एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देश | MBBS Ke Liye Sabse Best Country

5/5 - (3 votes)

एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देश, MBBS Ke Liye Sabse Best Country, Best country for MBBS abroad in hindi आप सोच रहे होंगे कि एमबीबीएस की पढ़ाई कहां से करने पर अच्छा रहेगा? यदि जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। 

क्योंकि हम बताने वाले हैं कि एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देश कौन सा है– MBBS Ke Liye Sabse Best Country.

एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देश | MBBS Ke Liye Sabse Best Country
एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देश | MBBS Ke Liye Sabse Best Country

हर मां बाप अपने बच्चों के लिए एक बार सोचता है कि अपना बेटा या बेटी एक डॉक्टर बनें, लेकिन आर्थिक स्थिति यानी कि पैसों की बात जब भी आते हैं।

तब वो लोग पीछे हट जाते हैं, क्योंकि जानते हैं कि डॉक्टर की पढ़ाई करवाना हमलोगों की बस की बात नहीं है क्योंकि इसमें काफी ज्यादा फीस लगते हैं।

चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय कोर्सों के बाद करे तो वह एमबीबीएस का कोर्स ही है जो सबसे प्रचलित है इस कोर्स का मांग देश विदेशों में काफी ज्यादा है।

भारत के मेडिकल कॉलेज में सीट प्राप्त करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि सीटों की संख्या से उम्मीदवारों की संख्या कई गुना ज्यादा है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सरकारी कॉलेजों में मेडिकल कोर्स की फीस काफी कम होते हैं यही अगर प्राइवेट कॉलेजों की एमबीबीएस कोर्स की फीस की बात किया जाए तो करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं जिसके कारण छात्र विदेशों से एमबीबीएस का कोर्स करना चाहता है यहां पर कम पैसों में अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलती है।

एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देश | MBBS Ke Liye Sabse Best Country

एमबीबीएस करने के लिए सबसे अच्छा देश कई सारे हैं जो कि हमने नीचे बताए गए:– 

  • अमेरीका MBBS के लिए सबसे अच्छा देश  
  • फ्रांस MBBS के लिए सबसे अच्छा देश 
  • यूके एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देश हैं।
  • नीदरलैंड MBBS के लिए सबसे देश 
  • कनाडा
  • यूक्रेन
  • जर्मनी (Germany)
  • किर्गिज़स्तान (Kyrgyzstan)
  • फिलीपींस (Philippines)
  • चीन (China)

सबसे अच्छा देश कौन कौन से है MBBS के लिए

1. यूके (United Kingdom)

QS रैंकिंग वर्ष 2020 के मुताबिक यूके विश्व के सर्वश्रेष्ठ एमबीबीएस कॉलेजों में से 3 की मेजबानी करता है, जिससे कि यूके इच्छुक डॉक्टरों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन चुका है।

यूके (United Kingdom) सूची में सबसे ऊपर है सबसे ऊपर आने का निम्न प्रमुख कारण है जैसे कि निवेश पर उच्च रिटर्न, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा, सबसे सस्ती ट्यूशन फीस।

स्टूडेंट्स के लिए सबसे खास बात यही है कि यहां पर ट्यूशन फीस कम होते हैं जिसके कारण विदेशों से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं।

2. अमेरीका (America)

अमेरिका में चिकित्सा का अध्ययन करने के लिए स्टूडेंट को मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है क्योंकि इसी के अनुसार कॉलेजों में दाखिला मिल पाते हैं तथा इसके साथ ही विश्वविद्यालय की उस लीग को भी निर्धारित करती है।

यहां पर एमबीबीएस की 4 साल के कोर्स को करने के बाद US Bureau Of Labour Statistics के अनुसार अमेरिका में एक डॉक्टर की सैलरी लगभग 208,000 डॉलर सालाना होते हैं।

अमेरिका से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद कैरियर का विकल्प कई सारे मिलते हैं जो कि सिर्फ स्थानों पर जॉब करने का मौका दिया जाता हैं। जैसे कि:–

चिकित्सा-कानूनी सलाहकार
अस्पताल प्रशासन
फोरेंसिक मनोरोग
सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता

3. फ्रांस (France)

