सिंगर बनने के लिए कितना पैसा लगता है: सुनहरा मौका Bollywood में कैरियर

Rate this post

काफी सारे Students सिंगर बनने में रुचि रखते है और वो Singing को Profession मानता है तो उनके लिए सिंगिंग का कोर्स बेहतर साबित हो सकता हैं कहा जाता है कि आपका रुचि जिस क्षेत्र में है। 

सिंगर बनने के लिए कितना पैसा लगता है

आप उसी क्षेत्र में करें, जिसमें की आपको सफलता की जल्दी संभावना होती है इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि सिंगर बनने के लिए कितना खर्चा आता है इसी के बारे में बताऊंगा।

हम आपको बताने जा रहे हैं कि सिंगर बनने के लिए खर्चा कितना आता है इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे कि 10वीं, 12वीं तथा स्नातक पास के बाद म्यूजिक में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?

Join Telegram Group Shiksha Pariwar 

सिंगर बनने के लिए कितना पैसा लगता है? (Singer Banne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai)

सिंगर बनने के लिए पैसे की बात करें तो लगभग 5000 से लेकर 5 लाख रुपए तक पैसा लग सकता है। सिंगिंग कोर्स का फीस पूरी तरह से इंस्टिट्यूट के ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन से इंस्टिट्यूट से सीखना चाहते हैं।

आपके मन में सवाल होंगे कि इतना अंतर जी हां दोस्तों सिंगिंग कोर्स के फीस में इतना अधिक अंतर देखने को मिल सकता है इसमें आपको एकदम एक्यूरेट फीस के बारे में जानकारी नहीं मिलने वाले हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

इसके हिसाब से आप आमतौर पर अंदाजा लगा सकते हैं आप किस इंस्टीट्यूट से सिंगिंग सीखना चाहते हैं एवं कौन सा शहर से म्यूजिक का कोर्स करना चाहते हैं यह भी बहुत मायने रखते हैं।

हम आपको यह बता सकते हैं कि एक अच्छे सिंगर बनने के लिए कम से कम 50,000 रुपए से लेकर 5,00,000 रुपए तक पैसा लग सकता है तभी जाकर आप एक प्रोफेशनल सिंगर बन सकते हैं यदि आपके अंदर टैलेंट है तो आप इससे कम पैसा में भी अच्छा सिंगर बन सकते हैं।

MUST READS:–

म्यूजिक से संबंधित कोर्स करें?

भारत के कुछ टॉप म्यूजिक कोर्सों के बारे में नीचे जानकारी दिए गए हैं:–

  •  बीए, तबला
  • डिग्री इन म्यूजिक
  • बीए (ऑनर्स) म्यूजिक
  • म्यूजिक में एमए
  • म्यूजिक में एमफिल
  • म्यूजिक में पीएचडी
  • डिप्लोमा इन म्यूजिक
  • डिप्लोमा इन सितार
  • डिप्लोमा इन तबला
  • एमए इन म्यूजिक
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन म्यूजिक

10वीं के बाद सिंगिंग में कौन-कौन से कोर्स हैं?

दसवीं कक्षा पास करने के बाद कई सारे कोर्स उपलब्ध है आप इन कोर्सों को कर सकते हैं:–

  • Certificate in Music
  • Diploma in Music
  • Certificate in Instrument

12वीं के बाद म्यूजिक में कौन-कौन से कोर्स हैं?

  • Bachelor of Music (B. Music)
  • B.A. in Music
  • B.A. (Hon) Music
  • B.A. (Hon) Shastriya Sangeet, Classical Music

ग्रेजुएशन के बाद म्यूजिक में कौन-कौन से कोर्स हैं?

  • Master of Music (M. Music)
  • M.A. in Music
  • M.Phil. in Music

भारत के सबसे बड़े सिंगिंग इंस्टीट्यूट कौन से हैं?

  • बीएचयू, बनारस
  • सरस्वती म्यूजिक कॉलेज, दिल्ली
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • जयप्रकाश विश्वविद्यालय, बिहार
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, हरियाणा
  • लक्ष्मीदेवी ललित कला अकादमी, कानपुर
  • शंकर महादेवन म्यूजिक अकैडमी
  • कोलकाता स्कूल ऑफ़ म्यूजिक
  • स्वर्णभूमि म्यूजिक अकैडमी
  • प्रयाग संगीत समिति
  • मद्रास म्यूजिक अकैडमी
  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला
  • इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now