जो स्टूडेंट 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे हैं तो उनके मन में कुछ इस प्रकार के सवाल होंगे कि होटल मैनेजमेंट कोर्स 12वीं के बाद कौन-कौन से हैं?
वर्तमान समय में 12वीं कक्षा के बाद ज्यादातर सभी छात्रों का करियर को लेकर टेंशन में रहते हैं वह चाहते हैं कि 12वीं के बाद जल्दी से कोई अच्छी जॉब मिल जाए।
हम आपको यही बताने वाले हैं कि 12वीं के बाद जॉब करने के लिए होटल मैनेजमेंट में कौन सा कोर्स करें ताकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स को पूरा करते ही Job मिल जाए।
होटल मैनेजमेंट कोर्स 12वीं के बाद (Hotel Management Course 12vin Ke Baad)
होटल मैनेजमेंट कोर्स 12वीं के बाद सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा के कई सारे कोर्स उपलब्ध है, जिसे करके अपने करियर को बना सकते हैं उन कोर्सों के नाम नीचे बताए गए हैं:–
Diploma in Housekeeping
Diploma in Hotel Management
Diploma in Front Office Operations
Diploma in Hospitality Management
Diploma in Bakery and Confectionery
Certificate Course in Maritime Catering
Diploma in Food and Beverage Services
Certificate Course in Hotel and Hospitality Management
Diploma in Hotel Management and Catering Technology
नमस्कार दोस्तों, मैं मानिक इस वेबसाइट के लेखक एवं एडिटर हूं। शिक्षा की बात करें तो मैं M.A. की पढाई हिंदी से किया हूं। मुझे शिक्षा से जुड़े नई-नई चीजों के बारे सीखने और दूसरों को सीखाने में बहुत पसंद है।