फैशन डिजाइनिंग में करियर: नए लाइफ स्टाइल में रहकर कैरियर बनाए

Rate this post

फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनाएं एवं कौन-कौन से क्षेत्र में फैशन डिजाइनिंग का कैरियर है इसे जानने के लिए आज का यह आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें ताकि पूरी जानकारी मिल सके।

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स (Fashion Designing Course) अधिकांश छात्रों का मनपसंद वाले करियर का विकल्प है। वर्तमान समय की बात करें तो ज्यादातर लोग नए-नए फैशन में रहना पसंद करते हैं मार्केट में कोई भी नया चीज आती है उसे तुरंत खरीदने के कोशिश करते हैं।

फैशन डिजाइनिंग में करियर

क्या आपने कभी सोचा है की मार्केट में जो नई-नई क्रिएटिविटी एवं यूनिक डिजाइन जो ला रहे हैं उन्हें डिजाइनिंग कौन करता है आपको बता दे की फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स यह सब डिजाइन करते हैं।

फैशन डिजाइनिंग में करियर (Fashion Designing Mein Career) कौन कौन से हैं इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। भारत में फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए कई सारे कोर्स उपलब्ध है उन पुरुषों की फीस तथा अवधि अलग-अलग होते हैं।

जैसे की डिप्लोमा स्तर, सर्टिफिकेट कोर्स, अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट फैशन डिजाइनिंग कोर्स इत्यादि जैसे कोर्स शामिल है इन कोर्सों की अवधि 4 महीने से लेकर 4 साल तक हो सकती है अलग-अलग फैशन डिजाइनिंग कोर्सों की सिलेबस भी अलग-अलग होते हैं।

फैशन डिजाइनिंग में करियर (Fashion Designing Mein Career)

अगर आपके अंदर फैशन डिजाइनिंग की प्रतिभा है तोआप इस क्षेत्र में करियर आराम से बना सकते हैं, क्योंकि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आप इन क्षेत्र में करियर बना सकते हैं:–

  • Fashion Designer
  • Technical Designer
  • Fashion Consultant
  • Fashion Marketer
  • Quality Controller
  • Footwear Designer
  • Fashion Coordinator
  • Costume Designer
  • Fashion Concept Manager
  • Fashion Show Organisers

MUST READS:–

  1. फैशन डिजाइन कोर्स के लिए कॉलेज 
  2. फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है? 
  3. लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स Fashion Designer 

फैशन डिजाइनिंग टॉप रिक्रूटर्स (Fashion Designing Top Recruiters)

फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद आप इन ब्रांडों एवं डिजाइनरों बड़े-बड़े ब्रांड एवं डिजाइनर के साथ काम करकेअपना भविष्य को बेहतर बना सकते हैं हम आपको ऐसे चुनिंदा कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं जो की पूरे भारत में प्रचलित में है।

  • Shoppers Stop
  • Myntra
  • Snapdeal
  • Zara
  • Raymonds
  • Manish Malhotra
  • Pantaloon
  • Levis
  • Proline
  • Sabyasachi Mukherjee
  • Rohit Bal

फैशन डिजाइनिंग क्या है? (What is Fashion Designing in hindi)

फैशन डिजाइनिंग यह एक डिप्लोमा कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए योग्यता 10वीं एवं 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए:–

Course NameITI Fashion Designing course
योग्यता10वीं / 12वीं
कोर्स की अवधि1 Year
भर्ती की प्रक्रियाDirect/Merit & Entrance exam based Admission
कुल सेमेस्टर2 Semester (6 – 6 Month)
Subject StreamAll ( Arts, medical, non- medical etc)
टेलीग्राम ग्रुपशिक्षा परिवार

फैशन डिजाइनिंग का अध्ययन क्यों करें? (Why Study Fashion Designing)

फैशन डिज़ाइन कोर्स करने के कुछ प्रमुख कारण नीचे दिए गए हैं:–

  • वेतन (Salary)
  • रोमांचक कार्य संस्कृति (Exciting Work Culture)
  • उद्योग का बढ़ना (Growing Industry)
  • बेहतर कैरियर की संभावना (Great Career Prospect) 
  • फैशन डिजाइन में नवाचार (Innovation in Fashion Design)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now