैं।
- कलेक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
- महिला पुलिस की तैयारी कैसे करें?
- नीट एग्जाम के बाद क्या करें?
- नीट में कितने चांस मिलते है?
- नीट के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत?
CA की फीस कितनी होती है? (CA Ki Fees Kitni Hoti Hai)
CA की फीस की बात करें तो भारत में सीए कोर्स की लगभग ₹87,300 होती है। यह जो फीस हैं 5 सालों के लिए बारहवीं कक्षा के बाद जब करते हैं तब सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं तक कुल खर्चा लगभग 87,300 रुपए होते हैं। सीए की फीस ग्रेजुएशन के बाद करने पर लगभग 76,200 रुपए पैसे लगते हैं।
CA की फीस | भारतीय छात्र | विदेशी छात्र |
सीए फाउंडेशन | 11,300 रुपए | $1105 |
CA इंटरमीडिएट (सिंगल ग्रुप) | 28,000 रुपए | $925 |
सीए इंटरमीडिएट (दोनों ग्रुप) | 34,200 रुपए | $1500 |
सीए इंटरमीडिएट (डायरेक्ट एंट्री) | 34,400 रुपए | $1500 |
आर्टिकलशिप शुल्क | 2,000 रुपए | X |
CA Final | 39,800 रुपए | $1650 |
कुल सीए कोर्स फीस | 87,300 रुपए | $4255 |
CA की सैलरी कितनी होती है? (CA Ki Salary Kitni Hoti Hai)
सीए की सैलरी भारत में बात किया जाए तो सालाना 8 से 10,000,00 रुपए होती है। यह जो सैलरी है सीए लगभग ₹60,000,00 तक कमा सकते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी लगभग ₹65,000 से लेकर ₹70,000 तक प्रति महीने सैलरी होते हैं। तथा विदेशों में चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी की बात किया जाए तो 60 से 70 लाख रुपए प्रतिवर्ष कमा सकते हैं।
एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी कई बातों पर निर्भर होता है। जैसे कि प्रशिक्षण का अनुभव, जॉब प्रोफाइल, जॉब लोकेशन इत्यादि बातों पर निर्भर करता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट की जॉब में अच्छी खासी रकम कमाई कर सकते हैं। उच्च वेतन मिलने वाले सूचियों में आते हैं।
FAQ’S
प्रश्न:– सीए कितने साल का कोर्स है?
उत्तर:— सीए का कोर्स 3 साल से लेकर 5 साल तक का कोर्स है। अगर आप 12वीं कक्षा के बाद CA का कोर्स करते हैं तो 5 साल का समय लगता है जबकि आप ग्रेजुएशन के बाद CA का Course करते हैं तो 3 से 4 साल का समय लगता है।
प्रश्न:– सीए की फीस कितनी होती है?
उत्तर:— एक CA यानी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए पैसे की बात किया जाए तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद कुल खर्चा लगभग 87,300 रुपए होती हैं। एवं ग्रेजुएशन के बाद करने पर कुल खर्चा 76,200 रुपए होती हैं।
प्रश्न:– सीए की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर:— एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की वेतन औसतन बात करें तो लगभग 60,000 रुपए से लेकर 80000 रुपए तक सैलरी मिलती है। इसके बाद धीरे-धीरे आपके अनुभव के अनुसार आपकी सैलरी में वृद्धि होती है।
FINAL WORDS:– CA Banne Ke Liye Kya Kare | सीए बनने के लिए क्या करें?
CA Banne Ke Liye Kya Kare | सीए बनने के लिए क्या करें? तो साथियों यह आर्टिकल आप लोगों को कैसे लगा नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर अपना अपना फीडबैक दें। यदि चार्टर्ड अकाउंटेंट से संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट कर पूछ सकते हैं।
उम्मीद करता हूं कि आज का यह आर्टिकल चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बनते हैं इसके बारे में आप सभी को काफी कुछ सीखने को मिला होगा। यदि आपको लगता है कि यह आर्टिकल आपके साथ साथ अपने दोस्तों को भी मदद मिल सकता है तो उन्हें भी शेयर जरूर कर दें।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।
Very nice information sir
Thanks