क्या आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं या तो कर रहे हैं और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो एकदम सही जगह आए हुए हैं, क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कि 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स कौन-कौन से हैं? इसके बारे में हम संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
फैशन डिजाइन के कोर्स में कई सारे चीजों को डिजाइन करना सिखाया जाता है जैसे की कपड़े, जूते या किसी अन्य चीजों की मार्केटिंग करने इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है।
जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं वह फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो फैशन डिजाइनिंग में विभिन्न कॉलेजों के द्वारा कई सारे कोर्स कराए जाते हैं जैसे कि सर्टिफिकेशन प्रोग्राम, डिप्लोमा तथा यूजी डिग्री फैशन डिजाइनिंग के कोर्स को करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग एक ऐसा क्षेत्र बन चुका है, दौलत शोहरत के साथ अपने नाम कमा सकते हैं बस शर्तें यह है कि आने वाले ट्रेंड को समझ करक कपड़ों से लेकर जूते तक सामानों की यूनिक डिजाइन करने होंगे जो डिजाइन पहले से मार्केट में उपलब्ध है उन से पूरा अलग डिजाइन करना होता है।
फैशन डिजाइनिंग के बारे में सीखने के लिए आपको बहुत सारे स्किल्स को सिखाना होता है एक अच्छे फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तो लिए हम बताने वाले हैं कि 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स कौन-कौन से हैं।
उन कोर्सों को भारत के विभिन्न कॉलेजों या इंस्टीट्यूट से करके फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बारे में बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स (12th Ke Baad Fashion Designing Course)
12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन फैशन डिजाइनिंग कोर्स करके अपने भविष्य को बना सकते हैं:–
- Diploma in Retail Management
- Diploma in Fashion Journalism
- Diploma in Fashion Management
- Diploma Course in Fashion Designing
- Bachelor of Design in Leather Design
- Bachelor of Design in Knitwear Design
- Bachelor of Design in Textile Design
- Bachelor of Design in Fashion Designing
- Bachelor of Design in Fashion Communication
टेलीग्राम ग्रुप | शिक्षा परिवार |
MUST READS:–
- फैशन डिजाइन कोर्स के लिए कॉलेज
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है?
- लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स Fashion Designer
फैशन डिजाइनिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
फैशन डिजाइनिंग में सबसे अच्छा कोर्स निम्नलिखित है उदाहरण के तौर पर Diploma in Retail Management, Diploma Course in Fashion Designing, Bachelor of Design in Leather Design, Bachelor of Design in Fashion Designing, Bachelor of Design in Textile Design, Bachelor of Design in Fashion Communication, Bachelor of Design in Knitwear Design इत्यादि कोर्स उपलब्ध है।
बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन इन फैशन डिजाइनिंग
बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन इन फैशन डिजाइनिंग कोर्स की अवधि 4 वर्ष है। इस कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा में 50%अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
यह कोर्स उम्मीदवारों को क्रिएटिव एवं यूनिक बनाने में मदद करता है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य है कि स्टूडेंट को इंटरनेशनल फैशन ट्रेंड को समझाते हुए कपड़ों की डिजाइन के बारे में सीखने का होता है।
बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन इन निटवियर डिज़ाइन
बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन इन निटवियर डिज़ाइन कोर्स की अवधि 4 वर्ष है। इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थियों को मैन्युफैक्चरिंग, मर्चेंडाइजिंग, मार्केट डिमांड और एक्सपोर्ट आदि के क्षेत्र में प्रोफेशनल बनाता है। इस कोर्स को करने के लिए 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक है।
बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन इन लैदर डिज़ाइन
इस कोर्स की अवधि की बात करें तो 4 वर्ष की होती है स्टूडेंट लैदर इंडस्ट्री को समझने में काफी मदद करता है बैचलर ऑफ डिजाइन इन लेदर डिजाइन के कोर्स में इस कोर्स की योग्यता 12वीं कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए।
बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन इन टेक्सटाइल डिज़ाइन
बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन इन टेक्सटाइल डिज़ाइन कोर्स की अवधि 4 वर्ष होता है। टेक्सटाइल डिजाइन को फैशन इंडस्ट्री का आधार माना जाता हैइस कोर्स को करने के लिए12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त करना होगा।
बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन इन फैशन कम्युनिकेशन
जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं की फैशन के दुनिया में ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने की अति आवश्यकता होती है जिसके कारण किसी भी सामान की डिमांड तभी बढ़ती है।
यदि आप भी फैशन इंडस्ट्री में मार्केटिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो बैचलर ऑफ डिजाइन इन फैशन कम्युनिकेशन यह कोर्स को कर सकते हैं।
इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष की होती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग तथा एडवरटाइजिंग का काम करना होता है।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।