फ्रांस एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देशों में से एक है क्योंकि भारतीय छात्रों के द्वारा फ्रांस में मेडिकल की पढ़ाई करना पसंद करने का मुख्य कारण यह है कि यहां पर एडमिशन लेने की प्रक्रिया एकदम सरल है।

MCI के द्वारा निर्धारित फ्रांसीसी मेडिकल कॉलेजों के कोर्सों में रेगुलर छात्रों के लिए परीक्षा को पास करना आसान होता है इसके अलावा यहां पर सबसे कम ट्यूशन फीस एवं रहने का लागत रखते हैं। 

फ्रांस से एमबीबीएस करने के लिए सबसे खास बात यह है कि नौकरियों का अवसर प्रदान करते हैं इसी वजह से सबसे अच्छे देशों में से एक फ्रांस का भी नाम आता है। विश्व स्तरीय की बात किया जाए तो फ्रांस में सुविधाएं एवं वहां की माहौल को देखा जाए तो स्टूडेंट्स को काफी ज्यादा पसंद आते हैं।

4. यूक्रेन (Ukraine)

यूक्रेन में एमबीबीएस की सुविधाएं एवं पढ़ाई का स्ट्रक्चर काफी अच्छी है। जिसके कारण यूक्रेन एमबीबीएस के लिए विश्व स्तर में सर्वश्रेष्ठ देशों में से एक माना जाता है। यूक्रेन में अच्छी गुणवत्ता वाली पढ़ाई करवाए जाते हैं।

यूक्रेन में सभी मेडिकल कॉलेजों को एमसीआई के द्वारा मान्यता प्रदान किया गया है। यहां पर रहने की लागत एवं ट्यूशन फीस भारतीय प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में काफी कम होते हैं।

5. कनाडा (Kanada)

कनाडा से MBBS करने पर जिसकी अवधि 3 से 4 वर्ष की होती है कनाडा के कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए भारतीय एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय छात्रों को 4 वर्ष के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री की आवश्यकता होती है। यहां से कनाडा डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन (Kanada Doctor Of Medicine) की डिग्री प्रदान करता है।

अगर आप कनाडा से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो लगभग 25,000 कनाडियन डॉलर (CAD) से 100,000 सीएडी तक प्रतिवर्ष एमबीबीएस की फीस होती है। यहां पर सामान्य चिकित्सकों एवं परिवारिक चिकित्सकों के लिए प्रतिदिन लगभग 80 सीट उपलब्ध हैं।

6. नीदरलैंड (Niderland)

नीदरलैंड के एमबीबीएस कोर्स कई सुविधाओं में अलग हैं जैसे कि पहला डच उच्च शिक्षा को सरकार के द्वारा भारी सब्सिडी देने में समर्थ है। एवं दूसरा डच कोर्स के काम एवं डिजाइनिंग सत्रों में नए टेक्नोलॉजी को ले आना इनका काम है एवं इनके टीम नए स्किल को विकसित करने के लिए जोर दिया जाता है।

सबसे कम लागत में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी हो जाते हैं तथा अंग्रेजी में उपलब्ध कोर्सों की एक विस्तृत श्रृंखला के द्वारा इंटरनेशनल डिग्री की मान्यता प्रदान करते हैं। 

7. रूस (Russia)

यदि रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो नीट परीक्षा पास करना अनिवार्य है तभी जाकर रूस के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। अन्यथा एमबीबीएस के लिए एडमिशन नहीं मिल पाएंगे।

रूस से एमबीबीएस की पढ़ाई करने पर इसकी फीस 4,000 अमेरिकन डॉलर प्रति वर्ष लागत होते हैं। विश्व  में रूस मेडिकल के क्षेत्र में सबसे पसंदीदा अध्ययन के लिए देश बन चुका है।

8. किर्गिज़स्तान (Kyrgyzstan)

विदेशों में सबसे सस्ती एमबीबीएस कोर्स की फीस की सूची में किर्गिज़स्तान (Kyrgyzstan) का नाम भी शामिल हैं। किर्गिज़स्तान में एमबीबीएस कोर्स की फीस 15 से ₹20000 के अंदर मेडिकल कोर्स पूरा हो जाते हैं यानी कि बहुत ही सस्ते में पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

