एयरपोर्ट में कौन-कौन सी नौकरियां होती है?

इस आर्टिकल में हम आप सभी को जानकारी देंगे कि एयरपोर्ट में कौन-कौन सी नौकरियां होती है (Airport mein kaun kaun si job hoti hai) और इससे जुड़ी सभी जानकारियां हम आपको बताने वाले हैं।

Airport Jobs List In Hindi

– Apprentice Job – Junior Assistant  – Senior Assistant  – Security Assistant  – Cabin Crew – Cleaner – Junior Executive – Data Operator – Accounting Clerk  – Ticket Collector – Cash Counter – Ground Staff etc…….

1. Cleaner पहले नंबर पर आता है एयरपोर्ट पर क्लीनर की जॉब किसी भी जगह की खूबसूरती उसकी स्वच्छता से ही मालूम पड़ता हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर देश-विदेश के लोगों का आना जाना रहता है। इसलिए उसका स्वच्छ एवं साफ रहना बहुत मायने रखता है।

2. Junior Assistant दूसरे नंबर पर एयरपोर्ट में जॉब आती हैं जूनियर असिस्टेंट की यह जॉब भी काफी अच्छी होती है। जिसमें आपको एयरपोर्ट में होने वाली सभी कामों में मदद करना होता हैं। यानी कि सीनियर का सहायता करना होता है।

3. Cash Counter तीसरे नंबर पर आती है एयरपोर्ट में कैश काउंटर की जॉब इस जॉब की हमेशा से ही मांग रहती है। इस जॉब के लिए सही कैंडिडेट की ही तलाश रहती है। कैश काउंटर पर कैश लेनदेन सहित काउंटर से जुड़े सभी कामों को करना पड़ता है।

4. Apprentice Job एयरपोर्ट में चौथे नंबर पर आती है अप्रेंटिस की जॉब अगर आपलोगों को अप्रेंटिस का मतलब नहीं पता है तो बता दें कि अप्रेंटिस यानी कि सामान्य शब्दों में कहे तो इसमें आपको एयरपोर्ट से जुड़ी किसी खास काम को करना पड़ता है। और इस दौरान आपको ट्रेनिंग भी दी जाती हैं।

5. Ground Staff एयरपोर्ट में पांचवा नंबर पर ग्राउंड स्टाफ कि जॉब आती हैं। यह जॉब एयरपोर्ट पर काफी विगर जब माना जाता हैं। इस जॉब में आपको एयरपोर्ट का पूरा रखरखाव करना पड़ता हैं।

6. Air Ticketing एयर टिकेटिंग इनके नाम से ही पता चलता है कि इसका काम यात्रियों को टिकट देना होता है।

7. Cabin Crew एयरपोर्ट पर अगले नंबर पर जॉब आती है केबिन क्रु की जोकि काफी प्रोफेशनल माना जाता है। इसमें आपको फ्लाइट में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना, उनकी जरूरतों को पूरा करना, यात्रियों को फ्लाइट के नियम को समझाना जैसे काम करने होते हैं।

एयरपोर्ट में कौन-कौन सी नौकरियां होती है?