किर्गिज़स्तान यूनिवर्सिटी सबसे अच्छी सुविधाएं एवं सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेजों में से एक है। यहां पर कम लागत में अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जाती है। 

किर्गिस्तान के सभी संस्थानों को MCI के द्वारा मान्यता दी गई हैं।

9.जर्मनी (Germany)

MBBS पढ़ाई के लिए जर्मनी की कॉलेज पूरे विश्व में शीर्ष मेडिकल कॉलेजों की सूची में शामिल होते हैं। यहां की कॉलेजों में बेहतरीन Education प्रदान करती है एवं आधुनिक उपकरण तथा गतिशील वातावरण के लिए प्रचलित में है।

जर्मनी के कॉलेजों की मान्यता WHO– विश्व स्वास्थ संगठन, MCI– मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया तथा UNO– यूनाइटेड नेशनल ऑर्गेनाइजेशन जैसी विभिन्न संगठनों के द्वारा जर्मनी के मेडिकल कॉलेजों की मान्यता दी गई है।

जर्मनी में एमबीबीएस कोर्स की फीस लगभग 25 लाख से 30 लाख रुपए में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

 यहां पर छात्र 25 से 30 लाख में अपनी एजुकेशन अच्छे से पूरी कर सकते हैं।

10. फिलीपींस (Philippines)

भारतीय छात्रों के लिए फिलीपींस (Philippines) सबसे अच्छा देशों में से एक है। फिलीपींस सिर्फ मध्य पूर्व में ही नहीं बल्कि पश्चिमी देशों में भी मेडिकल के क्षेत्र में सबसे प्रसिद्ध स्थल बन चुका है।

फिलीपींस (Philippines) की खास बात यह भी है कि यहां पर सिर्फ अंग्रेजी भाषा में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर सकते हैं किसी दूसरे भाषा सीखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

11. चीन (China)

एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देशों की सूची में चीन का भी नाम आता है यदि चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता 12वीं पास साइंस स्ट्रीम में 60% अंको के साथ पास होना अनिवार्य हैं।

चीन के मेडिकल कॉलेज में औषधि विज्ञान, दंत विज्ञान, फार्मेसी इत्यादि के लिए अलग अलग योग्यताएं होते हैं।

विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई करने का मुख्य कारण

विदेशों में एमबीबीएस की पढ़ाई करने का निम्न मुख्य कारण है:– 

  • मुख्य कारण है विश्व में सस्ती कीमत पर मेडिकल शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
  • विदेशों में पढ़ाई के लिए रहने के लिए फीस काफी कम लगते हैं।
  • विदेश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए कोई शुल्क देना नहीं होता हैं।
  • विदेशों में ज्यादातर कॉलेजों में अंग्रेजी भाषा से होता हैं, जिससे कि भारतीय विद्यार्थी को काफी सुविधा होते हैं।
  • विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना पड़ता है।
  • विदेशों में कम पैसों में अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं इत्यादि।

FAQ:

Q 1. एमबीबीएस के लिए कौन सा देश सबसे अच्छा है?

उत्तर:– एमबीबीएस के लिए सबसे अच्छा देश निम्नलिखित है जैसे कि ब्रिटेन, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाड, फ्रांस, अमेरीक इत्यादि।

Q 2. क्या नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है?

उत्तर:– हां नेपाल से MBBS भारत में मान्य है। नेपाल के एमबीबीएस पाठ्यक्रमों को भारत के नेशनल मेडिकल कमिशन के द्वारा मान्यता दी हुई।

Q 3. क्या विदेश में एमबीबीएस के लिए NEET जरूरी है?

उत्तर:– जी हां विदेशों में भी एमबीबीएस में प्रवेश लेने के लिए नीट की परीक्षा जरूरी है। भारतीय चिकित्सा परिषद के द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है।

FINAL WORDS:–

आप लोगों के मन में जो भी सवाल थे कि सबसे अच्छा दे एमबीबीएस के लिए कौन-कौन से हैं उम्मीद करता हूं कि इस प्रश्न का जवाब आप लोगों को भलीभांति मिल चुका है। 

यदि आपके मन में हमारे इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल हो तो बेहिचक पूछ सकते हैं। 

Thank You So Much

Khab Team

Best country for MBBS abroad in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now